Kabira Mobility Electric Bike Booking (KM 3000, KM 4000) बुकिंग Price | Showroom Near Me

Kabira Mobility KM 3000 & KM 4000  Online Booking ।। Launch Date Online Registration ।। On-Road Price, Top Speed, Specification ।। Review।। Kabira Mobility showroom near me ।।

Kabira Mobility गोवा बेस्ट Electric व्हीकल स्टार्टअप है जिसने अपनी कंपनी की बनाई दो बाइक मार्केट में लॉन्च की है। इस कंपनी का दावा है कि यह दोनों ही बाइक भारत में बनाई गई है और इको फ्रेंडली हैं। कंपनी की ओर से दो इलेक्ट्रिक बाइक KM 3000 औऱ KM 4000 की Pre-Booking की घोषणा की गई थी। कंपनी ने 25 फरवरी को बाइक के पहले बैच के लिए प्री Online बुकिंग शुरू की थी हालांकि कंपनी को बुकिंग शुरू करने के 4 दिनों के बाद ही इसे बंद करना पड़ा था क्योंकि प्री बुकिंग की संख्या बाइक के पहले स्टॉक संख्या को पार कर गई थी। कंपनी ने 5000 Bike का पहला बैच तैयार किया था जबकि 4 दिनों में इन बाइकों के लिए 6000 से ज्यादा बुकिंग कराई गई है।

KM 3000 Electric BIke

KM3000 Bike Online Booking

KM 4000 Electric BIke

KM4000 Bike Online Booking

Kabira Mobility Electric Bike Short Details:
Name Of Company  Kabira Mobility (KM) Goa
Name of Product  KM3000 & KM4000 Electric Bike
Details About KM Electric Bike, Booking, On-Road Pirce, Launch Date, Features  & Others
Issued by Goa-based company
Benefits Peoples can buy KM Electric Bike through Pre Booking online

About कबीरा मोबिलिटी (केएम बाइक 4000, 3000)

Kabira Mobility (KM 3000, 4000 Electric  Bike)

Company ने पिछले महीने फरवरी में ही बाइक लॉन्च की थी। यह बाइक KM3000 और KM4000 भारत की सबसे तेज चलने वाली और लंबी रेंज वाली हैं। Electic Bike कंपनी ने फिलहाल बाइक के लिए Pre-Booking बंद कर दी है लेकिन इसे फिर से शुरू किया जाएगा। आप तब तक इन बाइक की टेस्ट राइड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Kabira Mobility की तरफ से Test Drive 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी। पहले से बुक की गई बाइक KM3000 और KM4000 की डिलीवरी 1 मई 2021 से की जाएगी। फिलहाल कंपनी ने tier-1 भारतीय शहरों में शोरूम खोले हैं लेकिन जल्द ही अप्रैल तक Tire- 2 सिटीज में भी इसके शोरूम खोले जाएंगे।

KM 4,000 बाइक के फीचर्स

KM4000 Bike Featurs
Delta TV Hub Motor

  • कबीरा मोबिलिटी बाइक में hi-torque BLDC hub mortor लगाई गई है जो इसे 8000 वाट की पीक पावर देती है। बाइक IP67 वॉटर रेजिस्टेंट है जिससे आप इसे किसी भी मौसम में चला सकते हैं और यह Bike भारतीय सड़कों के अनुरूप हैं। इस मोटर में Dubble सेंसर लगाया गया है जिससे Moter का टेंपरेचर पता लगाया जा सकता है।

Smart Dashboard

  • बाइक के डिजिटल डैशबोर्ड में 430 निट ब्राइटनेस दी गई. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है जिससे आप अपनी बाइक राइड के आंकड़े देख सकते हैं।

In-Built Charger

  • KM4000 में एक इनबिल्ट चार्जर है बाइक दो मोड में Charge की जा सकती है। Eco charger से सिर्फ 6 घंटे में पूरी बाइक हो जाएगी। इसके अलावा टाइप टू यूनिवर्सल चार्जर है जिससे आप कहीं भी कभी भी बाइक चार्ज कर सकते हैं।

Signature LED tail lamps

  • KM4000 में LED tail lamps दी गई है जिससे आप अंधेरे में भी साफ देख पाएंगे।

KM3000 बाइक के फीचर्स

KM3000 Bike Features
Riding Mode

  • KM3000 में तीन Riding Mode की सुविधा दी गई है। पहला मोड है- Eco Mode, दूसरा मोड जो 120 किलोमीटर रेंज के साथ आता है, दूसरा City Mode है जिसमें 95 किलोमीटर रेंज दी गई है, तीसरा Sports Mode है जिसमें 60 किलोमीटर रेंज है। तीन राइडिंग मोड का फायदा यह है कि आप कई तरीके से बाइक हैंडल और चला सकते हैं।
  • इसमें फिट की गई बैटरी में हाई परफॉर्मेंस LFP cell फिट किए गए हैं। इसकी बैटरी कैपेसिटी 4.4 किलोवाट है और बैटरी की यूजेबल कैपेसिटी 4 किलोवाट है। इस बाइक की मोटर हाईटेक BLDC हब मोटर से लैस है जो इसे 6000 वोट की पीक पावर देती है। इस मोटर में डबल सेंसर लगाए गए हैं जिससे मोटर का तापमान पता लगाया जा सकेगा। यह बाइक खासकर भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन की गई है।

टॉप स्पीड (Top Speed)

  • गोवा बेस् इलेक्ट्रिक स्टार्टअप कंपनी कबीरा मोबिलिटी की लांच की गई बाइक KM3000 और KM 4000 की टॉप स्पीड 120 KMPH है और इसकी राइडिंग रेंज 150 किलोमीटर है यानी एक बार चार्ज करने पर यह बाइक 150 किलोमीटर लगातार चल सकती है।

Also Check – Jio 4G Laptop Online Booking

ऑन रोड प्राइस कबीरा मोबिलिटी बाइक

On Road Price
कबीरा मोबिलिटी की इको फ्रेंडली बाइक KM3000 का गेट ऑन रोड प्राइस 1,26,000 है जबकि इस कंपनी की लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक बाइक KM4,000 की कीमत थोड़ी ज्यादा है। इस बाइक की कीमत 1,36,000 है।

KM3000 and KM4000 लॉन्च डेट

Launch Date For KM3000 & KM 4000
कबीरा मोबिलिटी ने फरवरी महीने में दो electric और इको फ्रेंडली बाइक KM3000 और KM4000 की launch की घोषणा पिछले महीने की थी। 25 फरवरी को बाइक के पहले बैच के लिए प्री बुकिंग शुरू की गई. कंपनी का लक्ष्य 5000 बुकिंग तक पहुंचना था लेकिन online registration शुरू होने के 96 घंटों में ही इन बाइकों की 6000 से ज्यादा बुकिंग हो गई जिसके बाद 29 फरवरी को ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई। अब जल्द ही कंपनी फिर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू करेगी इसकी तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। कंपनी की ओर से 1 अप्रैल से Test Drive शुरू की जाएगी जिसके लिए आप कबीरा मोबिलिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 25 से 29 फरवरी के बीच बाइक के लिए जिन लोगों ने सफलतापूर्वक Registration कराया है उन्हें KM3000 और KM4000 की डिलीवरी 1 मई से की जाएगी।

Kabira Mobility Electric Bikes Online Booking

  • कबीरा मोबिलिटी की ओर से फिल्हाल KM 3000 और KM 4000 की बुकिंग बंद कर दी गई है। कंपनी फिर से जल्दी ही बाइक की प्री ऑनलाइन बुकिंग शुरू करी जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने पर आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर बाइक की बुकिंग करा सकते हैं। Register link (बुकिंग Start Soon..)
  • आप कंपनी की वेबसाइट पर टेस्ट ड्राइव के लिए रजिस्टर कर सकते हैं जो 1 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। Click Here

KM Bike Test Ride Book

  • यहाँ आपको होम पेज पर टेस्ट ड्राइव का ऑपशन चुनना है।

Test Ride Book Form

  • फिर एक पेज खुलेगा जहाँ आपको नाम, इमेल आईडी, पता, बाइक का प्रकार और शहर आदी चुन कर सबमिट बटन दबाना है।

Check All Details Kabira Mobility KM 3000

Check All Details Kabira Mobility KM 4000

कबीरा मोबिलिटी शोरूम नियर मी

Kabira Mobility Showroom Near Me
कबीरा मोबिलिटी Goa based Company है और यह नया स्टार्टअप है इसलिए कंपनी का नेटवर्क ज्यादा बड़ा नहीं है। फिलहाल कंपनी के शोरूम सिर्फ टायर वन सिटी में है। इस कंपनी के शोरूम गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में है। कर्नाटक में बेंगलुरु और महाराष्ट्र में मुंबई में कबीरा मोबिलिटी का शोरूम है हालांकि बुक की गई बाइक की डिलीवरी के लिए कंपनी टायर टू सिटीज और साउथ इंडिया में भी अप्रैल में इसकी फ्रेंचाइजी खोलने वाली है। Check Here Your Nearest Showroom

KM3000 और KM 4000 रिव्यु

KM3000 और KM 4000 review
  • कबीरा मोबिलिटी की लांच की गई KM3000 और KM4000 इलेक्ट्रिक और इको फ्रेंडली बाइक है। केएम 4000 में 4.4KWH की बैटरी कैपेसिटी है। इसमें एक BLDC हब मोटर है जो इसे 8,000 किलोवाट और 120 KMPH की टॉप स्पीड देती है। इसमें तीन पावर मोड हैं जिसमें ईको मोड में बाइक 150 किलोमीटर की रेंज और स्पोर्ट्स मोड में 90 किलोमीटर की रेंज देगी।
  • KM3000 में भी KM4000 की तरह बैटरी पैक डाला गया है। इस बाइक की यूजेबल कैपेसिटी 4,000 किलोवाट BLDC हब मोटर बाइक को 6,000 किलोवाट का पीक पावर और 100 KMPH की रेंज देती है. बाइक ईको मोड में 120 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 60 किलोमीटर का माइलेज देगी।
  • दोनों बाइक में इको फ्रेंडली चार्ज की सुविधा है जिसमें बाइक को पूरी तरह से 6 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। बाइक को फास्ट चार्ज भी किया जा सकता है। इसमें 80% बैटरी सिर्फ 20 मिनट में चार्ज हो जाएगी। आप सिर्फ एक मोबाइल ऐप के जरिए दोनों में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।
  • KM3000 और KM4000 के दाम में थोड़ा फर्क है। कबीरा मोबिलिट केएम3000 की कीमत 1,26,000 है जबकि इसी कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक केएम4000 की कीमत 1,36,000 है

Fact Check- Jio Scooty Online Booking

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *