MP E-Uparjan Portal एमपी ई-उपार्जन पोर्टल Registration 2022 Process, रबी, खरीफ, Kisan Code mpeuparjan.nic.in

MP E-Uparjan Portal 2022 एमपी ई-उपार्जन पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया, रबी, खरीफ apply online, आवेदन स्थिति कैसे देखें, how to check payment status, किसान कोड, हेल्प लाइन नंबर, लिस्ट, login at www.mpeuparjan.nic.in
केंद्र सरकार द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के लिए नई योजना की शुरुआत की थी। एमपी सरकार ने किसानों के लिए MP E-uparjan portal की शुरूआत की थी। इस योजना के माध्यम से वह किसान जो खरीफ, रवी और दूसरी फसलें एमएसपी पर सरकार को बेचना चाहते हैं, वह इस पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। Madhya Padesh E-uparjan portal पर खरीफ फसलों की बिक्री के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

MP E-uparjan Kisan Registration

MP E-Uparjan 2022 Short Details:
Name of Program एमपी ई-उपार्जन पोर्टल
Topic एमपी ई-उपार्जन Procedure
Details About Registration Process, Application Status, login, किसान कोड, Payment Check Status, हेल्प लाइन नंबर, लिस्ट
Issued by MP State Government
Benefits रवी व खरीफ फसलों की बिक्री के लिए

About एमपी ई-उपार्जन पोर्टल 

About MP E-uparjan portal

पिछली बार की तरह इस बार भी portal पर पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन है। पहले एमपी उपार्जन पोर्टल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कृषि उपज मंडी के माध्यम से होता था लेकिन अब किसान घर बैठे इंटरनेट का प्रयोग करके MP E-uparjan portal पर पंजीकरण करा सकते हैं।

मध्य प्रदेश के नागरिक और किसान वर्ग से संबंध रखने वाले लोग इस पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। जिसके बाद उनकी खरीफ फसलें सरकार खरीदेगी। Uparjan portal का पंजीकरण फॉर्म कैसे भरना, रवि और खरीफ फसलों की बिक्री के लिए आवेदन कैसे देना है और किसान कोर्ड के जरिए portal पर पंजीयन जानकारी कैसे प्राप्त करें। खरीफ फसलों के लिए भुगतान तिथि कैसे चेक करें जैसी जानकारी आर्टिकल में दी गई है।

Also Check – प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना 2022

ई-उपार्जन पोर्टल का उद्देश्य

Objective of Uparjan Portal 
पिछले वर्ष तक कृषि उपज मंडी के माध्यम से पंजीकरण कराया जाता था इसलिए किसानों को परेशानी आ रही थी जिसके चलते इस साल से uparjan portal पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है। अब किसान मध्य प्रदेश उपार्जन portal के लिए सार्वजनिक डोमेन में ई प्रोक्योरमेंट पोर्टल पंजीकरण केंद्रों में रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे। इससे किसानों को समय और पैसे की बचत होगी।

Madhyar Pradesh E-uparjan के लाभ और विशेषताएं

  • घर बैठे किसान कंप्यूटर और मोबाइल के जरिए MP E-uparjan portal पर पंजीकरण करा सकते हैं।
  • आधिकारिक मोबाइल ऐप के प्रयोग से भी आवेदन दिया जा सकता है।

MP E-uparjan portal पंजीकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

  • पंजीकरण के लिए जरूरी है कि आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हो।
  • portal पर पंजीकरण कराने के बाद आवेदक को प्राप्त रसीद का रिकॉर्ड रखना है।
  • समग्र आईडी के ना होने पर पंजीकरण नहीं करा पाएंगे।

उपार्जन पोर्टल के लिए जरूरी दस्तावेज

Requried Documents for E-uparjan Portal 
  • आधार कार्ड
  • किसान की समग्र आईडी (SSSM ID)
  • सांसद निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • भूलेख मध्य प्रदेश रिपोर्ट
  • ऋण पुस्तिका (ऋण लेने के मामले में)

MP E-uparjan portal पर पंजीकरण कैसे कराएं

  • MP E-uparjan portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। www.mpeuparjan.nic.in

Home page of E-Uparjan Portal

  • इसके होम पेज पर आपको रवि 2022 लिंक पर क्लिक करना है।

Registration For E Uparjan Portal

  • इसके बाद रवि उपार्जन वर्ष 2022 के लिए पंजीयन आवेदन पर क्लिक करें। Click Here

Registration Form

  • यहाँ आपको अपने मोबाइल नंबर और SSSM ID भर कर सर्च बटन दबाएं।
  • अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा। यहां आपको बैंक अकाउंट डिटेल्स और बिक्री केंद्र से जुड़ी जानकारी भरकर सबमिट बटन दबाना है।
  • इसके बाद आपको एक आवेदन संख्या और पावती संख्या प्राप्त होगी। इस पावती संख्या के माध्यम से आप फसलों को बिक्री केंद्र ले जाकर बेंच प्राप्त कर पाएंगे।

