डाउनलोड Covid-19 Vaccine Certificate प्रमाण पत्र (कोविड टीका) on CoWin Website, ArogyaSetu App

Covid19 Vaccine Certificate (कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड प्रकिया) How to Download Certificate at selfregistration.cowin.gov.in by Mobile Number & Arogya Setu App , CoWin, Umang App & Digilocker App, Aadhar card, Reference ID, Beneficiary ID ।। कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड ऑनलाइन

भारत में कोविड रोधी टीकाकरण का दूसरा चरण जारी है। इस दूसरे चरण के तहत 60 साल की उम्र से ऊपर के लोगों और 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को टीका लगाया जा रहा है और अब तीसरे चरण के तहत 18 साल से उपर के लोगों के लिए टीका लगाया जाएगा, जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं। इससे पहले टीकाकरण अभियान के पहले चरण के अंतर्गत फ्रंटलाइन वर्कर्स और सफाई कर्मचारियों को कोविड-1 वैक्सीन लगाई गई है। वैक्सीन लेने के बाद लाभार्थियों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। Covid-19 Vaccine Certificate सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए पूरी प्रकिया निचे दी गई है।

Covid-19 Vaccine Certificate Short Details:
Name of Program Covid-19 Vaccination Certificate
Topic कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट
Details About कोविड-19 Vaccination सर्टिफिकेट,  How to Download, How to Apply For Vaccination
Issued by Central Government
Vaccination Start for Third Phase 18 year above peoples from 1st May 2021
Benefits टीके की एक खुराक लेने के बाद भी आप सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।
कोविड टीका प्रमाण पत्र डाउनलोड लिंक>>

पहले इस लिंक को खोले फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें। उसके बाद आपकी डोज़ 1/2 के सामने सर्टिफिकेट का लिंक दिया हुआ हैं। वह पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।

Cowin.gov.in

About कोविड-19 Vaccination सर्टिफिकेट

Covid-19 Vaccination Certificate
टीकाकरण के अंतर्गत लाभार्थियों को एक 1 महीने के अंतराल पर टीके की दो  की खुराक दी जाती है टीके की एक खुराक लेने के बाद भी आप सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप Covid-19 Certificate के लिए केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया आरोग्य सेतु एप के जरिए या फिर सरकारी वेब पोर्टल कोविन एप अथवा कोविन वेबसाइट माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। टीकाकरण के बाद उम्मीदवार अपना कोविद Vaccination सर्टिफिकेट Cowin वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए स्टेप और डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

CoWin वेबसाइट का उपयोग कर के कोविड -19 टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करें

Covid Tika Praman Patra download page 1

 

  • उसके बाद पर Get OTP क्लिक करें और जो OTP आपके मोबाइल नंबर पर आया हैं। OTP एंटर करने के बाद, उसके बाद Verify & Proceed पर क्लिक करें।

covid Vaccine certificate download page 2

  • उसके बाद Dose 1 & 2 के सामने सर्टिफिकेट पर क्लिक करें और अपना कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करें।

covid-19 Vaccine certificate download page 1

  • अब आप कोविड वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट डाउलोड कर पाएंगे।

CoWin ऐप का उपयोग कर के कोविड -19 टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करें

  1. हालाँकि CoWin ऐप के जरिए लोग टीकाकरण के लिए पंजीकरण नहीं करा सकते लेकिन यह टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने का विकल्प प्रदान करता है।
  2. आपको केवल CoWin ऐप खोलने पर यहां लाभार्थी की beneficiaryअथवा reference ID दर्ज करें और सर्च बटन दबाएं.
  3. ऐसे आप Covid Vaccination certificate डाउनलोड कर पाएंगे।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सिर्फ उन लोगों को ही कोविड वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिन्होने टीके की कम से कम एक खुराक ली हो। अगर आप भी देश में जारी कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत कोविड वैक्सीन के पात्र हैं और आपने अब तक टीके की क भी खुराक नहीं ली है तो  आप कोविन वेबसाइट पर इस तरह पंजीकरण करा कर टीके के लाभार्थी बन सकते  हैं-

Arogya Setu App के माध्यम से Covid Vaccine Certificate डाउनलोड करें

आरोग्य सेतु एप के जरिए Covid Vaccination Certificate आवेदन के लिए आपको ऐप पर पंजीकरण कराना जरूरी होगा। पंजीकरण कराने के बाद आप इस प्रक्रिया के जरिए कोविड-19 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आरोग्य सेतु एप पर जाएं. अगर आपने अब तक ऐप डाउनलोड नहीं किया है। तो आरोग्य सेतु एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और फिर इस पर पंजीरपण कराएं। ध्यान रहे कि आपके फोन का ब्लूटूथ ऑन हो। Arogya Setu App Download Link 
  • अब आप दाएं और पर कोविन के टैब को दबाएं।

Aarogya Setu App

  • आपको दिए गए तीन विकल्पों Vaccine information, Vaccine Certificate, and vaccine dashboard के विकल्पों में से वैक्सीन सर्टिफिकेट का विकल्प चुनना है।

Aarogya Setu Certificate link jpg

  • इसके बाद आपको यहां 14 डिजिट की बेनिफिशियरी आईडी अथवा reference ID भरनी है. यह आपको कोविड टीकाकरण कराने के बाद दी जाती है।
  • अब get certificate के बटन पर क्लिक करें।
  • Covid Vaccine Certificate अब आपके फोन में डाउनलोड होकर save हो जाएगा।

Also Check – पीएम मातृ वंदना / गर्भावस्था सहायता योजना 2021

Digilocker से कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे

  • सबसे पहले आपको Digilocker App डाउनलोड करना होगा
  • बाद में वहा से आप कोविड सर्टिफिकेट कर सकते है
  • या फिर सीधा ट्विटर में दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर के भी Covid Vaccine Certificate  डाउनलोड कर सकते हो

How Can Correct the Co-Win Certificate

COVID-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र – घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में उभरा है, केंद्र ने को-विन टीकाकरण प्रमाणपत्र पर नाम, जन्म तिथि, लिंग लिखा होता है, ताकि लाभार्थियों को किसी भी त्रुटि को ठीक करने में सक्षम बनाया जा सके। इसलिए एक नया फीचर पेश किया गया है। आरोग्य सेतु ऐप के आधिकारिक ने बुधवार को ट्वीट किया, “अब आप अपने कोविन टीकाकरण प्रमाणपत्र में अपने नाम, जन्म तिथि और लिंग में सुधार कर सकते हैं, अगर अनजाने में कोई त्रुटि हो गई है या फिर आपको कोई त्रुटियां का पता चला है।”

Certificate Correction Link- COVID-19 Certificate Correction

  • Go to Co-Win Website – www.cowin.gov.in
  • Sign in by mobile number.
  • enter the 6 digit OTP receive on your mobile number.
  • Click on Verify & Procced button.
  • if you have vaccinated, you can see the option Raise an Issue and click on it.

Co-Win Certificate Raise an Issue

  • Then Open the New web page Selection the Correction in Certificate option.

Covid Certificate Correction

  • Correction Option will be show in One time.
  • Now Click Continue button.

COWIN वेबसाइट पर टीकाकरण के लिए पंजीकरण कैसे कराएं

  • कोविन वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करने के लिए cowin.gov.in पर जाना होगा। Click Here कोविड टिकाकारण पंजीकरण लिंक
  • नीचे स्क्रॉल करें और टीकाकार टैब में CoWin पर टैप करें।
  • जब आप CoWin विकल्प पर टैप करते हैं, तो आपको एक नई वेबसाइट पर ले जाया जाएगा।

Covid Vaccination Registration Login

  • यहांदिए गए कॉलम में अपना फोन नंबर दर्ज करके टीकाकरण के लिए sign in करें।
  • वेबसाइट आपको सत्यापित करने के लिए एक ओटीपी भेजेगा, आप अपने आरोग्य सेतु अकाउंट का उपयोग करके भी लॉगिन कर सकते हैं।
  • वैक्सीन के लिए रजिस्टर पर टैप करें। अपना फोटो आईडी प्रूफ चुनें – आप आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस चुनसकते हैं।
  • अब फोटो आईडी नंबर दर्ज करें, अपना नाम चुनें और अपना जेंडर चुनेऔर साथ ही अपने जन्म के वर्ष का उल्लेख करें।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद ADD का बटन दबाएं।
  • एक बार जब आप ऐसा करते हैं, तो आपको अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र को चुनने और उपलब्धता के आधार पर अपना समय स्लॉट चुनने के लिए कहा जाएगा। आप या तो सुबह या दोपहर स्लॉट चुन सकते हैं।
  • जब आप सफलतापूर्वक एक स्लॉट बुक करेंगे तो आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक संदेश मिलेगा।
  • ध्यान रहे कि vaccination center में अपनी फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड ले जाना न भूलें।

Also Check – निक्षय पोषण योजना 2021 

13 thoughts on “डाउनलोड Covid-19 Vaccine Certificate प्रमाण पत्र (कोविड टीका) on CoWin Website, ArogyaSetu App”

  1. Bidhu bishan Biswas

    THANKS FOR UPDATE OF COVID CERTIFICATE FOR VACCINE, MNE TO APNA pdf DOWNLOAD KAR LIYA AAROGYA SETU SE

  2. मेरा मोबाइल नंबर XX है जो की XXY add kar diya hai so ese change karne ki kripa kare plz…..

    1. जहा पर आपने वैक्सीन लगवाई हैं, वह पर भी प्रमाण पत्र / सर्टिफिकेट दिया जाता हैं।

  3. मैं यूपी का रहने वाला हूं गुजरात भरूच में मैंने वैक्सीन लगवाया आधार कार्ड मोबाइल नंबर सब कुछ दिया लेकिन मेरा सर्टिफिकेट आज तक नहीं मिला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *