प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना 2024 Apply Online आवेदन फॉर्म | पात्रता | ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना 2024 PM Kisan Tractor Subsidy Yojana 2024 apply online & Offline ।। E-Krishi Yantra Anudan Yojana 2024 दस्तावेज़।। पात्रता।। Benefits

केंद्र सरकार की ओर से किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना 2024 (PM Kisan Tractor Subsidy Yojana) की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत किसानों को श्रेणी के हिसाब से ट्रैक्टर खरीदने के लिए 20% से 50% की सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी। सभी किसान जो छूट पर कम दामों में ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं इस योजना के पात्र है और इसके लिए आवेदन कर सकते हैं,  और अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

PM Kisan Tractor Subsidy Yojana 2021

PM Kisan Tractor Yojana

PM Kisan Tractor Subsidy Scheme 2024 Short Details:
Name of Program प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना
Topic  PM Kisan Tractor Subsidy scheme
Details About Scheme, Eligibility Criteria, Required Documents, Apply Online, Beneficiary Status
Issued by Central Government
Benefits देश के किसानों को कम दामों में ट्रैक्टर पहुँचाना
आवेदन प्रक्रिया Online और offline
आवेदन मोड राज्य सरकार के तहत

PM Kisan Tractor Yojana Subsidy

Latsest News PM Kisan Tractor Subsidy Yojana 

Kisan Tractor Subsidy Yojana

PM Kisan Tractor Subsidy Yojana 2024

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना केंद्र सरकार ने शुरू की है लेकिन इसके अंतर्गत आवेदन राज्य सरकार के अधीन आएंगे। योजना के लिए आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद राशि लाभार्थी के बैंक खाते में दी जाएगी। यह राशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (Direct Bank Transfer) के माध्यम से दी जाएगी इसलिए जरूरी है कि आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो।

पीएम किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना के उद्देश्य

Objective of Kisan Tractor Sabsidy Yojana
  • योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर 50% तक छूट देगी इससे किसानों पर आर्थिक बोझ कम होगा।
  • देश के बहुत कम किसान ऐसे हैं जो ट्रैक्टर के माध्यम से खेती करते हैं. अब सब्सिडी पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराए जाने से आधुनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा।
  • इस योजना से कृषि विकास दर को गति मिलेगी।
  • E-Krishi Yantra Anudan Scheme से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और उनकी आय में इजाफा होगा।

किसान ट्रेक्टर सब्सिडी योजना के लाभ

Benefits of Kisan Tractor Subsidy Yojana 2024
  • योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि देश के सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना का पात्र किसी विशेष श्रेणी के किसानों को नहीं बनाया गया है।
  • किसान योजना के लिए आवेदन करने के बाद इसकी स्वीकृति के बाद ही नया ट्रैक्टर खरीद सकते हैं।

किसान ट्रैक्टर अनुदान योजना की पात्रता, नियम व शर्तें

Eligibility, Rules  & Condition for E-Krishi Yantr Anudan Yojana
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास खेती योग्य अपनी जमीन होनी चाहिए।
  • सिर्फ किसान ही ट्रैक्टरों की खरीद पर 50% अनुदान प्राप्त करने के पात्र होंगे। केवल किसान ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्य कोई भी वर्ग योजना का पात्र नहीं है।
  • इस योजना का लाभ उठाने की एक बड़ी शर्त यह है कि इस योजना के आवेदन से 7 साल पहले तक किसानों ने सौर पंप योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना जैसी योजनाओं का लाभ ना लिया हो।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। जिस राज्य में योजना के लिए आवेदन कर रहा है वहां का निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज आवेदक के पास होने चाहिए।
  • एक परिवार से सिर्फ एक ही किसान योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
  • देश की महिला किसानों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत अधिक लाभ दिया जाएगा।
  • योजना के तहत दी जा रही राशि सीधा लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी, इससे किसानों के साथ धोखाधड़ी की संभावना खत्म हो जाएगी।
  • योजना में किसानों के लिए नए ट्रैक्टर पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

ट्रेक्टर सब्सिडी योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज

Required Documents for PM Kisan Tractor Scheme 2024
  • किसानों के पास अपनी कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • उनके पास इस जमीन के कागजात होने चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड जरूरी है।
  • पहचान प्रमाण पत्र जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड जरूरी है।
  • बैंक अकाउंट, जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  • बैंक पासबुक।
  • मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

Also Check- पीएम मातृ वंदना / गर्भावस्था सहायता योजना 2024

किसान ट्रेक्टर योजना के लिए आवेदन लिंक राज्यों के अनुसार

State Wise Form link of Tractor Subsidy Yojana

किसान अनुदान योजना 2024 के लिए offline अथवा online आवेदन किया जा सकता है। कुछ राज्यों में ऑफलाइन माध्यम से जन सेवा केंद्र अथवा common service center-CSC से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुछ राज्यों में योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक दिए गए हैं।

राज्य (state) आवेदन लिंक (application link)
उत्तराखंड ऑफलाइन-CSC द्वारा
त्रिपुरा ऑफलाइन-CSC द्वारा
तेलंगाना ऑफलाइन-CSC द्वारा
तमिलनाडु ऑफलाइन-CSC द्वारा
सिक्किम ऑफलाइन-CSC द्वारा
राजस्थान ऑफलाइन-CSC द्वारा
पंजाब ऑफलाइन-CSC द्वारा
पुडुच्चेरी ऑफलाइन-CSC द्वारा
उड़ीसा ऑफलाइन-CSC द्वारा
नागालैंड ऑफलाइन-CSC द्वारा
मिजोरम ऑफलाइन-CSC द्वारा
मेघालय ऑफलाइन-CSC द्वारा
मणिपुर ऑफलाइन-CSC द्वारा
महाराष्ट्र Click here
मध्य प्रदेश Click here
केरल ऑफलाइन-CSC द्वारा
कर्नाटक ऑफलाइन-CSC द्वारा
झारखंड ऑफलाइन-CSC द्वारा
जम्मू-कश्मीर ऑफलाइन-CSC द्वारा
हिमाचल-प्रदेश ऑफलाइन-CSC द्वारा
हरियाणा Click here
गुजरात Clcik here
गोवा Click here
दिल्ली ऑफलाइन-CSC द्वारा
दमन द्वीप ऑफलाइन-CSC द्वारा
दिल्ली ऑफलाइन-CSC द्वारा
दादरा नगर हवेली ऑफलाइन-CSC द्वारा
छत्तीलगढ़ ऑफलाइन-CSC द्वारा
चण्डीगढ़ ऑफलाइन-CSC द्वारा
पश्चिम बंगाल ऑफलाइन-CSC द्वारा
उत्तर प्रदेश ऑफलाइन-CSC द्वारा
बिहार Click Here
असम Click Here
अरूणाचल प्रदेश ऑफलाइन-CSC द्वारा
आंध्र प्रदेश ऑफलाइन-CSC द्वारा
अंडमान निकोबार ऑफलाइन-CSC द्वारा

PM Kisan Tractor Subsidy Yojana 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन की विधि

  • योजना के ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको जन सेवा केंद्र यानी common service center- CSC  पर जाना होगा।
  • यहां आपको स्पष्ट करना होगा कि आप प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
  • यहां आपको प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना application form दिया जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको नाम, पिता का नाम, पता, संपर्क जैसे विवरण सही सही एवं सत्य भरने हैं।
  • अब फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज जोड़ें और इसे जन सेवा केंद्र संचालक को जमा करा दें।
  • आपके दिए गए विवरण को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा इसके लिए आपको नाम मात्र शुल्क कता भी भुगतान करना होगा।
  • अब फॉर्म जमा करने पर आपको एक पर्ची दी जाएगी जिस पर आपकी आवेदन संख्या लिखी होगी।
  •  इस Application number का प्रयोग कर आप अपने आवेदन स्थिति जांच पाएंगे।

ट्रेक्टर सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन मोड से आवेदन की प्रक्रिया

  • योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको संबंधित राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर Kisan Tractor Yojana Application Form के लिंक पर क्लिक करना है।
  • आप एक पेज पर पहुंचेंगे, जहां यूजर इंटरफेस पर एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भरें और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी जोड़े।
  •  इसके साथ योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों की स्कैंड कॉपी जोड़ें और सबमिट कर दें।

Also Check – Download Covid-19 Vaccine Certificate

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *