All India Tourist Permit 2022 Apply Online Form ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट Commercial & Private Vehicle Fee | Renewal Charges | Status (Taxi, Bus, Car)

All India Tourist Permit  2022 ।। ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट।। Apply Online।। Commercial and Private Vehicle।। Taxi Renewal Charges।। Price, Permit Fees।। आवेदन।। Required Documents ।। परमिट स्टेटस ऑनलाइन (Taxi, Car, Bus)

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से ऑल इंडिया टूरिस्ट ऑथराइजेशन परमिट (All India Tourist Authorization/ Permit) की शुरुआत की गई है। इसके लिए कोई भी टूरिस्ट वाहन चलाने वाले व्यक्ति ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन कर सकते हैं। एक बार दस्तावेजों को जमा कराने और एप्लीकेशन देने के 30 दिनों के भीतर फीस जमा कराने के बाद आपको परमिट दिया जाएगा।

All India Tourist Permit Apply Online

All India Tourist Permit Short Details:
Name of Program All India Tourist Permit
Topic ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट for Vehicle
Details About Scheme, Commercial & Private Vehicle Permit, Permit Fee & Time, Required Documents, Apply Online, Application Form Status
Issued by Central Government
Benefits इस स्कीम के तहत 3 महीने से 3 साल तक का परमिट दिया जाएगा जिससे उन राज्यों के इलाकों को फायदा होगा जहां टूरिज्म सीमित अवधि के लिए होता है.

Official Notice
All India Tourist Permit Notification

About ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट

About All India Tourist Permit
इसके तहत कुछ नए कानून बनाए गए हैं. जिन्हें ऑल इंडिया टूरिस्ट व्हीकल ऑथराइजेशन एंड परमिट रूल्स (All India Tourist Vehicle Authorization and Permit Rules 2021) के नाम से जाना जाएगा। इस परमिट को लागू करने के बाद देश में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और राज्य सरकारों की आय बढ़ेगी। इस स्कीम के तहत 3 महीने से 3 साल तक का परमिट दिया जाएगा जिससे उन राज्यों के इलाकों को फायदा होगा जहां टूरिज्म सीमित अवधि के लिए होता है।

कमर्शियल एंड प्राइवेट व्हीकल परमिट

Commercial and Private Vehicle Permit

मालवाहक गाड़ियों के लिए परमिट

अगर आप मालवाहक गाड़ी के मालिक है तो आप इस परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसे एक राज्य के लिए जारी किया जाता है हालांकि अगर किसी दूसरे राज्य की परिवहन अथॉरिटी आप को मंजूरी दे दे तो आप दूसरे राज्य में भी वाहन चला पाएंगे। दिल्ली में ऐसी किसी भी दूसरे राज्य की मालवाहक गाड़ी को परमिट नहीं दिया जाता जिसका वजन 7500 किलो हो और उसे ताजा ईधंन ना चलाया जा रहा हो।

ऑटो रिक्शा  के लिए परमिट

दिल्ली में इसके लिए एमएलए बुरारी द्वारा परमिट इशु किया जाता है। इस वाहन पर लगने वाला टैरिफ मीटर के जरिए वसूला जाता है।

मैक्सी कैब (Maxi Cab) के लिए परमिट

यह परमिट उन वाहनों को इशु  किया जाता है जो एक तय आस्ते से पैसेंजर को लेकर जाते हैं। इस वाहन के लिए कितना किराया लिया जाए यह STA निर्धारित करता है। इसमें यात्रियों की संख्या अधिकतम 12 तय की गई है।

फटफट सेवा के लिए परमिट

इसमें परमिट पहले उन तिपहिया वाहनों को दिया जाता था जो एक तय  रास्ते से पैसेंजर को लेकर जाते हैं। इस वाहन के लिए कितना किराया लिया जाए यह STA निर्धारित करता है इसमें यात्रियों की संख्या अधिकतम 12 तय की गई है।

फटफट सेवा इसमें परमिट पहले उन वाहनों को दिया जाता था जिनमें Harley Davidson  का इंजन हो। वर्तमान में यह परमिट उन वाहनों को दिया जा रहा है जो तय रास्ते पर अधिकतम 9 यात्रियों के साथ चलाए जा रहे हैं।

चार्टर्ड बस (charted bus)

यह परमिट PCA फॉर्म द्वारा जारी किया जाता है। इसमें परमिट होल्डर और वाहन चालक के बीच एग्रीमेंट होता है जिसके तहत वाहन चालक को परमिट प्रयोग करने की अनुमति दी जाती है। इस बस में पहले से निर्धारित यात्री यात्रा करते हैं और यह बस एक तय रूट पर ही चलाई जाती है।

इको फ्रेंडली सेवा के लिए परमिट

यह परमिट उन तिपहिया वाहनों के लिए दिया जाता है जिनमें बैटरी का प्रयोग होता है.इसमें यात्रियों की संख्या 10 तक तय की गई है।

Permit for stage carriage

यह परमिट दिल्ली सरकार द्वारा उन DTS बसों को जारी किया जाता है जो एक तय रूट से यात्रियों को पिक करके ले कर जाती हैं।

वाहनों के प्रकार और उनके परमिट के लिए लगने वाला शुल्क

 Types of Vehicles and Their Permits Charges 
नीचे टेबल के ज़रिए माल वाहक गाड़ियों और यात्री गाड़ियों के परमिट पर लगने वाले फीस का ब्यौरा दिया गया है।

Local Permit

वाहन का प्रकार शुल्क परमिट पीरियड
लाइट गुड्स व्हीकल (light goods vehicle) 2000 रूपय+ authorization के लिए 500 रूपय 5 साल+ 1 साल
हैवी गुड्स व्हीकल (heavy goods vehicle) 2500 5 साल

National Permit

वाहन का प्रकार शुल्क परमिट पीरियड
लाइट गुड्स व्हीकल (light goods vehicle) 2015रूपये+ authorization के लिए 500 रूपये 5 साल+ 1 साल
हैवी गुड्स व्हीकल (heavy goods vehicle) 2515 5 साल

Also Check- Fact Check Ola Scooter Online Booking

आल इंडिया टूरिस्ट परमिट पर लगने वाला शुल्क एवं फॉर्म पीडीऍफ़ 

All India Tourist Vehicle Permit Fee & Application Form PDF
किसी भी वाहन के लिए नेशनल परमिट प्राप्त करने के लिए कम से कम तीन राज्यों को चुनना पड़ता है। इसमें दिल्ली शामिल नहीं है। किस राज्य में परमिट की कितनी फीस है, इसका ब्यौरा नीचे दिया गया है।

राज्य का नाम फॉर्म लिंक शुल्क
दिल्ली Download Here 5000
झारखण्ड Download Here 5000
पश्चिम बंगाल Download Here 5000
ओडिशा Download Here 5000
असम Download Here 5000
मेघालय Download Here 5000
बिहार Download Here 5000
हरियाणा Download Here 5000
मध्यप्रदेश Download Here 5000
राजस्थान Download Here 5000
जम्मू कश्मीर Download Here 5000
हिमाचल प्रदेश Download Here 5000
उत्तर प्रदेश Download Here 5000
गुजरात Download Here 5000
महाराष्ट्र Download Here 5000
पंजाब Download Here 5000
केरला Download Here 5000
तमिलनाडु Download Here 3000
आंध्र प्रदेश Download Here 3000
पुडुच्चेरी Download Here 1500
चण्डीगढ़ Download Here 1500
गोवा Download Here 5000

उपर जो फॉर्म लिंक दिए गये है वो अभी के अनुसार है, जेसे ही नये फॉर्म आएंगे तब हम आपको नये टूरिस्ट परमिट फॉर्म लिंक इस पेज उपलब्ध करवा देंगे।

मोटर वाहनों के लिए परमिट फीस और अवधि

Permit Fees & Time For Motor Vehicle
नीचे दी गई टेबल के ज़रिए आप किस वाहन के लिए परमिट फीस कितनी है तथा परमिट की अवधि कितनी होगी, ये समझ पाएंगे।

वाहन का प्रकार शुल्क परमिट अवधि
लाइट गुड्स व्हीकल (light goods vehicle) 1215 5 साल
हैवी गुड्स व्हीकल (heavy goods vehicle) 1615 5साल
Buses Contract carriage permit 1100 5साल
Buses All India Tourist Permit 500 1 साल
Stage Carriage Blue line, Redline, Suvidha,
and Interstate Permit
1100 5 साल
One point to the other point permit 500 4 साल
Countersignature for Haryana and Punjab
for light goods vehicle and heavy goods vehicle
1500 और
2500
5 साल
Countersignature for other interstate stage carriages 2500 5 साल

वाहनों के लिए परमिट रिन्युअल फीस

Renewal fees for Motor Vehicle Permit

किसी भी वाहन के लिए जारी किया गया कोई भी परमिट सिर्फ 5 साल के लिए वैध होता है। इस अवधि के बाद इसे रिन्यु कराना पड़ता है। अस्थायी और स्पेशल परमिट के अलावा सभी परमिट पांत साल के बाद रद्द कर दिए जाते हैं। परमिट को रिन्यु कराने के लिए कितना शुल्क देना होता है, इसका ब्यौरा नीचे दी गई टेबल में दिया गया है।

वाहन का प्रकार रिन्युअल फीस (समय सीमा समाप्त होने तक) रिन्युअल फीस (समय सीमा समाप्त होने के बाद)
ऑटो रिक्शा 50 रूपये 50 रूपये +3 रूपये प्रतिदिन
लोकल टैक्सी 100 रूपये 100 रूपये +10 रूपये प्रतिदिन
Light motor vehicles/ medium motor vehicles/ deluxe taxis/ all India tourist taxis 200 रूपये 200 रूपये +50 रूपये प्रतिदिन
Heavy motor vehicles/ heavy goods vehicles 300 रूपये 300 रूपये + 20 रूपये प्रतिदिन

All India Tourist Permit Benefits

परमिट के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

Required Document for Vehicle Permit
  • इसके लिए आवेदकों को फॉर्म संख्या 46 और 48 की ज़रूरत होगी।
  • वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट
  • वाहन का इंश्योरेंस सर्टिफिकेट
  • जारी तिमाही के लिए भुगतान किए गए कर की रसीद
  • Transport authorities’के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट

वाहनों के परमिट के लिए आवेदन कैसे करें

  • वाहन परमिट प्राप्त करने के लिए आपको राज्य के आरटीओ दफ्तर जाना होगा।
  • यहां से आपको सही आवेदन पत्र लेना है।
  • आप एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस फॉर्म में मांगी सभी जानकारियां और ज़रूरी जस्तावेज़ों को जोड़कर आरटीओ ऑफिस में जमा कराना है।
  • इसके बाद आरटीओ अधिकारी आपके आवेदन की processing करेंगे।
  • अधिकारी आपके वाहन की स्थिति, वाहन की बॉडी और बैठने की व्यवस्था आदी की जांच करेंगे।
  • वाहन से जुड़ी अन्य जांच के बाद परमिट प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नोट- अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो जेसे ही ऑफिसियल वेबसाइट आएगी तब आपको यहाँ पर अपडेट कर दिया जायेगा. 

मोटर वाहन परमिट का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें

  • मोटर वाहन परमिट का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको। Click Here (चेक स्टेटस लिंक)
  • Ministry of road transport and highways की वेबसाइट पर जाना होगा।

All India Tourist Permit Status

  • यहां होम पेज check transections/ vehicles no/bank ref no status के विकल्प पर क्लिक करना हो।
  • इसके बाद transectionsId, vehicles संख्याया फिर bank ref संख्या भरनी है, इसके check status पर क्लिक करें। आपके सामने परमिट की स्थिति खुल जाएगी।

Also Check- Kabira Mobility (KM3000, KM 4000) Electric Bike Booking Online

1 thought on “All India Tourist Permit 2022 Apply Online Form ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट Commercial & Private Vehicle Fee | Renewal Charges | Status (Taxi, Bus, Car)”

  1. Sir meri All india tourist Permit ki Cab hai ,
    june 2021 ko mera Permit khatam ho gya hai , Plz aap bataye ge ki Meri Permit fee kitni hogi
    1 Saal ki or 5 Saal ki ,,
    Thank u …

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *