बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | दस्तावेज www.startup.bihar.gov.in

बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना ऑनलाइन आवेदन ।। Bihar CM National Family Benefits Scheme 2022 ।। Bihar Mukhyamantri Rashtriya Parivarik Labh Yojana ।।  उद्देश्य।। लाभ और विशेषताएं  ।। पात्रता ।।  जरुरी दस्तावेज ।।  Online and Offline application फॉर्म प्रोसेस 

बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना Bihar Mukhyamantri Rashtriya Parivarik Labh Yojana की शुरूआत राज्य सरकार ने उन लोगों के लिए की है जिनके परिवार में कमाने वाले मुखिया की मौत हो जाती है। ऐसे लोगों के घर में कमाऊ मुखिया की मौत के बाद आर्थिक परेशानियां काफी बढ़ जाती है। ऐसे लोगों को national family benefits scheme के तहत आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। योजना के अंतर्गत परिवार के मुखिया की अकारण मृत्यु होंने की स्थिति में 20,000 रूपये की आर्थिक राशि दी जाएगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार के मृत व्यक्ति की आयु 18 साल से 60 साल के बीच होना चाहिए। बिहार के स्थानीय निवासी जो इस योजना के पात्र हैं, इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर स्कीम स्कीम Scheme का लाभ उठा सकते हैं।

बिहार-राष्ट्रीय-पारिवारिक-लाभ-योजना

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2022 Short Details:
Name of Program बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना
Topic Bihar CM National Family Benefits Scheme (Bihar Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana)
Details About Scheme, Eligibility Criteria, Required Documents, Benefits, Features, Application Form Date, Registration Process
Issued by State Government
Benefits गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता
लाभार्थी राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर लोग
सहायता राशि 20,000 रूपये
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन
वेबसाइट www.startup.bihar.gov.in

About बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना

Bihar Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana (National Family Benefits Scheme)
राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना बिहार के मुख्यमंत्री के दवारा स्टार्ट की गई है। योजना के अनुसार बिहार राज्य के उन परिवारों को सहायता मिलेगी, जिनके परिवार में कोई भी मुखिया नही है या फिर उनके परिवार के सदस्य के कारण परिवार चलता है  या फिर उस सदस्य की आकास्मक मृत्यु, या किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो इस स्थिति में राज्य सरकार की  तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है इसके लिए मृत व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिये। इस योजना का लाभ लेने के लिए इस तरह के परिवार को बिहार मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करना होगा। तभी बिहार मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना का लाभ ले सकते है।

bihar pariwar labh yojana

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना का उद्देश्य

Objective of Bihar National Family Benefits Scheme
  • राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के असहाय परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
  • योजना के तहत जिन परिवारों के कमाने वाले मुखिया की मौत हो जाने की स्थिति में परिवार को 20,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • लाभार्थी इस राशि से अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं।

Also Check – पोस्ट ऑफिस डबल मनी योजना 

मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के लाभ और विशेषताएं

Benefits & Features Of Mukhyamantri Rashtriya Parivarik Labh Yojana
  • बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना की शुरूआत राज्य सरकार ने की है।
  • योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को 20,000 रूपये दिए जाएंगे।
  • योजना का संचालन राज्य का परिवार कल्याण विभाग कर रहा है।
  • वह परिवार जिनके घर में कमाऊ मुखिया की मौत हो गई है, वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के आवेदन के लिए किसी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे। इसके लिए आवेदन घर बैठे ही किया जा सकेगा।
  • हालांकि इच्छुक लोग ऑफलाइन माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • योजना के तहत दी जाने वाली राशि सीधा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी इसलिए धोखाधड़ी की संभावना खत्म हो गई है।
  • योजना के तहत मिली राशि के जरिए लाभार्थी परिवार की मुश्किलें आसान हो सकेंगी।

योजना के लिए पात्रता

Eligibility Criteria for Bihar Mukhyamantri Parivarik Labh Scheme
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बिहार का स्थायी निवासी होना ज़रूरी है।
  • योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले परिवारों का गरीबी रेखा से नीचे होना ज़रूरी है और परिवार 10 साल से बिहार में रह रहा हो।
  • NFBS के तहत मारे गए व्यक्ति की उम्र 18 साल से 60 साल होना चाहिए तभी योजना का लाभ लिया जा सकेगा।
  • अगर लाभार्थी परिवार पहले से ही किसी पेंशन योजना आदि का लाभ ले रहा है तो वह इस योजना का पात्र नहीं होगा।

NFBS बिहार के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

Required Documents for National Family Benefit Scheme (NFBS)
  • पास्पोर्ट साईज़ फोटो
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • BPL राशन कार्ड
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड

मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना बिहार के लिए आवेदन कैसे करें 

  • NFBS के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको पंजीकरण करना ज़रूरी है। इसके लिए आपको राज्य की RTPS and other services की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। Click Here to Website

Bihar National Family Yojana Portal Home page

  • आपको यहां होम पेज पर ‘नागरिक अनुभाग’ ‘खुद का पंजीकरण’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा।

Bihar RTPS Self Registration Form

  • फार्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि भरें और कैप्चा कोड भरें और सबमिट का बटन दबा दें।
  • आपका पंजीकरण पूरा हो गया है।

Bihar RTPS Login Page

  • अब आपको लॉगिन कर योजना के लिए आवेदन करना है।
  • इसके लिए योजना की official website -serviceonline.bihar.gov.in पर जाएं। Click Here

Bihar Rashtriya Parivarik labh yojana

  • आपको RTPS सेवाओं का विकल्प दिखेगा। यहां सामाजिक कल्याण विभाग सेवाएं के विकल्प में राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के लिए आवेदन पर क्लिक करना होगा।

National Family Benefits yojana Application form

  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जहां आपको मांगी गई जानकारी जैसे मृतक का नाम, पता, उम्र और मोबाईल नंबर आदि लिखने है।
  • इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज़ों को ध्यापूर्वक अपलोड करें और ‘I agree’ के विकल्प को टिक करें।
  • इसके बाद apply to office में अपने विभाग का चयन करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भर सबमिटड का बटन दबा दें।
  • आप योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे।

Official Portal पर लॉगिन कैसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। Click Here to Website

Bihar National Family Yojana Portal Home page

  • यहां होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प को चुनना है।

Bihar RTPS Login Page

  • आपक अपनी लॉगिन आई दर्ज करनी है। आपके पंजीकृत मोबाईल नंबर पर ओटीपी भेजा गया होगा. आपको इसके साथ कैप्चा कोड भरना है और लॉगिन का बटन दबाना है।
  • आप पोर्टल में लॉगिन कर पाएंगे।

आवेदन की Offline प्रक्रिया

  • बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए SDO office या फिर समाज कल्याण विभाग कार्यालय जाना होगा।
  • यहां से NFBS के लिए आवेदन फॉर्म लें।

nfbs national family benefit scheme application form

  • इसके बाद आवेदन पत्र में मृतक का नाम, उम्र, मोबाईल नंबर और साथ में बैंक डिटेल्स भरें. बैंक की जानकारी ठीक से बरना ज़रूरी है क्योंकि योजना की राशि आपके बैंक खाते में ही भेजी जाएगी।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको ज़रूरी दस्तावेज़ जैसे मृत्यु प्रमाण पत्र आदि संलग्न करने हैं।
  • इसके बाद आपको फॉर्म जमा करना है. ऐसा करने पर आपको फॉर्म की रसीद दे दी जाएगी।
  • एक बार फॉर्म सत्यापित होंने पर आपको आर्थिक सहायता के तहत दी जाने वाली राशि बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

Helpline Number

अगर आप योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो निम्मन नंबर पर संपर्क कर योजना से जुड़ी जानकारी और सवाल का जवाब पा सकते हैं।

मोबाइल नंबर-1800-345-65-65

FAQs

Q. इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं।

Ans. योजना का लाभ लेने के लिए योग्य परिवार को online या फिर offline आवेदन करना होगा। सारी जानकारी सत्यापित होने के बाद आर्थिक सहायता की राशि लाभार्थी परिवार के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

Q. योजना के तहत कितनी राशि मिलेगी।

Ans. बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत लाभार्थी परिवार को 20,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Q. योजना के लिए पात्रता क्या है।

Ans. योजना के लाभार्थी परिवार को बिहार का स्थानीय निवासी होना चाहिए। परिवार BPL से नीचे जीवन जी रहे हों और कम से कम 10 साल से बिहार में रह रहे हों।

Also Check- बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *