राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट/विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ।। फॉर्म PDF ।। जरूरी दस्तावेज़ ।। लाभ और उद्देश्य ।। विवाह प्रमाण पत्र पंजीकरण प्रक्रिया ।। Rajasthan Marriage Certificate ।। Online Application Status
राजस्थान सरकार अपने राज्य के नागरिकों को विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate) प्रदान करती है। राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट startup and registry department द्वारा जारी किया जाता है। मैरिज सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए इच्छुक दमपत्तियों को Rajasthan Marriage Certificate Application Form भरना होगा। इस कानूनी दस्तावेज को प्राप्त करने के लिए Rajasthan E-district की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहाँ आप इस पेज की मदद से राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट (विवाह प्रमाण पत्र) एप्लीकेशन फॉर्म प्रोसेस, पीडीऍफ़ फॉर्म, जरुरी दस्तावेज, लाभ, एप्लीकेशन स्टेटस और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको यह लेख पूरा पढना होगा।
Rajasthan Marriage Certificate Registration Short Details: | |
Name of Program | राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र |
Topic | Rajasthan Marriage Certificate |
Details About | Scheme, Eligibility Criteria, Required Documents, Benefits, Features |
Issued by | State Government |
लाभार्थी | शादीशुदा दंपत्ति |
उद्देश्य | बाल विवाह को रोकना |
लाभ | शादीशुदा दंपत्तियों को विवाह प्रमाण पत्र |
ऑफिशल वेबसाइट | www.pehchan.raj.nic.in |
Table of Contents
About राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट 2022
Rajasthan Marriage Certificate | |
राजस्थान राज्य में होने वाले विवाह हिंदू अधिनियम 1955 या विशेष विवाह अधिनियम 1954 के अंतर्गत कराए जाते हैं। राजस्थान में विवाह online या रजिस्टर कार्यालय के माध्यम से पंजीकृत (Registered) किया जाता है। शादी का पंजीकरण कराने पर विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate) जारी किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार अपने विवाह का रजिस्ट्रेशन Registration (मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन) करवाना चाहता है। उन्हें इस Article को पूरा पढना होगा, बाद में वे Marriage Certificate के Onlinle Apply कर सकते है, अप्लाई के बाद में फॉर्म के Submit होने के बाद उम्मीदवार अपना शादी प्रमाण पत्र को ऑफिसियल वेबसाइट और निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। |
राजस्थान विवाह प्रमाण के लिए पात्रता
Eligibility For Marriage Certificate |
|
Marriage Certificate के लाभ और उद्देश्य
Benefits & Objective for Raj Marriage Certificate |
|
विवाह प्रमाण पत्र /मैरिज सर्टिफिकेट के आवेदन के लिए ज़रूरी दिशा निर्देश
Instruction For Marriage Certificate |
|
Also Check- राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र अप्लाई ऑनलाइन
मैरिज सर्टिफिकेट/शादी प्रमाण पत्र के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
Required Doucment for Rajasthan Marriage Certificate | |
|
राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले राजस्थान सरकार कीआर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। Click Here (Official Website)
- यहां होम पेज पर ‘आमजन आवेदन प्रपत्र भरे’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज पर ‘आवेदन हेतु दिशा निर्देश’ पढ़कर ‘विवाह प्रपत्र’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ‘नए आवेदन हेतु’ के विकल्प को सेलेक्ट कर कोड डालकर क्लिक करना है।
- आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर ‘राजस्थान विवाह पंजीयन एप्लीकेशन फॉर्म’ खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां भरें।
- सारी डिटेल डालकर वर-वधू की जॉइंट फोटो लगाकर फोटो अपलोड करें और सबमिट बटन दबा दें।
- इस तरह आप Rajasthan marriage certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
डाउनलोड राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म PDF लिंक
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद क्या करे
What to do After Filling the online form |
|
मैरिज सर्टिफिकेट /प्रमाण पत्र के आवेदन की ऑनलाइन स्थिति कैसे जांचें
- इसके लिए राज्य सरकार की आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। Click Here (Check Application Status)
- यहां ‘आवेदन प्रपत्र भरे’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘विवाह प्रपत्र के लिए’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको application status and certificate print के ऑप्शन को चुनकर referencenumber, password, और कोड डालकर लॉगइन बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुल जाएगी।
विवाह प्रमाण पत्र /मैरिज सर्टिफिकेट को डाउनलोड कैसे करें
- इसके लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। Click Here to Merriage Certificate Download Link
- होम पेज पर आपको download certificate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुलेगा। जहां आपको ‘विवाह’ के विकल्प को चुनकर पंजीकरण संख्या, वर्ष और कोड डालकर ‘search’ के बटन को दबाना है।
- राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Helpline details |
अगर आप Rajasthan marriage certificate के बारे में और ज़्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर इसके ऑनलाइन आवेदन से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप निम्न तरीकों से संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर-18001806875 E-mail [email protected] आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपने जिले के नंबर के माध्यम से भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। |
Also Check- राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022
hmare card me dusra naam h or document me dusra to hum kya kre.
appne jha se card print karwaya tha vha name ko shi karke print karwa le ek card.
marrige ka registration karwane ke liye shadi ka card chaiye kya?
Yes, Marriage card is necessory.
बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी आपने।धन्यवाद ।