FasTag Login कैसे करे (सभी बैंको के लिए) Paytm | Login Problem & Solution

फास्टैग ऑनलाइन लॉगिन कैसे करे ।। Fastag Online login with All  Banks Process ।। Paytm।। Vehicle Number Wallet ID Merchant Process Fastag login Problem and Solution

टोल प्लाजाओं पर चोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली परेशानियों का हल निकालने के लिए राष्ट्रीय हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से Electronic Toll Collection या फिर Fastag System की शुरूआत की गई है। इसकी मदद से आप टोल प्लाजा पर बिना रूके अपना टोल प्लाजा टैक्स चुका सकते हैं। इसके ले आपको अपने वाहन पर Fastag लगाना होगा। आप इस फास्टैग को किसी आधिकारिक जारीकर्ता जैसे पेटीएम या फिर किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से खरीद सकते हैं और रिचार्ज करा सकते हैं। आप Fastage Accounts में कम से कम 100 रूपये और अधिक से अधिक 1,00,000 लाख रूपये का रिचार्ज करा सकते हैं।

Fastag Login Online with Bank

Short Details of Fastag Login Online 2022 :
Name of Program Fastag
Topic फास्टैग ऑनलाइन लॉगिन with All Bank
Details About Fastag Online Login, Login With All Bank,  Fastag Login With Paytm, Fastag login Problem & Solution, Other Details
Issued by Central Government
Benefits इसकी मदद से आप टोल प्लाजा पर बिना रूके अपना टोल प्लाजा टैक्स चुका सकते हैं। इसके ले आपको अपने वाहन पर फास्टैग लगाना होगा।

Table of Contents

About फास्टैग लॉग इन ऑनलाइन

About Fastag login Online
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दो मोबाइल ऐप, FASTag पार्टनर और MyFASTag लॉन्च किया है। दोनों  ही मोबाइल एप उपयोगकर्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन के लिए FASTag का लाभ उठाने में मदद करेंगे। FASTag खरीदने और रिचार्ज करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए FASTag ऐप को डिज़ाइन और लॉन्च किया गया है। बस ऐप के एक बटन पर क्लिक करने पर, उपयोगकर्ता अब FASTag खरीद सकते हैं और इसे रिचार्ज भी कर सकते हैं। जो भी फास्टैग उपयोगकर्ता है वे अपने बैंक ऑनलाइन सर्विस पर जाकर वहा FASTag  लॉग इन कर कर सकता है। हमने यह सभी बैंकों की डिटेल्स दी है जिन पर FASTag एप्लीकेशन उपलब्ध है। आप इन्हें चेक कर सकते है।

कहां से खरीद सकते हैं फास्टैग

Where Buy Fastag
इन राष्ट्रीयकृत बैंकों से फास्टैग खरीदा जा सकता है-

  • Paytm
  • Airtal Bank
  • Phone Pay
  • Bhim UPI
  • Flipkart
  • Google Pay
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • एसबीआई बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • इंडसइंड बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • पंजाब नैशनल बैंक
  • Allahabad Bank
  • आंध्रा बैंक
  • Citi Bank
  • केनरा बैंक
  • IDFC बैंक
  • Idbi बैंक
  • IOB बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • JK बैंक
  • KVB बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • कोटक बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • सारस्वत बैंक
  • यस बैंक

आप इसके अलावा पेटीएम, फोनपे या फिर फ्लिपकार्ट जैसे आधिकारिक जारीकर्ताओं से फास्टैग खरीद सकते हैं और इन्हें रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन आधिकारिक वेबसाईट पर लॉगिन कर फास्टैग रिचार्ज कराना होगा।

 Paytm के जरिए फास्टैग अकाउंट में लॉगिन कैसे करें

Fastag Login With Paytm
  • मोबाइल एप के जरिए फास्टैग अकाउंट में लॉगिन करने के लिए पेटीएम के फास्टैग वेबपोर्टल पर जाएं। Click Here to Login Page for Paytm
  • यहां आपको होम पेज पर यूजर आई डी और पास्वर्ड के जरिए ल़गिन कर सकते हैं। इसके अलावा आप पंजीकृत मोबाइल नंबर, आर एफ आईडी, वॉलेट नंबर और व्हीकल नंबर के जरिए भी अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
  • अगर आप एप के जरिए पहली बार लॉगिन कर रहे हैं तो होम पेज पर ही आपको ‘first time user’ के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आप को इसके बाद आर एफ आईडी, वॉलेट नंबर और व्हीकल या फिर आर एफ आईडी में से किसी दो को दर्ज करना है। इसके साथ अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भी भरना होगा।
  • आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए वन टाइम पास्वर्ड भेजा जाएगा जिसका उपयोग कर आप अकाउंट का परमानें पास्वर्ड सेट कर पाएंगे।

एयरटेल पेयमेंट बैंक के माध्यम से फास्टैग लॉगिन

Fastag Login By Airtal Payment Bank
  • सबसे पहले आपको एयरटेल पेयमेंट बैंक की फास्टैग आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। Click Here to Airtal Payment Bank
  • इसके बाद होमपेज पर लॉगिन के विकल्प को चुनें।
  • अब पंजीकृत मोबाइल नंबर और चार अंकों की एमपिन संख्या दर्ज कराएं और लॉगिन के टैब पर क्लिक करें।

आईसीआईसीआई बैंक से Fastag लॉगिन कैसे करें

Login Fastag From ICICI Bank Process
  • आप इस बैंक के ज़रिए व्यक्तिगत उपयोगकर्ता या फिर कॉपरेट के रूप में लॉगिन कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको बैंक आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है। Click Here for ICICI Bank Fastag
  • यहांअगर आपको व्यक्तिगत यूज़र के रूप में लॉगिन करने के लिए individual login के विकल्प का चयन करना है। यहां आपके पास यूजरनेम के ज़रिए या फिर मोबाइल नंबर के ज़रिए लॉगिन करने का विकल्प आएगा।
  • यूजरनेम के ज़रिए ल़गिन करने के लिए आपको वेसबाइट पर यूजरनेम और पास्वर्ड दर्ज कराना होगा और अइस तरह आप अपने फास्टैग अकाउंट में लॉगिन करना होगा।
  • मोबाइल नंबर से खाते में लॉगिन करने के लिए आपको वेबसाईट पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना है। इस नंबर पर आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको वेबसाइट में लिखना है और फिर यूजर इंटरफेस पर दिए वेरिफिकेशन कोड को भर कर लॉगिन बटन दबाना है।

HDFC बैंक के माध्यम से फास्टैग लॉगिन

HDFC Bank Fastag login Process 
  • आपको बैंक के फास्टैग पोर्टल पर रिटेल लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है। Click Here for HDFC Fastag Login
  • अगर आप कॉरपोरेट लॉगिन करना चाहते हैं तो कॉरपोरेट लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको यूजर आईडी फील्ड में उपभोक्ता आईडी दर्ज करानी है। ये आईडी उपयोगकर्ता के पंजीकृत मेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर पर भेजी जाती है।
  • इसके अलावा यूजर 14 नंबर की वॉलेट आईडी के माध्यम से भी अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। ये नंबर भी यूजर की पंजीकृत ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।

SBI बैंक से फास्टैग अकाउंट में लॉगिन कैसे करें

Fastag Accounts Login by SBI Bank
  • सबसे पहले एसबीआई की फास्टैग आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here for SBI Fastag Login
  • यहां बस आपको यूजरनेम और पास्वर्ड दर्ज कर साइन अप का बटन दबाना है और फास्टैग खाते में लॉगिन कर पाएंगे।

Axis Bank से फास्टैग अकाउंट में लॉगिन

Fastag Login with Axis Bank
  • इसके लिए बैंक की फास्टैग आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here for Axis Bank Fastag login
  • यहां अगर आप व्यक्तिगत यूजर है तो आपको ‘retail road user’ का विकल्प चुनना है और लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • आप यहां मोबाइल नंबर, व्हीकल आईडी या फिर वॉलॉ आईडी के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं।
  • अगर आप कॉरपोरेट यूजर के रूप में लॉगिन करना चाहते हैं तो कॉरपोरेट रोड यूजर के विकल्प को चुनें और लॉगिन का बटन दबाएं।
  • इसके बाद आपको वॉलॉ आईडी या फिर यूजर आईडी लिखनी है और पास्वर्ड दर्ज करना है। इसके बाद दिए गए वैरिफिकेशन के कोड को भर कर आप अकाउंट में ल़गिन कर पाएंगे।
  • अगर आप पहली बार अकाउंट में लॉगिन कर रहे हैं तो आपको सिर्फ बैंक के फास्टैग पोर्टल पर जा कर ‘first time user’ के विकल्प पर क्लिक करना है। आप वॉलेट आईडी, व्हीकल आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर के जरिए पास्वर्ड बना सकते हैं।
  • इसके अलावा आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करके भी पास्वर्ड बना सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ोदा के माध्यम से फास्टैग लॉगिन

Login from Bank of Baroda
  • बैंक की आधिकारिक फास्टैग वेबसाइ पर जाएं। Click Here for BOB Fastag login
  • यहां लॉगिन के बटन पर क्लिक करें। फिर अपना यूजरनेम और पास्वर्ड दर्ज कराएं। इसके बाद कैप्चा कोड भरें और लॉगिन पर क्लिक करें।
  • पास्वर्ड खो जाने की स्थिति में आपको फास्टैग वेबपोर्टल के होम पेज पर ‘forgot password’ पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नए पेज पर आपको अपना यूजरनेम और कैप्च कोड भरना है। आपके पास यहां दो विकल्प होंगे। आप ओटीपी या सिक्योरिटी प्रशन के जरिए नया पास्वर्ड बना सकते हैं।

PNB बैंक से फास्टैग लॉगिन

Login With PNB Bank
  • पंजाब नेशनल बैंक के फास्टैग वेबपोर्टल पर जाएं। Click Here for PNB Fastag
  • यहां लॉगिन/ रिचार्ज के बटन को दबाएं और ‘I agree’ पर क्लिक करें। आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां ‘continue to login’ के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • यहां आप पंजीकृत इमेल आईडी और पास्वर्ड के जरिए अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे।

इंडसइंड बैंक से फास्टैग लॉगिन

Login With Indusind Bank
  • सबसे पहले बैंक की आधिकारिक फास्टैग वेबसाईट पर जाएं। Click Here for Indusind Bank Fastag Login
  • यहां आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और पास्वर्ड दर्ज कर लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • पास्वर्ड खो जाने की स्थित में आप बैंक की आधिकारिक फास्टैग वेबसाइट पर ‘forgot password’ के बन पर क्लिक कर। अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे आप फास्टैग अकाउंट का नया पास्वर्ड सेट कर पाएंगे।

इलाहाबाद बैंक से फास्टैग अकांउट में लॉगिन

Fastag Account login with Allahabad Bank
  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here Fastage Login with Allahabad Bank
  • फिर होम पेज पर ‘recharge/top up’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘proceed’ के बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां ‘continue to login’ के बटन पर क्लिक करना है।
  • आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको यूजरनेम और पास्वर्ड लिख कर लॉगिन करना है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया/ आंध्रा बैंक से फास्टैग लॉगिन

Login with Union Bank of India
  • सबसे पहले बैंक के फास्टैग वेबपोर्टल पर जाएं। Click Here Fastag Login Union Bank of India 
  • यहां होम पेज पर ‘my tag’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां ‘continue to login’ के बटन पर क्लिक करना है।
  • आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको यूजरनेम और पास्वर्ड लिख कर लॉगिन करना है।

Also Check – Jio Scooty Online Booking Fact Check

City / City Union Bank से फास्टैग अकाउंट में लॉगिन कैसे करें

Fastag Login with City Union Bank
  • इसके लिए सबसे पहले बैंक के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाएं। Click Here (Fastag Login by City Union Bank)
  • फिर होम पेज पर लॉगिन में आपको दिए गए विक्लपों में से फास्टैग लॉगिन को चुनना है।
  • ऐसा करने पर आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां ‘continue to login’ के बटन पर क्लिक करना है।
  • आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको यूजरनेम और पास्वर्ड लिख कर लॉगिन करना है।

कैनरा बैंक के माध्यम से फास्टैग लॉगिन

Login With Canara Bank
  • कैनरा बैंक की आधिकारिक फास्टैग वेबसाइ पर जाएं। Click Here Fastag login from Canara Bank
  • यहां होम पेज पर यूजरनेम और पास्वर्ड दर्ज कर लॉगिन पर क्लिक करें।
  • पास्वर्ड खो जाने की स्थिति में होम पेज पर ‘forgot password’के बटन पर क्लिक करें।
  • आप नए पेज पर पहुंचेंगे जहां आप यूजरनेम और कैप्चा कोड भर कर ओटीपी के जरिए नया पास्वर्ड बना सकते हैं।

IDFC बैंक से फास्टैग लॉगिन

Fastag Login with IDFC Bank
  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here login with IDFC Bank 
  • यहां होमपेज पर लॉगिन के टैब में ‘retail and corporate customer’ के बटन पर क्लिक करें।
  • यहां यजूरनेम और पास्वर्ड के साथ कैप्चा कोड भरें और साइन इन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगर आपके फास्टैग अकाउंट का पास्वर्ड खो गया है तो आप को होम पेज पर ‘forgot user id/ password’ के बन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अगले पेज पर ‘password’ के विकल्प को चुनना है।
  • आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां यूजर आईडी भर कर आप अकाउंट के लिए नया पास्वर्ड बना सकते हैं।

 IDBI बैंक से फास्टैग से लॉगिन करें

Fastag login From IDBI Bank
  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइ पर जाएं। Click Here Login By IDBI Bank For Fastag
  • यहां होम पेज पर ‘customer login’ के विकल्प को चुनें
  • ऐसा करने पर आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां ‘continue to login’ के बटन पर क्लिक करना है।
  • आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको यूजरनेम और पास्वर्ड लिख कर लॉगिन करना है।

सिंडिकेट बैंक से फास्डैग लॉगिन

Fastag Login by Syndicate Bank
  • बैंक की आधिकारिक फास्टैग वेबसाइट पर जाएं। Click Here for Fastag login with Syndicate bank 
  • यहां होम पेज पर अपनी यूजर आईडी या फिर मोबाइल नंबर दर्ज कर ‘generate OTP’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आप के पंजीकृत नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा जिसका प्रयोग कर अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे।

Bank of Maharashtra के माध्यम से फास्टैग लॉगिन

Login From Bank of Maharashtra
  • इसके लिए Bank of Maharashtra की फास्टैग वेबसाइट पर जाएं। Click Here for Fastag Login
  • यहां होम पेज पर आप को यूजर आईडी/ मोबाइल नंबर और पास्वर्ड दर्ज करना है। इसके साथ कैप्चा कोड भरें और सबमिट का बटन दबा दें।

Also Check – Jio 4G Laptop Online Booking

कोटक/ कोटक महिंद्रा बैंक से फास्टैग अकाउंट में लॉगिन

Login From Kotak Mahindra Bank
  • बैंक के फास्टैग वेबपोर्टल पर जाएं। Click Here Login Fastag
  • यहां होम पेज पर आपको मोबाइल नंबर और पास्वर्ड भरना फिर वेरिफिकेशन कोड डाल कर लॉगिन के टैब पर क्लिक करना है।
  • अगर आप अपना पास्वर्ड रिसेट करना चाहते हैं तो वेबपोर्टल के होम पेज पर ‘रिसेट पास्वर्ड’ पर क्लिक करें।
  • आपको इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करनै है। इस नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा जिसके माध्यम से आप अपना पास्वर्ड रिसेट कर सकते हैं।

Federal Bank के माध्यम से fastag लॉगिन

Login From Federal Bank 
  • इसके लिए सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here to Login
  • यहां होमपेज पर ‘customer login’ के विकल्प को चुनें।
  • फिर लॉगिन आईडी या मोबाइल नंबर भर कर कैप्चा कोड डालने के बाद ‘generate OTP’ के विकल्प को चुनें।
  • इस नंबर पर भेजे गए ओटीपी का इस्तेमाल कर आप फास्टैग अकाउंट मं लॉगिन कर पाएंगे।

करूर व्यस्य बैंक से फास्टैग लॉगिन

Login Form KVB
  • सबसे पहले बैंक की आधिकारिक फास्टैग वेबसाइट पर जाएं। Click Here Login For Fastag by KVB 
  • यहां होम पेज पर फास्टैग अकउंट में पंजीकृत मोबाइल नंबर और पास्वर्ड भरना है।
  • इसके बाद वेरिफिकेशन कोड भर कर साइन इन के टैब पर क्लिक करना है।

Also Check – Pariksha Pe Charcha 2022

IHMCL के माध्यम से फास्टैग अकाउंट लॉगिन

Login from IHMCL
  • इसके लिए IHMCL के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here for Fastag Login
  • यहां होम पेज पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • अब मोबाइल नंबर और पास्वर्ड भर कर कैप्चा कोड भरे एवं लॉगिन के टैब को क्लिक करें।
  • पास्वर्ड खो जाने की स्थिति में होम पेज पर ‘forgot password’ के ऑपशन पर क्लिक करें।
  • आप को इसके बाद अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  • ऐसा करने पर आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसका प्रयोग कर नया पास्वर्ड बना सकते हैं।

फास्टैग मर्चेंट/व्यापारी लॉगिन फास्टैग

Fastag Merchant Login
  • इसके लिए सबसे पहले फास्टैग वेबसाइट पर जाएं। Click Here to Fastag Login by Merchant
  • इसके बाद होम पेज पर पंजीकृत मोबाइल नंबर या फिर अकाउंट नंबर भर कर पास्वर्ड डालना है और लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है।

Fastag के लिए Corporate Login कैसे करे

How to Corporate Login for Fastag
  • सबसे पहले आपको यहाँ दिए गये सभी बैंको में से अपना बैंक चुनकर उसमे लॉग इन लिंक पर क्लिक करना है
  • कॉरपोरेट लॉगिन के लिए Corporate login के विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद आपको 13 नंबर की उपभोक्ता आईडी (User ID), फास्टैग पर दिया गया 16 अंकीय आरएफआईडी (RFID) नंबर, 14 अंकीय वॉलेट आईडी और व्हीकल आईडी (गाड़ी संख्या) में से दो को पोर्टल पर दर्ज करना है।
  • अब पंजीकृत मोबाइल नंबर लिखें और ‘next step’ का बटन दबाएं।
  • इसके बाद ‘generate OTP’ पर क्लिक करें। आपके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर पास्वर्ड भेजा जाएगा।
  • अब यहां आपको नया पास्वर्ड सेट करना है और तीन सीक्रेट सवालों का सही जवाब दे कर ‘continue’ के बन पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करने पर आप अपने आप लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपअपने यूजरनेम और पास्वर्ड के ज़रिए फास्टैग खाते में लॉगिन कर सकते हैं।

पासवर्ड खो जाने की स्थिति में नया पास्वर्ड कैसे बनाएं/ Password Forgot 

  • इसकी प्रक्रिया बिल्कुल फर्स्ट टाइम (First Time) Login की तरह ही है जो कि पहले बताई जा चुकी है।
  • आपको फास्टैग पोर्टल के होम पेज पर ‘forgot password’ के विकल्प को चुनना है. फिर क्सटमर आईडी, आरएफआईडी आईडी, व्हीकल आईडी या फिर वॉलेट आईडी में से दो को दर्ज करना है।
  • इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर लिखे और ओटीपी कि रिक्वेसट करें। इस ओटीपी को दर्ज कराने के बाद आप नया पास्वर्ड बना पाएंगे।

फास्टैग लॉगिन समस्या और समाधान

Fastag Login Problem and Solution
  • फास्टैग उपयोगकर्ता व्यक्तिगत या कॉरपोरेट के तौर पर फास्टैग अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
  • यूजर अपनी 12 अंकीय आईडी नंबर से लॉगिन कर सकते हैं। ये नंबर उपयोगकर्ता के पंजीकृत मोबाइल नंबर या इमेल आईडी पर भेजा जाता है।
  • अगर उपयोगकर्ता यूजर आईडी के माध्यम से अकाउंट में लॉगिन करने में असमर्थ हैं तो वह अपनी 14 अंकीय वॉलेट आईडी के प्रयोग से भी खाते में लॉगिन कर सकते हैं।

FAQs

My Fastag क्या है?

MyFASTag एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसे Google Play store (Android) या ऐप स्टोर (iOS) से डाउनलोड किया जा सकता है। यह उपभोक्ताओं को FASTag खरीदने और FASTag खातों को रिचार्ज करने की में मदद करेगा। FASTag पर लेनदेन भी MyFASTag ऐप द्वारा ट्रैक किया जा सकता है। उपभोक्ता अपनी शिकायतों को ऐप के माध्यम से दर्ज भी कर सकते हैं।

Fastag Partner क्या है?

FASTag पार्टनर एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो कि FASTags बेचने वाले व्यापारियों के लिए है। वाहन डीलर, बैंकिंग साझेदार और सामान्य सेवा केंद्र जैसी एजेंसियां ​​FASTag पार्टनर का उपयोग करके FASTag को बेच और उसका नामांकन कर सकती हैं। रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग को भी FASTag पार्टनर ऐप का उपयोग करके एक्टिवेट किया जा सकता है।

Also Check – उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *