About Air India Maharaja Club, एयर इंडिया महाराजा क्लब की सदस्यता, FAQ & Other Details
Table of Contents About Air India Maharaja Club |
|
एयर इंडिया फ्लाइंग Return देश का पहला फ्रिक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम है जिसके तहत आप यात्रा कर FR Points Get कर सकते हैं। इसके अलग–अलग प्रीमियम क्लब का हिस्सा बन आप Bonus Points अर्जित कर अवार्ड टिकट खरीद सकते हैं। इनमें से ही एक महाराजा क्लब है यह सबसे उचित श्रेणी का क्लब है जिसे 75000 FR Points अर्जित कर पाया जा सकता है। महराजा क्लब की सदस्यता से जुड़े जरूरी सवाल जवाब नीचे दिए गए हैं। |
Maharaja Club FAQs
Q– आप महाराजा क्लब के सदस्य कैसे बन सकते हैं
Ans – पिछले 365 दिनों में अपने फ्लाइंग रिटर्नस् अकाउंट में 75000 टियर Status Points अर्जित करने वाले सदस्य खुद ही महाराजा क्लब में शामिल हो जाएंगे।
यहाँ देखे- Air India Flying Return All Clubs के बारे में
Q– कैसे जाने कि आपने महाराजा क्लब के सदस्य के रूप में क्वालीफाई किया है।
Ans- महाराजा क्लब सदस्यता के लिए क्वालिफाइंग टियरStatus Points को अर्जित करने सदस्य खुद इसमें शामिल हो जाएंगे और सदस्यों के पंजीकृत ईमेल पर मेल भेजी जाएगी। साथ ही सदस्य के पंजीकृत पते पर एक Member Ship Kit भेजी जाएगी। जिसमें निजी महाराजा क्लब सदस्यता कार्ड, स्वयं के लिए घरेलू यात्रा पर तीन अपडेट वाउचर और चार बैगेज टैग होंगे।
Q– इस क्लब का हिस्सा बनने पर क्या आपको कोई नई सदस्यता संख्या मिलेगी।
Ans- नहीं, सदस्य संख्या वही रहेगी जो फ्लाइंग रिटर्न प्रोग्राम के अंतर्गत सदस्य को दी जाती है।
Q– महाराजा क्लब सामान्य FR सदस्यता से कैसे भिन्न है।
Ans– महाराजा क्लब विशिष्ट यात्रियों के लिए विशेष श्रेणी है जिसके सदस्य एअर इंडिया की विभिन्न प्रकार की विशेष सेवाओं का आनंद उठाते है।
Q- अगर आप क्लब सदस्यता के लिए क्वालीफाई नहीं करते तो क्या करें।
उ– इसके लिए आपको एअर इंडिया, स्टार एलायंस मेंबर एयरलाइन्स तथा कोड शेयर पार्टनर एयरलाइंस पर यात्रा की फ्रीक्वेंसी बढ़ानी होगी। जैसे ही आप पूर्व के 365 दिनों में या समय–समय पर एयर इंडिया के किए गए बदलाव के अनुसार एफ आर आप फ्लाइंग रिटर्नस् अकाउंट में कम से कम 75000 टियर स्टेटस पॉइंट को पार कर लेते हैं वैसे ही आप इस क्लब में शामिल हो जाएंगे।
Q– महाराजा क्लब क्लब के सदस्य बनने पर आपको कौन से लाभ प्राप्त होंगे।
Ans– इसका सदस्य बन आप निम्न लाभ उठा सकते हैं–
- टियर बोनस के रूप में सामान्य अर्जन के साथ 30% अतिरिक्त बोनस प्वाइंट
- प्राथमिक और सक्रिय अकाउंट सदस्यों के लिए उड़ान के दौरान 20 किलोग्राम अतिरिक्त बैगेज एलाउंस।
- प्राथमिक और सक्रिय अकाउंट सदस्यों के लिए, जहाँ पीस अवधारणा लागू है, केबिन श्रेणी नि:शुल्क बैगेज के अनुसार 1 अतिरिक्त पीस ले जाने की छूट है।
- महाराजा क्लब (टीएमसी) सदस्य (स्टार गोल्ड के समकक्ष) स्टार एलायंस सदस्य एयरलाइनों संचालित उड़ानों पर भी अतिरिक्त बैगेज अलाउंस के पात्र हैं।
- क्लब के सदस्य को तीन अपग्रेड वाउचर क्लब में अपग्रेड करने पर दिए जाएंगे।
- एआई नामित उड़ानों तथा स्टार एलाइंस की सदस्य एयरलाइंस उड़ान पर यात्रा कर रहे यात्रियों को चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 1 गेस्ट के साथ एअर इंडिया लाउंज का उपयोग करने की सुविधा है।
- चुने हुए हवाई अड्डों पर विशिष्ट चेक–इन काउंटर।
- चेक–इन और बोर्डिंग के समय प्राथमिकता।
- पैकेज डिलीवरी में प्राथमिकता।
- नॉन एयरलाइन पार्टनर के साथ लाइफस्टाइल सुविधाएं और गठबंधन।
- स्वयं के लिए उड़ानों पर घरेलू सेक्टरों के लिए जारी किए गए सिंगल यूसर सुपर सेवर सहित सभी किराया प्रकार की टिकटों पर रद्दीकरण, धनवापसी और पुनः बुकिंग पर शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके लिए शर्त यह है कि टिकट पर एफएफपी संख्या सही से लिखी गई हो और उसे पीएनआर में दिखाया गया हो अन्यथा आरबीडी के अनुसार नो शो/ नो गेट शो शुल्क लागू होगा।
Q– महाराजा क्लब के बारे में अधिक जानकारी कैसे लें।
Ans– आप इस पते पर ईमेल कर सकते हैः [email protected] या इस फोन नंबर 1860-233-1407 पर संपर्क कर सकते है। (जब भारत में हो)
Q– आप की महाराजा क्लब की सदस्यता कब तक वैध है।
Ans– महाराजा क्लब सदस्यता की वैधता आपके इस क्लब में प्रवेश करने के माह से 12 माह की समाप्ति तक रहेगी।
यहाँ देखे – एयरइंडिया फ्लाइंग रिटर्न प्रोग्राम जानकारी, योग्यता, फायदे और FAQ
i am also using this service.