Mobile app के जरिए MP E-uparjan पोर्टल पर पंजीकरण

  • आप मोबाइल एप के ज़रिए भी पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको फोन में MP E-uparjan एप डाउनलोड करना है।
  • अब एप को फोन में इंस्टॉल करें। इस ऐप के जरिए भी आप रवि और खरीफ फसलों सहित अन्य फसलों के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।
  • Mobie App डाउनलोड करे के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करे  Click Here

MP E Uprjana Mobile App

  • MP E-uparjan portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी मोबाइल नंबर और समग्र आईडी भर मोबाइल ऐप के लिए लिंक प्राप्त किया जा सकता है।

MP ई -उपार्जन  portal पर आवेदन की स्थिति कैसे जाने

  • MP E-uparjan portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। www.mpeuparjan.nic.in

E-Uparjan Kharif Application Form

  • वेबसाइट पर आपको होम पेज पर खरीफ 2022 लिंक पर क्लिक करना है।

Euparjan Registation Form

  • आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको फॉर्म रजिस्ट्रेशन अथवा एप्लीकेशन सर्च पर क्लिक करना है।

Kharif Registration Status

  • अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा। यहां आपको application number दर्ज कराना होगा।
  • अब आपकी आवेदन स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

एमपी E-uparjan portal पर पंजीयन केंद्र में लॉगिन कैसे करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। www.mpeuparjan.nic.in

Home page of E-Uparjan Portal

  •  यहां होम पेज पर रवि 2022 लिंक पर क्लिक करें।

Registar Kender

  • इसके बाद आपको अदर यूजर के अंतर्गत पंजीयन केंद्र पर क्लिक करना है।

Registration Page

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर जिला, पंजीयन केंद्र ऑपरेटर, ओटीपी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड आदि भरना है।
  • अब लॉगइन बटन दबाएं।

Kisan Code के माध्यम से पंजीयन संबंधी जानकारी कैसे प्राप्त करें

  • portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। www.mpeuparjan.nic.in

Home page of E-Uparjan Portal 2021

  • यहाँ रवि अथवा खरीफ 2022 के विकल्प पर क्लिक करें।

Registration For E Uparjan Portal

  •  यहां किसान कोड से पंजीयन संबंधित जानकारी प्राप्त करें के विकल्प पर क्लिककरें।

Registration Form

  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां किसान कोड, मोबाइल नंबर और समग्र आईडी और कैप्चा कोड भर कर सर्च बटन पर क्लिक करना है।

एमपी ई-उपार्जन पोर्टल पर फसलों की भुगतान स्तिथि कैसे चेक करें

  • गूगल पर जाकर jitpayment.nic.in पर क्लिक करें।

JIT Payment Home page for MP

  • यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे- एक बैंक अकाउंट के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखें और दूसरा किसान कोर्ड के माध्यम से भुगतान तिथि देखें।
  • बैंक अकाउंट और किसान कोर्ड के माध्यम से स्थिति देखने की प्रक्रिया एक ही है।

JIT Payment Click on Payment Status

  • उदाहरण के लिए आप किसान कोर्ड के माध्यम से चेक करने के लिए भुगतान की स्थिति देखे विकल्प पर क्लिक करें।

Pyament Status

  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको फसल किस साल में बेची गई उस साल का चुनाव करना है।
  • इसके साथ आपने किइस सीजन की फसलें बेची है, जैसे खरीफ, रबी अथवा सभी फसलों के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी किसान आईडी भरनी है।
  • यह सभी जानकारी भरने के बाद भुगतान की स्थिति जाने के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस पोर्टल के तहत गेहूं और ज्वार की फसलों का ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है चना और सरसों जैसी फसलों का भुगतान ऑफलाइन ही किया जाएगा किसानों से खाद्यान्न प्राप्त करने के बाद, उन्हें अनाज बेचने के लिए रसीद और उनके द्वारा बेचे गए अनाज की राशि को सात कार्यालय दिनों में उनके बैंक खाते में जमा किया जाएगा।
Portal Contact Details
नोट- सभी किसानों को SMS के जरिए उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी गई तिथि और समय पर अपना गेहूं और दूसरी फसल ले लेकर खरीदी केंद्र पर पहुंचना है।

आप MP E-uparjan portal से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने अथवा किसी समस्या के समान के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क कर सकते हैं।
आप ई-मेल आईडी [email protected] पर मेल भी सकते हैं।

यह भी देखें – DDA Housing Scheme 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *