उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2021 योजना की शुरुवात राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं को मुख्य भूमिका में लाकर रोजगार प्रदान करने के लिए की है। ऐसे युवा जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार हैं। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि ऐसे युवाओं को रोजगार पंजीकरण के माध्यम से रोजगार दिलाया जा सके। साथ ही Employment Registration के जरिये ये भी पता लगाया जा सके कि राज्य बेरोजगारी की दर क्या है। उत्तराखंड की राज्य सरकार ने इस योजना को जन-कल्याणकारी योजनाओं में शामिल किया है। बेरोजगार युवा कैसे उत्तराखंड की रोजगार पंजीकरण में योजना का लाभ लें व कैसे आवेदन करें। इसके लिए हम आपको हर एक बिंदु की जानकारी सरल शब्दों में दे रहें हैं। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आर्टीकल को अंत तक पढ़ना जरुरी है।
उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के हर राज्य में काफी संख्या ऐसे युवाओं की होती है, जो शिक्षित तो होते हैं, लेकिन उनके पास कोई रोजगारनहीं होता। ऐसे युवाओं को रोजगार खोजते-खोजते काफी साल निकल जाते हैं। कुछ तो नौकरी से ओवरऐज भी हो जाते हैं। जिससे युवाओं के मन में हीनभावना पैदा हो जाती है। मुख्य रुप से ऐसे बेरोजगार युवाओं के लिए ही सरकार ने Uttrakhand Employment Registration 2020 की शुरुवात की है। ताकि पढ़े-लिखे छात्र व छात्राओं को उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण के माध्यम से लाभ मिल सके। इसके लिए राज्य के पात्र युवक व युवतियों को रोजगार प्राप्त करने के लिए अपना नाम रोजगार कार्यालय में जाकर दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते है। जिसके माध्यम से राज्य के शिक्षित बेरोजगार रोजगार पा सकते हैं। कंपनी के मालिक यानि नियोक्ता अपनी रिक्तियां इन केन्द्रों में दर्ज कराकर अपनी आवश्यकता के अनुसार पंजीकृत उम्मीदवारों में से चयन कर सकते हैं। इससे नियोक्ता को एंप्लाई मिल जाएगा और बेरोजगार को रोजगार तलाशने की जरुरत नहीं होगी। आइये जानते हैं उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण की पूरी जानकारी।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण /रजिस्ट्रेशन के उद्देश्य
Objective for UK Employment Registration
दर,असल उत्तराखंड सहित देश के हर राज्य में बेरोजगार युवक व युवतियों की कमी नहीं है। ऐसे बेरोजगार छात्र-छात्राएं शिक्षित होने केबाद भी बेरोजगार रहते हैं। रोजगार की तलाश में काफी लोगों की उम्र तक निकल जाती है। ऐसे बेरोजगार लोगों के लिए ही राज्य सरकारने उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण योजना शुरु की है। ताकि उन्हे सही समय पर पंजीकरण कराकर रोजगार मुहैया कराया जा सके। साथ हीसरकार को अपने राज्य की बेरोजगारों की संख्या ही उपलब्ध हो सके। सेवायोजन पंजीकरण के माध्यम से राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है और राज्य में युवाओं की बेरोजगारी की समस्या को कम किया जायेगा। Uttrakhand Employment Registration के माध्यम से इस समस्या में कमी आएगी और प्रदेश के युवाओं के लिए रोजागर के नए नए साधन उपलब्ध किये जायेंगे। ताकि शिक्षित बेरोजगारों को आसानी से रोजगार उपल्ब्ध हो सके।
रोजगार पंजीकरण उत्तराखंड के लिए पात्रता व जरुरी दस्तावेज
Eligibility & Required Documents for UK Rojgar Panjikaran
आवेदक उत्तराखंड राज्य का नागरिक होना चाहिए।
आवेदक कम से कम हाईस्कूल तक पढा-लिखा होना जरुरी है।
पंजीकरण कराने वाला युवक अथवा युवती कहीं भी सरकारी अथावा गैर सरकारी सेवा में न हो
आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरुरी है।
राज्य का पहचानपत्र भी होना चाहिए।
स्थाई निवास प्रमाणपत्र
वोटर आईडी कार्ड
मोबाइल नंबर
शैक्षित योग्यता का प्रमाणपत्र
पास्पोर्ट साइज फोटो
Uttrakhand Employment Registration login ID
उत्तराखंड में रोजगार देने वाली प्रमुख कंपनियां
Major Employment Generating Companies in Uttrakhand
How to Apply for Uttrakhand Employment Registration Login ID
आवेदक को Uttrakhand Employment Registration की अधिकारिक वैबसाइट पर अपनी लागिन आईडी बनानी होगी। Click Here
सबसे पहले आवेदक को ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड पोर्टल edistrict.uk.gov.in/ की वेबसाइट में प्रवेश करना होगा। Click Here
अब आपको login के ऑप्शन में क्लिक करना है।
उसके बाद आपकी स्क्रीन login फॉर्म प्राप्त हो जायेगा। लॉगिनफॉर्म में आपको don’t have user account Sign up पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में user Registration का फॉर्म प्राप्त हो जायेगा।
अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
फॉर्म में आपको अपना नाम ,मोबाइल नंबर, आवेदक कापता,जिला,तहसील ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को दर्ज करना अनिवार्य होगा।
Form को ध्यनपूर्वक पढने के बाद submit के ऑप्शन में क्लिक करना है।
सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर में आपको पिन नंबर प्राप्त होगा।
अगले पेज में आपको दिए गए पिन नंबर को दर्ज करना होगा।
रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूर्ण हो जाने के बाद आप कहीं भी लॉगिन कर सकते हैं।
रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है Click Here बाद में लॉग इन पर क्लिक करना है।Click Here
लॉग इन आईडी डालकर Sign up क्लिक करना है।
अब आवेदक पंजीकरण पर क्लिक कर नया आवेदन पर क्लिक करे ।
आपकी पेज पर एम्प्लॉयमेंट आवदेन फॉर्म खुल जायेगा।
अब आप फॉर्म के अनुसार सारी डिटेल्स भर दे ।
नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ सामान्य डिटेल्स डालनी है ।
शेक्षणिक योग्यता, विकलांगता, जाति, पूर्वसेना और अन्य डिटेल्स।
सभी डिटेल्स डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करे ।
इस तरह आपकी एम्प्लॉयमेंट पंजीकरण प्रकिया पूर्ण हो जाएगी ।
फॉर्म भरने के दो सप्ताह बाद आप अपना एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हो।
Offline आवेदन कैसे करें
सबसे पहले आवेदक को अपने क्षेत्र के नजदीकी रोजगार पंजीकरण कार्यालय में जाना होगा।
अब आपको रोजगार कार्यालय के संबंधित कर्मचारी से आवेदन करने के लिए फॉर्म लेना होगा
फॉर्म लेने के बाद आपको फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है जैसे आवेदक का नाम ,पिता का नाम,जन्मतिथि,
जिला,गांव शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी इत्यादि।
सभी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों को अटैच करना है।
फिर फार्म को संबंधित कार्यलय में बताए गए कर्मचारी को जमा कर देना है।
जमा करने के बाद आपको रोजगार कार्यालय से पंजीकरण नंबर प्राप्त हो जायेगा।
इस नंबर के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है।
रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको e-district, उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here
होम पेज पर आपको लागिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
अब आपको अपना लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
इसके पश्चात आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको प्रमाण पत्र का ऑप्शन दिखाई देगा।
उस आप्सन पर उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
लिंक पर क्लिक करने के बाद उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाएगा।
सर्वप्रथम आपको डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग एंड इंप्लॉयमेंट, उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here
आधिकारिक वैबसाइट विजिट के बाद आपकी स्क्रिन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
होम पेज पर आपको कांटेक्ट अस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने सभी कांटेक्ट की सूची खुलकर आ जाएगी।
आप सूची में संबंधित विभाग की कांटेक्ट डिटेल देखकर कांटेक्ट कर सकते हैं।
FAQs
प्रश्नः उत्तराखंड रोजगार पंजिकरण 2021 का मुख्य उद्देश्य क्या है उत्तरःराज्य के शिक्षत बेरोजगार युवक व युवतियों को रोजगार केसाधन मुहैया कराना
प्रश्नः उत्तराखंड रोजगार पंजिकरण में आवेदन कैसे करें उत्तरःरोजगार पंजिकरण से जुडने के लिए सरकार ने online व offline दोनों प्रकार की सुविधा आवदकों को दी है
प्रश्नः इससे आवेदकों को क्या फायदा होगा उत्तरः राज्य के पंजिकरण युवक व युवतियों के पास रोजगार का अपडेट पहुंचता रहेगा। साथ ही कई बार नियोक्ता की टीम खुद भी बेरोजगार से संपर्क कर सकती है,
प्रश्नः सरकार ने ऐसी व्यवस्था क्यों बनाई उत्तरः सरकार ने उत्तराखंड पंजिकरण योजना इसलिए बनाई ताकि उन्हे अपने राज्य के बेरोजगारों की संख्या का आंकलन हो सके। साथ ही जरुरतमंदों को रोजगार का अवसर भी प्राप्त हो सके।