उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन 2024 Online Form | Correction | डाउनलोड सर्टिफिकेट | दस्तावेज | Udyog Aadhaar MSME

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन 2024 ऑनलाइन फॉर्म आवेदन | Udyog Aadhaar MSME Registration |  एप्लीकेशन फीस | जरूरी दस्तावेज | पात्रता | Status | डाउनलोड सर्टिफिकेट | Correction

केन्द्र की मोदी सरकार ने उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन 2024 (Udyog Aadhaar MSME) के लिए 2020 के बजट में अच्छी-खासी रकम का प्रावधान किया था। सरकार का लक्ष्य है कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोग आत्मनिर्भर बने। छोटे-छोटे उद्योगों के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा मिले website-udyamregistration.gov.in। अभी देश बड़े तबके उद्योग आधार के बारे में पूरी जानकारी नहीं। इसी के समाधान के लिए सबसे पहले ये जानना जरुरी हो जाता है कि आखिर उद्योग आधार है क्या। उद्योग आधार को बारीकी से जानने के लिए आपको आर्टीकल को अंत तक पढ़ना अनिवार्य होगा।

udyog aadhaar registration

Udyog Aadhaar (MSME ) Yojana 2024 Short Details:
Name of Program Udyog Aadhaar MSME
Topic उद्योग आधार  योजना रजिस्ट्रेशन
Details About Scheme, Eligibility Criteria, Required Documents, Benefits, Features, Form, Download Certificate, Status
Issued by Central Government
Benefits इस योजना के अंतर्गत आप लघु उद्योगों से लेकर मध्यम उद्योगों का उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन (udyog aadhar registration) करा कर के सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Udyog Aadhaar Registration 2024

किसी भी देश की आर्थिक स्थिति उद्योग जगत पर टिकी होती है। भारत के विकास में भी उद्योग जगत का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी क्रम में केन्द्र सरकार उद्योगों को सुविधा और उसके विस्तार के लिए नई-नई स्कीम व योजनाएं लाती रहती है। सरकार द्रारा लघु एवं मध्यम दर्जे के उद्योगों का विस्तार करना ही उद्योग आधार है। जिससे लघु एवं मध्यम उद्योगों को गति मिल सके। इसके लिए केन्द्र सरकार पूरी तरह से गंभीर है। lockdown से जस्ट पहले आए बजट में सरकार ने उद्योग आधार(MSME) को बढावा देने के लिए सरकार ने पिछले साल के बजट में कुल बजट का 30 फीसदी भाग (MSME) के लिए रखा था।  हमारे देश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने सूक्ष्म ,लघु और मध्यम उद्योमियो के लिए एक नई घोषणा की है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत भारत को और सुदृढ़ बनाने के लिए भारत की लघु मध्यम कुटीर उद्योगों को अधिक सक्षम बनाने की ओर बल दिया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एमएसएमई क्षेत्र के लिए 3 लाख करोड़ का पैकेज की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 36,000 व्यवसायिक (सूक्ष्म ,लघु और मध्यम ) व्यक्तियों को Rs 2000 करोड़ का लोन देकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस पैकेज के माध्यम से आर्थिक लाभ भारत की जनता को दिया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत आप लघु उद्योगों से लेकर मध्यम उद्योगों का उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन (udyog aadhar registration) करा कर के सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उद्योग आधार योजना (udhyogaadhar) सरकार का भारत के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का यह भी एक मुख्य कदम है।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य

Objective of Udyog Aadhaar Registration
अपना व्यवसाय एक सम्मान का काम होता है । बहुत से युवा अब पढने-लिखने के बाद भी अपना खुद का काम करना पसंद कर रहे हैं। लेकिन कई बार आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उनके मन की बात मन में ही रह जाती थी। साथ ही उन्हे नौकरी करके ही अपना जीवन व्यापन करना पड़ता था। इसी विचार को आगे बढाते हुए सरकार ने आर्थिक रुप से कमजोर  लोगों के लिए MSME के तहत उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन शुरु किया। जिसका लाभ आज देश में लाखों उद्यमी ले रहे हैं। केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार के लिए आधार पंजीकरण प्रक्रिया यूएएम वेबसाइट के तहत ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। जिसका लाभ खासकर युवा वर्ग उठाकर आत्मनिर्भर बन सके। Udhyog Adhaar के अंतर्गत उद्योगो को उभारने के लिए बड़ी सरलता से आवेदन करने के लिए केंद्र सरकार ने उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल के माध्यम से देश का कोई भी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमी अपने व्यवसाय को रजिस्टर कर सकता है।

MSME के लिए जरुरी दस्तावेज

Required Documents for Udyog Aadhaar (MSME)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबरबैंक विवरण
  • पासपोस्ट साइज फोटो
  • एंटरप्राईजेज दस्तावेज

MSME के अंतर्गत आने वाले मुख्य उद्योग

Major Industries Covered Under MSME
  1. चीनी की टाफी व मिठाई बनाना
  2. हर्बल सामान जैसे साबुन, तेल, शैंपू आदि उत्पादन करना
  3. घी, पनीर, दही आदि बनाने की फेक्ट्री
  4. मोमबत्ती अगरबत्ती बनाने का कारखाना
  5. कालड्रिंक व सोडा बनाने की फेक्ट्री
  6. कुकी बिस्कुट आदी की फेक्ट्री
  7. लकड़ी का फर्नीचर बनाना आदि

आधार उद्योग के लाभ

Udyog Aadhar Benefits in Hindi
  • पंजिकरण बिना किसी शुल्क के होता है।
  • किसी भी सरकारी योजना का लाभ सबसे पहले मिलता है।
  • योजना का पंजिकरण आफलाइन भी किया जाता है।
  • एक व्यक्ति एक कारोबार को सिर्फ एक ही आधार नंबर मिलता है।
  • आसानी से अप्रुवल मिल जाता है।
  • उद्योग आधार चैक करने का सरल तरीक

Also Check – अटल पेंशन योजना 2024

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

MSME (Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises) की मदद से Udyog Aadhaar, का रजिस्ट्रेशन बहुत ही सरल कर दिया है। ऑनालाइन रजिस्ट्रेशन परिक्रिया के माध्यम से आप udyog aadhar registration करके अपना Registration Acknowledgement पा सकते हैं।

  • सबसे पहले Udhyog Aadhaar (MSME) की अधिकारिक वेबसाइट udyamregistration.gov.in पर जाएं । Click Here official website

Udyog Aadhaar MSME Registration Home page

  • वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए हुए लिंक पर किल्क करें।

Udyog Registration Page

  • किल्क करने पर आपको बांए और दो BOX मिलेंगा ।
  • दोनों बाक्स में आधार कार्ड़ संख्या और व्यापारी का नाम दर्ज करें।
  • जिसके बाद आपको बाएँ तरफ दो बॉक्स मिलेंगे।
  • दोनों बॉक्स भरने के बाद Validate & Generate OTP button पर क्लिक करें।
  • कुछ ही सेकेंड में आपके आधार से लिंक नंबर पर OTP प्राप्त होगा।
  • इसके बाद कंप्युटर स्क्रिन पर एक नया टैब दिखाई पड़ेंगा।
  • जहां आप मोबाइल से OTP देखकर डालेंगे।
  • OTP डालने के बाद एक Form खुलेगा जिसे पूरे ध्यान से भरना है।
  • नंबर 3 पर सामाजिक वर्ग जैसे आप General, SC, ST, OBC में से अपना वर्ग Select कर लें।
  • नंबर 4 में आपको Gender चुनना है।
  • नंबर 5 में आपको शारीरिक रूप से विकलांगता की जानकारी में हाँ या ना को चुनना होगा।
  • नंबर 6 में उद्यम का नाम – यहाँ आपको अपनी कंपनी या व्यापार का नाम लिखना होगा।
  • 7वें नंबर पर संगठन का प्रकार में आपको आपका Organisation किसी प्रकार है ऊपर दिए हुए List में से  चुनना होगा।
  • नंबर 8 पर आपको अपना पेन नंबर भरना होगा।
  • 9वें नंबर पर आपको कंपनी के कारखाने का एड्रेस देना होगा।
  • 10वे नंबर पर आपको अपनी कंपनी के कार्यालय का एड्रेस भरना होगा
  • 12वें नंबर पर आप यदि पहले से कोई व्यापार करते हैं तो उसकी जानकारी देनी होगी।
  • यदि पहली बार ही aply किया है N/A को चुनकर बोक्स में भर दें ।
  • 13वें नंबर पर IFSC Code अपने बैंक का दर्ज करें और उसके नीचे अपने बैंक एकाउंट की संख्या अच्छे से दर्ज़ करें।
  • नंबर 14 में इकाई का प्रमुख गतिविधि में आप को अपने अपार का मुख्य कार्य चुनना होगा
  • यदि आप कुछ बनाते हैं उत्पादन को चुने और आप कुछ सर्विस देना चाहते हैं तो सेवा को चुने।
  • नंबर 15 में NIC Code को Skip कर दें क्योंकि नीचे के Steps को चुनने के यह फॉर्म अपने आप NIC Code प्रदान कर देता है।
  • उसके बाद नीचे के दिए हुए 3 Boxes में अपने कारोबार को सही तरीके सेर आप NIC Code पा सकते हैं।
  • इसके बाद नंबर 16 पर आपके व्यापार से कितने लोग जुड़ें है दर्ज करना होगा।
  • 17वें नंबर पर आपको अपनी निवेश की जानकारी लाखों में देनी होगी।
  • अंत में form को एक बार पढ़कर submit कर दें।
  • इसके बाद आपको एक उद्योग आधार कार्ड मिलेगा, जिसके माध्यम से आप किसी भी बैंक में व्यापार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

उद्यम सर्टिफिकेट डाउनलोड/प्रिंट करने की प्रकिया

Udyog Certificate Menu Page

  • होम पेज पर आपको प्रिंट/वेरीफाईमेनू पर क्लिक करना है।
  • बाद में आपको प्रिंट उद्यम सर्टिफिकेट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Udyog Aadhaar Certificate form

  • अब एक न्यू पेज होगा होगा जिसमे आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • आपको ओटीपी के लिए मोबाइल या ईमेल वाला एक विकल्प चुनना है।
  • फिर बाद में आपको Validate & Generate OTP बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको जो ओटीपी नंबर प्राप्त हुआ है उसे ओटीपी बॉक्स में डाले।
  • उद्यम सर्टिफिकेट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध होगा बाद में आपका इसको प्रिंट आउट निकलवा सकते है।
Other Important Links
MSME/Udyog Registration Registration Link
Update/Cancel Udyog Aadhaar Click Here
Update/Cancel Udyog Registration Click Here
Print Udyog Certificate Certificate Link
Verify Udyog Registration Number Click Here
Print UAM Certificate  UAM Certificate
Print UAM Application  UAM Application
Verify Udyog Aadhaar  Click Here
Forgot Udyog/UAM No Click Here
Official Website www.udyamregistration.gov.in

योजना के तहत लोन का तरीका

Mode of Loan Under The Scheme
केन्द्र सरकार ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के साथ मिलकर सूक्ष्म और लघु उद्यमों ( CGTMSE ) के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट की स्थापना की है। इस योजना के तहत प्लांट या मशीन आदि के लिए 25 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं। लघु उद्योग की सबसे खास बात है कि इसके लिए आपको बहुत कम निवेश करना पड़ता है।

उद्योग आधार नंबर के बाद क्या है छूट का प्रावधान

Exemption provision
  • सरकारी निविदाओं के लिए आवेदन करने पर छूट
  • प्रत्यक्ष कर कानूनों के तहत, छूट का प्रावधान
  • एक्साइज ड्यूटी में छूट का प्रावधान
  • क्रेडिट गारंटी योजना में छूट
  • बिजली के बिलों में छूट का प्रावधान
  • विदेशी व्यापार में सरकार से मदद मिलेगी
  • सरकारी निविदाओं के लिए छूट
  • सरकारी योजनाओं के लाभ में बिना गारंटी के लोन

कैसे चैक करें उद्योग आधार

उद्योग आधार नंबर के लिए व्यापारियों को MSME मंत्रालय की वेबसाइट( www.msme.gov.in) पर “उद्योग आधार ऑप्शन” में जाकर अपनी आवश्यक दर्ज करनी होगी, जिसके बाद ऑनलाइन ही उद्योग आधार क्रमांक मिल जाएगा।

पोर्टल भी कर सकते हैं पंजिकरण

Can Registration On Portal
व्यापारी उद्योग आधार लेने के बाद आनलाइन पोर्टल पर भी पंजिकरण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज़, प्रमाण-पत्र, फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं है। अब बस आधार नंबर और एक स्व घोषणा प्रपत्र के माध्यम से आसानी से उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं।

Also Check- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *