राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024 ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन एवं लिस्ट।। Kali Bai Bhil Scooty Yojana 2024 List।। मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का उद्देश्य ।। लाभ और विशेषताएं पात्रता।। कालीबाई स्कूटी योजना लिस्ट at www.hte.rajasthan.gov.in
राजस्थान सरकार ने राज्य की बालिकाओं के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (Kali Bai Bhil Scooty Yojana 2024) की शुरूआत की है। योजना के तहत मेधावी छात्राओं के लिए चल रही दूसरी योजनाओं को एक जगह एकत्रित कर अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं समेत हर साल दस हज़ार से ज़्यादा बालिकाओं को स्कूटी दी जा रही है। योजना के तहत राज्य के हर जिले के लिए स्कूटी Scooty की संख्या निश्चित की है। इसके साथ विज्ञान (science), कला (arts), वाणिज्य (agriculture) में भी अलग अलग प्रतिशत के आधार पर स्कूटी की संख्या रखी गई है। बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने और उनके माता-पिता को छात्राओं को उच्च स्तर की शिक्षा दिलाने को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना को शुरू किया है। योजना का लाभ लेने वाली इच्छुक बालिकाओं (Girls) को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन Online Form Apply अंतिम तिथि से पहले करना होगा। जिन्होंने आवेदन कर दिया हैं वो लिस्ट से सम्बंधित सभी जानकारी निचे देख सकते हैं।
Kali Bai Bhil Scooty Yojana 2024 Short Details: | |
Name of Program | Kali Bai Bhil Scooty Scheme 2024 |
Topic | कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना |
Details About | Scheme, Eligibility Criteria, Required Documents, Benefits, Features, Application Form Date, Registration Process |
Issued by | State Government |
Benefits | इस योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं समेत हर साल दस हज़ार से ज़्यादा बालिकाओं को स्कूटी दी जा रही है। |
लाभार्थी | राजस्थान के छात्रा
Official Website- hte.rajasthan.gov.in |
Table of Contents कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024 |
|
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत निजी या सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाएं जिनके कक्षा 12 में अच्छे अंक आए हो या उन्होंने मेरिट प्राप्त की हो उन्हें इस योजना Scheme का लाभ दिया जाएगा। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Form Started) शुरू हो चुके हैं। इस योजना के तहत बालिकाओं को उच्च अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कमज़ोर आर्थिक स्थिति से संबंध रखने वाली बालिकाओं को राज्य सरकार की ओर से स्कूटी के बदले 40,000 रूपये की नगद राशि भी दी जाएगी। योजना के लिए कौन से दस्तावेज़ ज़रूरी (Required Documents) हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है तथा कौन कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना Kali Bai Bhil Medhavi Chatra Scooty Yojana का पात्र है, जैसी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी। |
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के उद्देश्य
Objective of Kali Bai Bhil Scooty Yojana |
|
भील स्कूटी योजना के लाभ और विशेषताएं
Benefits & Feature of Kali Bai Bhil Scooty Scheme |
|
Also Check- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म 2024
मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की पात्रता
Eligibility Criteria for Kali Bai Scooty Yojana |
|
ज़रूरी दस्तावेज़
Required Documents for Kali Bai Bhil Chatra Scooty Scheme |
|
|
काली बाई स्कूटी योजना 2024 लिस्ट
Kali Bai Scooty Yojana List | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत सरकार ने राज्य के हर जिले में अलग संकायों के लिए स्कूटी की संख्या निर्धारित की है। जो इस प्रकार है-
नोट: इस योजना में किस किस को स्कूटी मिलेगी , उनके लिए लिस्ट यहाँ पर अपडेट कर दी जाएगी। आप समय समय पर हमारी वेबसाइट Flying Returns चेक करते रहें, धन्यवाद।। आवेदन की आखिरी तिथि
|
Also Check- राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024
कालीबाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना के लिए आवेदन कैसे करें
- योजना के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी official website पर जाना होगा। Click Here to official site
- इसके बाद होम पेज पर scholarship ऑपशन दिखेगा.।इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां आपको scholarship portal दिखेगा।
- यहां अगर आपकी SSO ID बनी है तो आप इसके माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं अन्यथा आपको पंजीकरण कराना होगा।
- SSO ID बनाने के बाद आपको अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए पोर्टल में लॉगिन करना है।
- अब आपको बाईं ओर दी तीन लाइन दिखेंगी जिस पर क्लिक करने के बाद आपको student scholarship पर क्लिक करना है.
- अब new application पर क्लिक करना है। आपको सभी छात्रवृत्तियों की सूची दिखाई देगी। इसमें से कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना को चुनें।
- अब आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको मांगी गई सभी ज़रूरी जानकारी भरनी है और सबमिट का बटन दबा दें।
- आप इस तरह योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे।
हेल्पलाइन नंबर |
अगर आप योजना से जुड़ी और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो निम्न तरह से संबंधित आधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं-
Department of college education, Jaipur Helpline number-0141-2706106 E-mail ID-dce.oap.gmail.com Department of Sanskrit education, Jaipur Helpline number-0141-2706608 E-mail ID[email protected] Department of technical education, Jodhpur Helpline number-0291-2434395/7424984084/8696555859 E-mail ID[email protected] |
Also Check- राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2024
Sir but result to ab aaya h july to last date kya hogi ab aur m gargi award k liye b apply kiya h to kya mujhe mil jayegi scoty meri 75.60%h st se hu m jaipur
2021 ke liye jald hi sarkar dwara adhisuchna jari ki jayegi