झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना आवेदन लिंक jsfss.jharkhand.gov.in Petrol Subsidy Scheme

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना, Jharkhand Petrol Subsidy Scheme Online Application, Download CM Supports App, पेट्रोल सब्सिडी योग्यता

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपनी सरकार के 3 साल पूरे होने के मौके पर राज्य के गरीब लोगों के लिए पेट्रोल पर Subsidy देने का ऐलान किया था। यह योजना 26 जनवरी से लागू कर दी जाएगी। झारखंड सरकार 26 जनवरी से पेट्रोल सब्सिडी योजना Jharkhand Petrol Subsidy Scheme शुरू करने जा रही है, जिसके तहत राज्य के टू व्हीलर चालकों को पेट्रोल पर सब्सिडी दी जाएगी हालांकि यह योजना अभी शुरुआती चरणों में है और इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लोगों को कुछ योग्यता पूरी करनी होगी। झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक आवेदकों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Jharkhad Petrol Subsidy Scheme Apply Online

Jharkhand Petrol Subsidy Scheme Short Details:
Name of Program Jharkhand Petrol Subsidy Scheme
Topic झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना
Details About झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना, , योग्यता,  How to Download सीएम सपोर्ट ऐप, How to Apply Online Petrol Subsidy Scheme, योजना के लिए निर्देश
Issued by मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा
State झारखंड
Objective  पेट्रोल पर सब्सिडी प्रदान करना
Benefits झारखंड के राशन कार्ड धारक गरीब परिवारों को
सब्सिडी प्रति लीटर पेट्रोल पर 25 रू
कुल कितने लीटर पर सब्सिडी देय प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल
App Donwload Click Here
Offical website aahar.jharkhand.gov.in

 

jsfss.jharkhand.gov.in

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना (Jharkhand Petrol Subsidy Yojana)

झारखंड सरकार ने 26 जनवरी से राशन कार्ड धारकों दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पर प्रति लीटर Rs. 25 की छूट देने का ऐलान किया है। इस योजना को 26 जनवरी से दुमका से लांच किया जाएगा। इस योजना को झारखंड सरकार की कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी दी गई थी।

Jharkhand Petrol Subsidy Apply

सब्सिडी के लिए सीएम सपोर्ट ऐप (CM Support App)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में चलाई गई राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के लिए दो पहिया वाहन पर पेट्रोल पर सब्सिडी देने के लिए सीएम सपोर्ट ऐप लॉन्च किया है। योजना के लिए CM Supports App पर आवेदन कर पेट्रोल सब्सिडी का फायदा लिया जा सकेगा। आवेदन करने वाले राशन कार्ड धारी लाभार्थियों को हर महीने अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल पर प्रति लीटर Rs 25 की छूट मिलेगी यानी कि योजना के लाभार्थियों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर केजरिए हर महीने ढाई सौ रुपए भेजे जाएंगे।

किस किस को मिलेगा पेट्रोल सब्सिडी का लाभ

झारखंड राज्य में गरीबी रेखा के नीचे जीवन बिता रहे परिवार यानी बीपीएल जनसंख्या को इस योजना का लाभ मिलेगा। राज्य के Pink और Green राशन कार्ड धारी लोग सीएम सपोर्ट एप या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर पंजीकरण कराकर  पेट्रोल पर प्रति लीटर Rs 25 का लाभ ले सकेंगे। झारखंड के खाद्य विभाग ने गरीब लोगों को पेट्रोल पर सब्सिडी देने की योजना तैयार की है। वर्ष 2022 में 20 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ देने का प्रस्ताव रखा गया था। वहीं राज्य के खाद्य विभाग ने साल 2023 में 30 लाख परिवारों को इस योजना के तहत पेट्रोल पर सब्सिडी देने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के कारण सरकार को हर महीने 50 करोड का अतिरिक्त नुकसान होगा।

पेट्रोल सब्सिडी के लिए योग्यता

  • झारखंड पेट्रोल सब्सिडी के लिए आवेदन कर रहे लोगों को राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारी होना जरूरी है।
  • इस राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों की आधार संख्या अंकित होनी चाहिए।
  • आवेदक का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए और मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए।
  • आवेदक के वाहन का रजिस्ट्रेशन आवेदक के नाम से होना चाहिए होना चाहिए और उसका दोपहिया वाहन झारखंड में ही पंजीकृत हो।

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • योजना के लिए आपको सीएम सपोर्ट ऐप या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना राशन कार्ड संख्या और आधार कार्ड संख्या दर्ज करानी होगी।  Click Here to Apply 

Jharkhad Petrol Subsidy Scheme Login

  • इसके बाद आपके पास इन दस्तावेजों से जुड़े लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको।
  • आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • आवेदक की राशन कार्ड संख्या उसका लॉगिन और परिवार के मुखिया के आधार नंबर के आखिरी 8 अंक उसका पासवर्ड होगा।
  • ओटीपी आने के बाद आवेदक को अपने राशन कार्ड का नाम चुनना है और साथ ही अपनी वाहन संख्या और लाइसेंस नंबर दर्ज कराना है।
  • और इस तरह आप Jharkhand Petrol Subsidy के लिए आवेदन कर पाएंगे।

सीएम सपोर्ट एप में अप्लाई कैसे करे

एक बार आपने सी एम सपोर्ट एप पर अपने वाहन और राशन कार्ड की जानकारी दर्ज करा दी तो यह जानकारी डीटीओ में लॉगिन की जाएगी, जहां इसकी जांच होगी। यह सत्यापित किया जाएगा कि आवेदक का वाहन उसके नाम से पंजीकृत है या नहीं और इसके बाद यह जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में जाएगी, जहां आवेदक के राशन कार्ड का सत्यापन किया जाएगा। आवेदक द्वारा दी गई जानकारी सत्यापित होने पर DBT के जरिए योजना के तहत राशि लाभार्थी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

 

Click Here to Download CM  Support APP 

पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए निर्देश

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत 26 जनवरी से होगी। इसके लिए दुमका जिला प्रशासन ने प्रखंड आपूर्ति के अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण कराने का निर्देश दिया है। इस पंजीकरण के जरिए लोग CM Supports App में एंट्री कर पेट्रोल पर सब्सिडी ले पाएंगे। इसके साथ ही अधिकारियों को आवेदकों की सूची का विवरण आपूर्ति कार्यालय में देने को कहा गया है। साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आगे जन सेवकों की नियुक्ति भी करेंगे जिनका काम ज्यादा से ज्यादा आवेदकों का मोबाइल नंबर के सब्सिडी के लिए पंजीकरण कराना होगा।

FAQs

क्या किसी भी दो पहिए वाहन पर झारखंड में पेट्रोल सब्सिडी मिलेगी?

आप किसी भी टू व्हीलर वाहन पर पेट्रोल सब्सिडी ले सकते हैं लेकिन उस वाहन का झारखंड में पंजीकृत होना जरूरी है।

मैं एक वाहन पर अधिकतम कितनी छूट ले सकता हूं?

आप एक पंजीकृत वाहन पर एक महीने में ज्यादा से ज्यादा 10 लीटर पेट्रोल पर ₹25 प्रति लीटर के हिसाब से 250 रूपये की सब्सिडी ले पाएंगे।

मुझे पेट्रोल पर सब्सिडी कैसे मिलेगी?

पेट्रोल पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपको CM Supports App या फिर ऑफिशल वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत कराना होगा। एक बार सभी जानकारियां सत्यापित होने पर आपके खाते में सब्सिडी राशि भेज दी जाएगी।

मैं कब तक इस योजना का लाभ ले सकता हूं?

यह योजना निरंतर जारी रहेगी जिसके जरिए आप पर हर महीने अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल पर 250 रूपये की छूट ले पाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *