राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना- 202 Form Apply Onlilne, Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration Last Date, Eligibility Criteria, Required Document (जरुरी दस्तावेज), Application Status, आय प्रमाण पत्र PDF
राज्य सरकार की राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना- 2022 (Rajasthan berojgari bhatta Yojana 2022) राजस्थान के युवक व युवतियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। राज्य की गहलोत सरकार ने योजना की शुरुवात राजस्थान के पढ़े-लिखे युवक व युवतियों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए यह योजना शुरु की है। योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवकों को 3000 व युवतियों को 3500 रुपए देने का प्रावधान है। जिससे राज्य के आने वाले भविष्य की पढ़ाई बाधित न हो। साथ ही उसकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर बनी रहे।
लेटेस्ट अपडेट- राजस्थान के मुख्यमंत्री ने 2021-2022 के बजट में बेरोजगारी भत्ता 1000 रूपये बढ़ाने की घोषणा की गई थी, अब 1 अप्रैल से पुरषों को 4000 रूपये और महिलाओ को 4500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगार भत्ता मिलेंगा, और यह भत्ता मिलना भी शुरु हो गया है
Rajasthan Berojgari Bhatta Scheme 2022 Short Details: | |
Name of Program | Rajasthan Berojgari Bhatta Scheme |
Topic | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 |
Details About | Scheme, Eligibility Criteria, Required Documents, Online Registration, Apply Online, Application Form Status |
Issued by | Rajasthan State Government |
Benefits | योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवकों को 3000 व युवतियों को 3500 रुपए देने का प्रावधान है |
Table of Contents
About राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना
Rajasthan Berojgar Bhatta Scheme 2022 |
|
हालाकि यह योजना पहले से ही राज्य में संचालित थी, लेकिन भत्ते के रुप में दिया जाने वाली आर्थिक मदद बहुत कम थी। पहले शिक्षित बेरोजगार युवक को 700 रुपए व युवती को 750 रुपए योजना के तहत दिए जाते थे। जिसे लगभग पांच गुना बढ़ा दिया गया है युवकों के लिए 3000 व युवतियों के लिए 3500 रुपए । गहलोत सरकार की यह योजना पढ़े-लिखे राज्य के युवक व युवतियों की जिंदगी में एक उजाले के किरण जैसी है। राज्य के पात्र युवक व युवती online आवेदन कर राजस्थान बेरोजगारी भत्ता य़ोजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन परिक्रिया को जानने के लिए इस आर्टीकल को पूरा पढ़ना जरुरी है। |
बेरोजगारी भत्ता योजना की पात्रता
Eligibility Criteria For Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana |
|
जरुरी दस्तावेज
Required Doucments for Berojgar Bhatta Yojana |
|
भत्ता योजना का उद्देश्य
Objetive for Rajasthan Berojagar Bhatta Yojana |
CORONA के चलते देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया आर्थिक तंगी से जूझ रही है। इस दौर में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समस्या को समझकर राज्य के पढे-लिखे बेरोजगारों को आर्थिक मदद देने के लिए योजना की शुरुवात की। ताकि राज्य के ऐसे युवक व युवतियों की पढ़ाई बाधित न हो सके। इसके अलावा उनके सामने वाले आर्थिक संकट से निजात मिल सके। साथ ही राज्य के युवक व युवतियां आत्मनिर्भर बन सकें। कई बार पढे-लिखे नौजवानों के मन में हीनभावना जन्म ले लेती है कि वे शिक्षित होने के बाद भी किसी काम के नहीं हैं। जिसके चलते कम उम्र में ही नौजवानों को डिप्रेशन जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार होना पड़ता है। इन्ही सब बातों पर गौर करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ने राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 की शुरुवात की है। |
Berojagari Bhatta योजना के फायदे (लाभ)
Benefits for Berojgar Bhatta Scheme | |
|
Also Check – राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र अप्लाई ऑनलाइन
How to Apply For राजस्थान बेरोजगार भत्ता योजन online आवेदन (Application) Form
- सबसे पहले राजस्थान सरकार की अधिकारिक वेबसाइट http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर जाना होगा Click Here
- होमपेज पर “Job Seaker” के सेक्शन में “Apply for Unemployment Allowance” विकल्प पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक लॉगिन पेज खुल जायगा
- अब आपको “SSO ID”, “Password” और “Captcha” दर्ज करके “Login” के बटन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक और पेज खुल जायगा उसमे आपको “Employment Application” पर क्लिक करना है
- अब योजना के तहत आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जायगा
- Form को भली-भाती भरें, मांगी गई सभी जानकारी फिलअप करने के बाद submit कर दें
डाउनलोड करे आय प्रमाण/घोषणा पत्र PDF (लिंक)
How to Check Rajasthan Berojgar Bhatta Application Form Status (कैसे देखें स्टेटस)
- योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- “Apply for Unemployment Allowance” विकल्प पर क्लिक करें
- आपके सामने पेज खुलकर आ जाएगा
- इस पेज पर Registration Number दर्ज करके Mobile Number तथा Date of Birth डालकर Search विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद स्क्रिन पर योजना के तहत आपका स्टेटस खुलकर आ जाएगा
- किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप हेल्प लाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं (0141-2368850)
Important Points for Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana
Highlights for Berojgari Bhatta Scheme |
|
FAQS |
प्रश्न 1. राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है उत्तरः राजस्थान बेरोजगार भत्ता के तहत राजस्थान राज्य के जो भी शिक्षित युवा है उनको Rs 3000 और बेरोजगार युवतियों को Rs 3500 की प्रोत्साहन राशि प्रत्येक माह आर्थिक सहायता के रूप में सरकार द्वारा प्रदान की जाएगीप्रश्न 2. राजस्थान बेरोजगारी भत्ते का लाभ लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए उत्तरः योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास 12वी पास का अंकपत्र होना जरुरी हैप्रश्न 3. योजना का उद्देश्य क्या है उत्तरः राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य शिक्षित पढ़े-लिखे युवक व युवतियों को आर्थिक मदद पहुंचाना हैप्रश्न 4. राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना की वेबसाइट क्या है उत्तरः योजना के लिए आवेदन करने के लिए http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर आवेदन करेंप्रश्न 5. राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 का लाभार्थी कौन होगा उत्तरः राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना से राज्य के पढे-लिखे युवक व युवतियां दोनों ही लाभ उठा सकती हैं |
Also Check – राजस्थान तारबंदी योजना 2022 ऑनलाइन अप्लाई