अमरनाथ यात्रा 2025 ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन | फॉर्म पीडीऍफ़ | जरूरी दस्तावेज | पात्रता/ योग्यता | ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म डेट | registration fees | ऑफलाइन फॉर्म पीडीऍफ़ /PDF।। Amarnath Yatra 2025 Date | jksasb.nic.in
विश्व भर में चर्चित श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process) शुरू हो चुकी है। भक्त इस साल पवित्र हिमालय की गुफा में बनने वाले बाबा बर्फानी के चमत्कारी शिवलिंग के दर्शन कर पाएंगे। अमरनाथ की यात्रा 56 दिनों तक जारी रहेगी। अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिसियल वेबसाइट के jksasb.nic.in के माध्यम से करवा सकते है। हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक जम्मू कश्मीर में स्थित अमरनाथ भी है। Amarnath अमरनाथ गुफा भगवान शिव के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां हर साल दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोग आते हैं।
Amarnath Yatra 2025 Short Details: | |
Name of Program | Amarnath Yatra 2025 |
Topic | अमरनाथ यात्रा ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन 2025 |
Details About | Eligibility Criteria, Required Documents, Application Form Date, Form PDF, Application Form Fees, Bank List, Registration Process, Helpline Number |
Issued by | Central Government |
Application form Starting Date | From April 2025 |
Baba Amarnath Nath Yatra Statred Form | June 2025 |
Total days for Travels | 56 Days |
Table of Contents Amarnath Yatra 2025 Date |
|
बाबा अमरनाथ (Baba Amarnath) धरती पर बर्फ लिंगम के अनूठे रूप में प्रकट होता है। लाखों श्रद्धालु कश्मीर में श्री अमरनाथजी तीर्थ के लिए हर साल गर्मियों के महीनों में तीर्थयात्रा के लिए जाते हैं। इसका प्रबंधन श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड Shir Amarnath Shrine Board द्वारा किया जाता है। देश में कोविड महामारी और सुरक्षा कारणों के चलते पिछले साल अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई थी। लेकिन इस साल अमरनाथ यात्रा की अनुमति दी गई है। यात्रा की घोषणा मार्च को की गई थी। 2025 की अमरनाथ यात्रा जून से शुरू होकर 56 दिनों तक जारी रहेगी। अमरनाथ यात्रा के लिए अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी वेबसाइट-jksasb.nic.in जो भी लोग अमरनाथ यात्रा के लिए इच्छुक है। वे अपना अमरनाथ यात्रा फॉर्म लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन भर सकते है। |
भक्तो के लिए यह सर्टिफिकेट जरूरी
Necessary Certificate for devotees |
भक्तों को बैंकों के जरिए अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए पंजीकरण कराना होगा। अमरनाथ यात्रा में स्वास्थ्य संबंधी धोखाधड़ी को रोकने के लिए यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों को सरकार और केंद्र शासित प्रदेश से मान्यता प्राप्त चिकित्सा और मेडिकल संस्थानों की ओर से जारी किए गए सर्टिफिकेट ही बैंक में स्वीकार किए जाएंगे। यात्रा 2025 के लिए केवल वही अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र मान्य होंगे जो मार्च 2025 के बाद जारी किए गए हैं। जो लोग हेलीकॉप्टर से अमरनाथ यात्रा करेंगे उन्हें पूर्व पंजीकरण की जरूरत नहीं है उनके लिए यात्रा टिकट की काफी होगा। |
Also Check-FasTag Login कैसे करे
अमरनाथ यात्रा के लिए ज़रूरी दस्तावेज
Requried Document for Baba Amarnath Yatra |
|
Amarnath Yatra 2025 के लिए पात्रता
Eligibility Criteria for Amarnath Yatra |
|
किन्हें यात्रा की अनुमति नहीं
Who is not allowed to travel for Amarnath Yatra | |
|
किन बैंकों से होगा पंजीकरण
Bank List for Registration Amarnath Yatra | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण पूरे देश में बैंकों की 446 बैंक शाखाओं के जरिए शुरू किया गया है। इसमें पंजाब नेशनल बैंक की 316, जम्मू कश्मीर बैंक की 90 और यस बैंक की 40 शाखाएं शामिल है। बैंक शाखाओं की राज्यवार सूची इस प्रकार है-
|
Also Check- PM Free Silai Machine Yojana 2025
अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण फीस
Amarnath Yatra Registration fees 2025 |
|
Amarnath Yatra Online Registration 2025 कैसे करे
- अमरनाथ यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालु यात्रा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। www.jksasb.nic.in
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यात्रा के official website पर जाएं Click Here (Registration)
- यहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे और मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें।
- पंजीकृत किए गए नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा. इसके जरिए अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।
- यात्रा के लिए आवेदन करने पर आपको कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा।
- दस्तावेज और मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन ही भरना होगा।
- इस तरह आप अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे।
- इसके बाद अब यात्रा का परमिट डाउनलोड कर सकते हैं।
यात्रा के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन PDF यहां डाउनलोड कर सकते हैं-रजिस्ट्रेशन फॉर्म PDF
हेल्पलाइन नंबर |
अमरनाथ यात्रा 2025 से जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए या फिर किसी समस्या के हल के लिए इस तरह अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं-
हेल्पलाइन नंबर-14464 इमेल आईडी[email protected] अधिकारिक वेबसाइट – https://jksasb.nic.in/ |
Also Check- अटल पेंशन योजना 2025