Post Office Double Money Scheme 2022 डबल मनी योजना KVP Apply Online/ Offline, Eligibility

KVP Post Office Double Money Scheme 2022 किसान विकास पत्र योजना  How to Apply Online/ Offline Eligibility  & documents

भारतीय सरकार निवेश के लिए भारतीय पोस्ट ऑफिस के साथ मिल कर एक स्कीम चला रही है। इस स्कीम का नाम किसान विकास पत्र (KVP) है। इस योजना में निवेश किए गए पैसों को सरकार ने दोगुना करने की गारंटी दी है। भारत सरकार की ओर से जारी ये वन टाइम स्कीम है जिसकी शुरूआत सरकार ने साल 2014 में की थी लेकिन कुछ बदलावों के साथ इसे अब फिर से लॉन्च किया गया है। जो आप इस पेज पर निचे पढ़ सकते है।

Kisan Vikas Patra (KVP) Short Details:
Name of Program Kisan Vikas Patra (KVP) Scheme
Secondary Name Post Office Double Money Scheme 2022
Details About Scheme, Eligibility Criteria, Required Documents, Apply Online/ Offline
Issued by Central Government
Benefits The government has guaranteed to double the money invested in this scheme in 124 months.

About पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम 2022

About Post Office Dubble Money Scheme 2022 KVP

भारत सरकार की ओर से ये योजना डाक घरों और सरकारी बैकों में चलाई जा रही है। इस योजना को फिल्हाल 124 महीनो (10 साल और 4 महीने) के लिए चलाया गया है। योजना के तहत कम से कम 1000 रूपये जमा कराने होंगे लेकिन अधिकतम राशि जमा कराने की राशि की कोई सीमा नहीं है। आप राशि 100 रूपये के मल्टीपल में जमा करा सकते हैं। किसान विकास पत्र एक तरह का प्रमाण पत्र है जिसे की एक व्यक्ति या दो व्यक्ति मिल कर खरीद सकतें हैं। इस योजना में नॉमिनी (nominee) बनने की सुविधा प्राप्त है। Applicants can downlaod the Post Office Dubble Money Scheme Kisan Vikas Patra Scheme Application Form tamil, telugu, gujarati and other lagague.

किसान विकास पत्र में निवेश करने के तीन तरीके हैं। आप सिंगल नाम से पत्र खरीद सकते हैं या फिर आप संयुक्तरूप से इसमें निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा आप पत्र में दो अन्य लोगों का नाम भी जोड़ सकते हैं।

KVP योजना कितने अवधि में बंद करें

Lock in period (How Many Years ?)

किसान विकास पत्र लॉक इन पीरियड (lock in period) 124 महीने का है। इसका अर्थ यह है कि आप को 10 साल चार महीने तक योजना के तहत निवेश करना होगा लेकिन इस योजना को इस अवधि से पहले भी बंद कराया जा सकता है जिसके लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं।

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम 2022 (post office double money scheme 2022) अथवा किसान विकास पत्र योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए आवेदन कैसे करते हैं, इसके लिए ज़रूरी दस्तावेज़ कौन से हैं और कौन इस योजना के लिए योग्य हैं जैसी सभी ज़रूरी जानकारियाँ इस आर्टिकल में दी गई है।

Double Money योजना के उद्देश्य

Objcetive of KVP Yojana 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों के बीच निवेश को बढ़ावा देना और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी करना है। Kisan Vikas Patra (KVP) योजना के तहत निवेश की राशि को दोगुना करने की गारंटी दी गई है जिससे लोग निवेश करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

साथ ही लोगों को निवेश की गई राशि पर ब्याज़ उपलब्ध कराया जाएगा इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र योजना के लिए योग्यता

Eligibility for KVP
इस योजना का हिस्सा बनने के लिए-

  • आवेदनकर्ता को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष हो।
  • आवेदक के नाबालिग होने की स्थिति में माता-पिता उसकी जगह निवेश कर सकते हैं।
  • हिंदु एकीकृत परिवार या फिर अनिवासी भारतीयों को इस योजना के लिए अयोग्य माना गया है।
  • पहले इस योजना के लिए किसान होना जरुरी था लेकिन अब कोई भी आवेदन कर सकता हैं।

ज़रूरी दस्तावेज़

Required Documents for Post office Dubble Scheme
इस योजना के आवेदन के लिए आवेदक के पास-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • केवीपी आवेदन फॉर्म
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पास्पोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

मनी लान्ड्रिंग (money laundering) के खतरे से बचने के लिए योजना में 50,000 रूपये से अधिक की राशि जमा कराने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा अगर आप 10 लाख रूपये की राशि निवेश करते हैं तो आपको इनकम प्रूफ के रूप में सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट अथवा आईटीआर पेपर दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें- अटल पेंशन योजना

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम में ब्याज दर

Interest rate in Kisan Vikas Patra Yojana

किसान विकास पत्र योजना का मैच्योरटी पीरियड 10 साल 4 महीने हैं। इस अवधि में निवेश की गई राशि दोगुनी हो जाती है। 1 जनवरी 2022 से किसान विकास पत्र का ब्याज़ दर 6.9 प्रतिशत कर दिया गया है हालाँकि सरकार हर तीन महीने में योजना के तहत इंटरेस्ट रेट संशोधित करती रहती है।  सरकार द्वारा किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट 1000 रूपये, 5,000 रूपये, 10,000 रूपये, 50,000 रूपये की डिनॉमिनेशन में बेचा जाता है। लाभार्थी इस राशि को परिपक्वता के बाद पोस्ट ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं।

ये राशि किसी भी पोस्ट ऑफिस से प्राप्त की जा सकती है जिसके लिए लाभार्थी को पहचान पर्ची दिखानी होगी। पर्ची न होने की स्थिति में लाभार्थी सिर्फ उसी पोस्ट ऑफिस से राशि ले सकता है जहाँ  से उसने किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट लिया हो।

इस योजना में धन को समय के साथ कैसे दोगुना किया जाता हैं यहाँ देखिये

यहां आप देख सकते हो की अगर आप 1000 रुपये निवेश करते हो तो किस तरह समय के साथ आपका पैसा बढ़ता जाता हैं।

समय कुल रुपये
2.5 से 3 साल तक 1154
3 से 3.5 साल तक 1188
3.5 से 4 साल तक 1222
4 से 4.5 साल तक 1258
4.5 से 5 साल तक 1294
5 से 5.5 साल तक 1332
5.5 से 6 साल तक 1371
6 से 6.5 साल तक 1411
6.5 से 7 साल तक 1452
7 से 7.5 साल तक 1494
7.5 से 8 साल तक 1537
8 से 8.5 साल तक 1582
8.5 से 9 साल तक 1628
9 से 9.5 साल तक 1675
9.5 से 10 साल तक 1724
10 साल के बाद 1774
10 साल और 4 महीने पूरा समय होने पर 2000

किसान विकास पत्र योजना के आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • किसान विकास पत्र योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको उस डाक घर या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ से आप इस योजना को खरीदना चाहते हैं।

KVP Scheme Post office Home Page

  • आपके सामने होम पेज खुलेगा, जहाँ आपको investment link पर क्लिक करना है।

KVP Scheme Form

  • आपके सामने किसान विकास पत्र योजना का लिंक खुलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में माँगी गई ज़रूरी जानकारी भरें और सभी दस्तावेंज़ो को संलग्न करें।
  • अब नीचे दिए submit बटन पर क्लिक कर दें।
  • नोट – अगर आपको ऑनलाइन आवेदन में परेशानी हो रही हैं तो आप यह निचे दिया फॉर्म डाउनलोड करे , भरने के बाद नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जमा करवा सकते हैं।

फॉर्म PDF डाउनलोड लिंक >>> किसान विकास पत्र योजना 2022 फॉर्म

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • सर्वप्रथम आपको अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाना है।
  • यहाँ से किसान विकास पत्र योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • इस फॉर्म में माँगी गई सभी जानकारी भरें और दस्तावेज़ अटैच करें।
  • अब इस फॉर्म को उसी डाक घर या बैंक में जमा करा दें जहाँ से इसे लिया था।

पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र ट्रांस्फर कैसे करें

Post Office KVP Transfer
किसान विकास पत्र को निम्न स्थितियों में ट्रांस्फर किया जा सकता है-

  • यदि खाता धारक अथवा संयुक्त खाता धारक की मृत्यु हो जाए।
  • निर्देशित अधिकारी द्वारा खाते की प्लेज पर।
  • यदि ऐसा करने के न्यायालय के आदेश हों।

किसान विकास पत्र वापस वापस लेने के नियम

  • जमा करने की तारीख के 2 साल 6 महीने बाद ही किसान पत्र वापस लिया जा सकता है।
  • राजपत्र अधिकारी द्वारा

केवीपी योजना से जुड़े ज़रूरी सवाल

Important questions related to Kisan Vikas Patra Yojana
Q. किसान विकास पत्र योजना का लाभ क्या है?

Ans. इस योजना के तहत आप सुरक्षित रूप से लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं। परिवक्वता के बाद आपकी निवेश की गई राशि आपकों दोगुनी हो कर मिलेगी।

Q. किसान विकास पत्र को ट्रांस्फर करने की प्रक्रिया क्या है?

Ans. आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा जहाँ से आपने योजना के लिए आवेदन किया था। वहाँ से ट्रांस्फर फॉर्म बी लेकर इसें भरें और ज़रूरी दस्तावेज़ जोड़ें। इसके बाद इसे जमा करा दें।

हेल्पलाइन नंबर- 18002666868

यह भी पढ़ें- SBI ई-मुद्रा लोन कैसे ले 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *