बिग बॉस सीजन 18 ऑडिशन फॉर्म रजिस्ट्रेशन | Audition Date | Contestant List | Eligibility

बिग बॉस सीजन 18 ऑडिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म।। योग्यता ।। Bigg Boss Season 18 ।। How to Apply ।। Audition Date ।। Contestant List Name।।

Bigg Boss भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे नामी शो में से एक है। इस Show का मुख्य कांसेप्ट बिग बॉस के घर में 100 दिनों तक बिना टीवी और फोन के या फिर किसी इंटरटेनमेंट साधन (without entertainment-Like Tv, Mobile, Internet etc) के रहना है। पूरे घर में सिर्फ एक टीवी होता है जिसके जरिए शो के होस्ट सलमान खान (Show Host by Salman Khan) प्रतिभागियों से बात करते हैं। इस शो में भाग लेने के लिए आपको पहले Bigg Boss Season 18 Audition में Registration कर आपको एक Audition Video भेजना होगा। शो में हर हफ्ते एक Contestant (प्रतियोगी) बाहर हो जाता है। कौन सा कंटेस्टेंट शो से बाहर होगा यह दर्शकों की वोटिंग (Voting) पर निर्भर करता है। जिस प्रतिभागी को हफ्ते में सबसे कम वोट मिलते हैं वह शो से बाहर हो जाता है। शो में आखिर तक बने रहने वाला प्रतिभागी विनर होता है। जिसे पचास लाख  से लेकर एक करोड़ तक इनाम की राशि के रूप में दिए जाते हैं।

bigg boss auditions Registration

Bigg Boss Season 18 Short Details:
Name of Program Bigg Boss Season 18 Auditions
Topic बिग बॉस सीजन 18 ऑडिशन
Details About Eligibility, Last Date, guidelines (दिशा निर्देश), Required Document, Registration Process
Registration Date Announce Soon
Benefits शो के अंत तक बने रहे वाले प्रतिभागी को विनर घोषित कर दिया जाता है और उन्हें 50 लाख से लेकर 1 करोड़ रूपये तक की राशि दी जाती है।

About बिग बॉस 18 ऑडिशन

About Bigg Boss Season 18 Auditions
बिग बॉस टीम ने Bigg Boss Season 18 के उम्मीदवारों के लिए Good News है। बिग बॉस 18 के बारे में घोषणा की है। बिग बॉस 18 का Audition जल्द ही शुरू होगा। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस Bigg Boss Season 18 शो में जाने के लिए उन्हें अपना ऑडिशन देना होगा, वे जिओ सिनेमा और कलर्स टीवी वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जैसा कि आप सब जानते ही है की बॉलीवुड स्टार सलमान खान, बिग बॉस के हर सीज़न की मेजबानी करते हैं। शो के अंत तक बने रहे वाले प्रतिभागी को विनर घोषित कर दिया जाता है और उन्हें 50 लाख से लेकर 1 करोड़ रूपये तक की राशि दी जाती है।

बिग बॉस शो का हिस्सा बनने के लिए पात्रता

Eligibility For Bigg Boss Show
  • केवल 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोग ही बिग बॉस के प्रतिभागी बन सकते हैं।
  • बिग बॉस में जाने के लिए व्यक्ति का भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • शो में भाग लेने के लिए आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट आदि पहचान के रूप में दिखाना होगा।
  • प्रतिभागी को शो में भाग लेने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।

Also Check – Kabira Mobility Electric Bike Booking

बीबी सीजन18 ऑडिशन के लिए दस्तावेज

Required Documents for Bigg Boss Season 18 Auditions
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • रेशन कार्ड
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट

ऑडिशन डेट

Bigg Boss 18 Audition Date
  • बिग बॉस सीजन 18 के लिए ऑडिशन जल्द ही शुरू होगा। ऑडिशन की डेट्स जल्द ही जारी की जाएँगी।
  • ऑडिशन डेट में बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसे में प्रतिभागियों को जिओ सिनेमा वेबसाइट या इसके वेब पोर्टल से अपडेट रहना होगा।
  • शो में भाग लेने वाले इच्छुक लोगों को ऑडिशन डेट के अंदर ही ऑडिशन वीडियो भेजना होगा। इसके बाद भेजे गए वीडियो को मान्यता नहीं मिलेगी।

Bigboss 18 के प्रतिभागियों के लिए नियम और शर्तें

Bigg Boss Contestant Terms & Conditions
  • 18 साल से ऊपर के लोग इस शो के लिए ऑडिशन दे सकते हैं।
  • बिग बॉस  के कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार हर प्रतिभागी को एक साइनिंग अमाउंट दिया जाता है। यह शो शुरू होने के 7 दिनों के अंदर ही प्रतिभागी के अकाउंट में भेज दिया जाता है। अगर कंटेस्टेंट एक हफ्ते बाद भी शो से बाहर हो जाता है तो यह पैसे मिनिमम साइनिंग अमाउंट के रूप में दिए जाते हैं।
  • शो में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी के साथ बिग बॉस का अथवा viacom 18 का कॉन्ट्रैक्ट 117 दिनों का होता है। इस बीच कोई प्रतिभागी अगर शो से बाहर हो जाता है तब भी इन 117 दिनों में वह किसी और शो का हिस्सा नहीं बन सकता।
  • कोई भी प्रतिभागी अपनी मर्जी से किताब जैसी चीज़े बिग बॉस के घर में नहीं ले जा सकता। यह ऑर्गेनाइज़र्स द्वारा प्रतिभागियों को दी जाएगी।
  • शो में भाग लेने वाले प्रतिभागी शो शुरू होने से पहले दूसरे प्रतिभागियों की जानकारी साझा नहीं कर सकते।
  • कोई भी कंटेस्टेंट अपने शो में सिलेक्ट होने की जानकारी मीडिया को नहीं दे सकता। ऐसा करने पर शो के प्रड्यूसर को उसे शो से बाहर करने का अधिकार होगा।
  • जो विजेता को जीतने के 75 दिनों के अंदर विजेता राशि दी जाएगी।
  • अगर कोई प्रतिभागी शो बीच में ही छोड़ देता है तो उसे पचास लाख रुपये जुर्माने के रूप में भरना होगा।
  • प्रतिभागी के शो से बाहर होने के बाद उसे तब तक आइसोलेशन में रहना होगा जब तक कि उसका आखिरी एपिसोड ऑन हेयर ना चला जाए।

बिग बॉस 18 ऑडिशन ऑनलाइन एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म

Bigg Boss Auditions Form

 

  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा
  • जहा आपको नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल- आई-डी डालना है
  • अब आपको ऑडिशन का विडियो अपलोड करना है
  • चेक बॉक्स पर क्लिक करे- में 18 साल और उससे अधिक का हू
  • अब आपको  I agree to the terms and conditions वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करना है
  • बाद में Submit your Details वाले बटन पर क्लिक करना है

 वूटऐप के जरिए बिग बॉस शो के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं

  • सबसे पहले आपको जिओ सिनेमा की वेबसाइट www.jiocinema.com पर जाना होगा या फिर आप जिओ सिनेमा ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  • इसके लिए आपको जिओ सिनेमा ऐप फोन में डाउनलोड करना होगा। बिग बॉस बिग बॉस शो के लिए जिओ सिनेमा ऐप के जरिए सिर्फ वही लोग रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे जिनके पास जिओ सिनेमा ऐप की मेंबरशिप होगी।
  • वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरनी होगी।
  • ऑनलाइन फॉर्म के साथ आपको एक ऑडिशन वीडियो भी अपलोड करना होगा।
  • वीडियो अपलोड करते समय ध्यान रखें कि यह वीडियो 50 एमबी से अधिक ना हो और इसकी ड्यूरेशन 3 मिनट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आपको ऑनलाइन फॉर्म में अपनी भरी गई जानकारी जांचना है और फिर सबमिट बटन दबाना है।
  • अगर आपको बिग बॉस की टीम ने प्रतिभागी के रूप में चुना है तो आपको संपर्क कर आगे की जानकारी दी जाएगी।

Contestant Name List for BB Season 18 (Expected)

क्रम स. प्रतियोगी का नाम
1 अंकिता लोखंडे
2 विक्की जैन
3 ईशा मालवीय
4 अभिषेक कुमार
5 मनस्वी ममगई
6 नील भट्ट
7 मुनव्वर फारूकी
8 समर्थ जुरेल
9 ऐश्वर्या शर्मा
10 मन्नारा चोपड़ा

22 thoughts on “बिग बॉस सीजन 18 ऑडिशन फॉर्म रजिस्ट्रेशन | Audition Date | Contestant List | Eligibility”

    1. Hi, mishti here I like bigg Boss and my dream to join to bigg Boss because I need to buy my home and I proof my self to all those who thinking about me wrong.

  1. Mujhe jankari nahi hai mai big boss me entry karvana chahta hu apni wife ki mujhe help mil sakti hai kya

  2. मुझे जानकारी नहीं है बिग बॉस में एंट्री करवाना चाहता हूं मैं बहुत परेशान हूं सब लोग बातें करते हैं तो कुछ नहीं कर पाएगा प्लीज मुझको शामिल कर लीजिए आपकी बड़ी मेहरबानी होगी मैं सिर्फ अपने लिए ही नहीं बिग बॉस में होना चाहता हूं मैं अपने अप भारत अपने माता-पिता के लिए होना चाहता हूं प्लीज मुझको शामिल करवा दो प्लीज मैं अपने लिए नहीं यह सब करना चाह रहा हूं मैं पूरी दुनिया को दिखाना चाहता हूं की अपने अप सब का नाम रोशन करना चाहता हूं यह है मेरा मोबाइल नंबर 88877****

  3. Sir main bigg Boss iss liye Jana chahati hu sabse pahly to. Ye btana chahati huki bigg boss scripted nhi h or dusri baat ye h ki main sbko btana chahati hu ager ek ladki gareeb or akeli h to bhi wo lad sakti h sabko dikha skti h ki wo kya kar skti h meri ek bahut bdi story h journey h jisko maine bahut mushkilo se paar Kiya h main duniya ko btana chahati hu ki har ladkiko aakhir tak ladna chahiye hum ladayi ek din Jeet hi jaty h please mujhe bb me aane dijiye hath jodti hu please 8178****

  4. Waise to mujhe bohot kuch kahna hai par aise jyada kuch kah nhi sakte lekin bigg Boss main jaane ke baad mere paas itna sab kuch hai ki bas ab to intzar hai ki bigg Boss main jaun aur ish duniya ke kuch logo ki hakikat se rubaru karaun main logon ko kyu ki ek baar main bas bigg Boss main sirf pahunch jaun phir main rukne wali nhi hu kyu aaj tak mujhe sirf roka gya hai har baat ke liye har cheez ke liye lekin ab bas bohot ruki hu main ab nhi rukna kyu ki ab rukna mana hai🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *