DDA Housing Scheme 2021 Draw Result | डीडीए हाउसिंग स्कीम Allotment List PDF | Payment Procedure | Fee Refund

DDA Housing Scheme Draw Result 2021 Price List, Payment Procedure योजना के लिए भुगतान कैसे करे, How to Check Allotment List | Draw List / Waiting Result, आवेदन शुल्क का रिफंड कैसे प्राप्त करे।।

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 की शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा की गई है. जिसके अंतर्गत गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को कम कीमत में फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे. इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का लक्ष्य मध्यमवर्गीय, सामान्य वर्ग और अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग जिनके पास रहने के लिए अपना घर नहीं है उन्हें कम कीमत पर उपलब्ध कराना है. इस Housing योजना के अंतर्गत draw list date (10 March 2021) लकी ड्रॉ को जरिए फ्लैट आवंटित किए जाएंगे. Delhi Housing scheme 2021 में घर लेने वाले लोगों के लिए 5, 00,000 की रियायत दी गई है. Delhi development authority की स्कीम के तहत 5000 घरों का निर्माण कराएगी. इसे बनाने की जिम्मेदारी DDA की होगी. वर्तमान Housing scheme का फायदा निम्न आय वर्ग, मध्य आय वर्ग और उच्च आय वर्ग के लोग ले सकते हैं. DDA  ने हाउसिंग स्कीम ड्रा रिजल्ट 2021 लाइव टेलीकास्ट कर दिया है. जिनको लाइव ड्रा रिजल्ट देखना है वे निचे दिए गये डायरेक्ट लींक से देख सकते है और रिजल्ट लिस्ट लिंक भी निचे दिया गया है.

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 Draw Notice 

DDA Hosing Scheme Draw Result 2021

DDA Housing Scheme Short Details:
Name of Program डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021
Topic हाउसिंग स्कीम Payment Procedure
Details About Payment Procedure, Price List, Allotment  List Check Draw & Waiting Result
Issued by Delhi Development Duthority (DDA)
Benefits Low Price Flats, Good Location, DDA Approved, Low Application Fees

About डीडीए हाउसिंग स्कीम ड्रा रिजल्ट 2021

About DDA Housing Scheme 2021

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 2 जनवरी 2021 को अपनी बहुप्रतीक्षित आवास योजना शुरू की है। नई आवास योजना के तहत, DDA दिल्ली में 14-मंजिला इमारतों में लग्जरी फ्लैट्स और पेंटहाउस आवंटित करेगा, जिसमें छत वाले बगीचे और बेहतरीन- इन-क्लास परिष्करण. प्राधिकरण दिल्ली के सेक्टर 19 बी, द्वारका, मंगलापुरी और जसोला में लगभग 1,354 डीडीए फ्लैटों का आवंटन करेगा, जिनमें से अधिकांश एमआईजी श्रेणी में हैं. 23 दिसंबर, 2020 को दिल्ली के लेफ्टिनेंट-गवर्नर अनिल बैजल की अध्यक्षता में एक बैठक में प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. DDA ने फ्लैट्स लक्की ड्रा रिजल्ट 10 मार्च 2021 को जारी कर दिया गया है

 आवेदन शुल्क for DDA Flats 

फ्लैट का प्रकार शुल्क (Rs)
EWS 25,000
LIG 1,00,000
MIG औऱ HIG 2,00,000
1 BHK 15,000
DDA Housing Scheme 2021 Overview
Name of Scheme DDA Housing Scheme 2021
Launched by Delhi Development Authority (DDA)
Beneficiaries Citizen of Delhi
Name of State Delhi
Article Category Yojana
Important Dates
Subject Dates
Application Form- Start Date 2 January 2021
Application Form- Last Date 16 February 2021
Draw Result Date 10 March 2021  11.00 AM
Refund Date After 30 days of the Lottery Draw list
Important Links
Subject Links
DDA Draw Result link >>> Draw Result | Login
Download Brochure  Brochure|| Instruction
Official Website www.dda.org.in    &

eservices.dda.org.in

Watch Live Video >>>> DDA Draw Result Live 

डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट की कीमत

Flat Price List Under DDA Housing Scheme 2021
स्कीम के तहत 10,319 फ्लैटों की नीलामी की जाएगी. आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को 960 फ्लैट नरेला में दिए जाएंगे. निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए 8,383 और मध्यम आय वर्गों के लिए 569 फ्लैट वसंत कुंज में आवंटित किए जाएंगे. विधवाओं के लिए नरेला और रोहिणी में हजार फ्लैटों की व्यवस्था की जाएगी. योजना के तहत महिलाओं द्वारा खरीदे गए फ्लैटों की कीमत 10 से 40 प्रतिशत तक कम होगी. आप भी दिल्ली सरकार की स्कीम का फायदा उठा सकते हैं जिसके लिए आपको योजना के लिए अपने आप को आवेदक के रूप में पंजीकृत कराना होगा. इसके लिए आपको पंजीकरण चार्ज देना होगा. DDA Housing योजना के तहत फ्लैट आवंटित किए जाते हैं. अगर आपका नाम भी लिस्ट में आता है तो आप भी स्कीम के तहत फ्लैटों के लिए कीमत चुका कर  अपना घर पा सकते हैं.

फ्लैट Price List

Locality फ्लैट का प्रकार फ्लैटों की संख्या Area in sq meter कीमत
Jasola, Pocket-9B 3BHK/HIG 215 162-177 Rs 1.97-2.14 करोड़
Vasant Kunj 3BHK/HIG 13 110-115 Rs 1.4-1.7 करोड़
Rohini 3BHK/HIG 8 151-156 Rs 99 lakh-1.03 करोड़
Dwarka, Sector 18B 3BHK/HIG 6 134-140 Rs 1.17-1.23 करोड़
Nasirpur, Dwarka and Paschim Vihar 3BHK/HIG 8 88-99 Rs 69-73 लाख
Jasola Sector 8 3BHK/HIG 2 106-126 Rs 98 lakh-1.18 करोड़
Vasant Kunj Sector B Pkt 2 2BHK/HIG 1 88-101 Rs 97 lakh- 1.17 करोड़
Vasant Kunj Block F 2BHK/HIG 1 87-108 Rs 1.15-1.4 करोड़
Dwarka Sector 19B 2BHK/MIG 352 119-129 Rs 1.14-1.24 करोड़
Dwarka Sector 16B 2BHK/MIG 348 121-132 Rs 1.16-1/.27 करोड़
Vasant Kunj 2BHK/MIG 3 78-93 Rs 66 -85 लाख
Rohini Sector 23 2BHK/MIG 40 80-89 Rs 58-66 लाख
Dwarka Sector 1, 3, 12, 19 2BHK/MIG 11 75-110 Rs 59-86 लाख
Jahangirpuri 2BHK/MIG 3 64-99 Rs 40-57 लाख
Dwarka Sector 23B LIG 25 33 Rs 22 लाख
Rohini Sector 20, 21, 22, 28, 29 LIG 23 46 Rs 21-35 लाख
Narela Sector A-9 LIG 3 41-46 Rs 17-18 लाख
Kondli Gharoli LIG 1 48.5 Rs 25.2 लाख
Manglapuri, Dwarka EWS/Janta 276 50-52 Rs 28-29 लाख
Narela, Sector A-5, A-6 EWS/Janta 15 26-28 Rs 7-8 लाख
Rohini Sector 20, 21, 22, 28, 29 LIG 23 46 Rs 21-35 लाख
Narela Sector A-9 LIG 3 41-46 Rs 17-18 लाख
Kondli Gharoli LIG 1 48.5 Rs 25.2 लाख
Manglapuri, Dwarka EWS/Janta 276 50-52 Rs 28-29 लाख
Narela, Sector A-5, A-6 EWS/Janta 15 26-28 Rs 7-8 लाख
Rohini Sector 20, 21, 22, 28, 29 LIG 23 46 Rs 21-35 लाख
Narela Sector A-9 LIG 3 41-46 Rs 17-18 लाख
Kondli Gharoli LIG 1 48.5 Rs 25.2 लाख
Manglapuri, Dwarka EWS/Janta 276 50-52 Rs 28-29 लाख

HIG– High income group, (उच्च आय वर्ग)

▶ LIG– Lower income group (निम्न आय वर्ग)

▶ EWS– Economically weaker section (आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग)

How to Check For डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 Draw Result

  • सबसे पहले डीडीए फ्लैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं (Link).
  • यहां आपको DDA Housing Scheme 2021 पर क्लिक  करना है,
  • इसके बाद लॉग इन पेज खुलेग
  • इसके बाद यूज़र आईडी और पासवर्ड  डालकर लॉग इन करना है.
  • इसका इस्तेमाल करके आपको DDA flat scheme में लॉगइन करना है.
  • आपका रिजल्ट दिखाई देगा और आप निचे दिए गये लिंक से डायरेक्ट पीडीऍफ़ फाइल भी डाउनलोड कर सकते हो

How to Payment For DDA Flat Scheme 2021 फ्लैट के लिए भुगतान कैसे करें

  • आवेदक के रूप में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको फ्लैट के लिए भुगतान करना होगा.
  • इसके लिए आप चालान के माध्यम से,  Net Booking या NEFT अथवा RTGS के माध्यम से पंजीकरण राशि का भुगतान कर सकते हैं.
  • इसके लिए आपको Official Website पर जा कर payment Option पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें आप के आवेदन पत्र संख्या, राशि और भुगतान करने का विवरण होगा.
  • राशि का भुगतान करने के बाद Slip स्क्रीन पर दिखाई देगी जिसमें आप इस Slip का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं.

How to Check ऑनलाइन पेमेंट For डीडीए हाउसिंग स्कीम

  • सबसे पहले आपको योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है  Link- eservices.dda.org.in.
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको payment option दिखाई देगा.
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करें. अब इसके आगे एक पेज खुलेगा. आपको इस पेज पर online payment ofr DDA/ flats/ plots/group housing properties/ cooperative socities/ unauthorized colonies के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • दूसरे पेज पर आपको make payment पर क्लिक करना है.
  • इस पेज पर आपको लॉगइन विवरण जैसे चालान नंबर, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि डालना है और लॉगइन के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आप DDA flat के लिए पेमेंट कर सकते हैं.

 How to Check DDA Housing Flat scheme पेमेंट स्टेटस

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए www.dda.org.in
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा.
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने Payment Status का लिंक दिखाई देगा. इस लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपको नए पेज में चालान नंबर भरकर Search का बटन दबाना है और आपके सामने भुगतान की स्थिति आ जाएगी.

आवंटित किए गए प्लाट को रद्द करने पर लाभार्थी को राशि का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार है

ड्रा की तारीख से और मांग-सह-आवंटन पत्र जारी करने की तारीख से 15 वें दिन तक शून्य
मांग-सह-आवंटन पत्र जारी करने की तारीख से 16 वें दिन से 30 वें दिन तक। आवेदन शुल्क  का 10%।
मांग-सह-आवंटन पत्र जारी करने की तिथि से 31 वें दिन से 90 वें दिन तक। आवेदन शुल्क का 50%
मांग-सह-आवंटन पत्र जारी करने की तारीख से 90 दिनों के बाद। पूरा आवेदन शुल्क।

Delhi Housing Scheme में Draw लिस्ट, वेटिंग लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 

DDA housing scheme 2021 योजना में अब तक 42000  फॉर्म जमा हुए हैं. योजना के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी है.

डीडीए की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें-

  • ड्रा लिस्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. www.dda.org.in
  • यहां housing section पर क्लिक करें.
  • इसके बाद online live streaming पर क्लिक करें.
  • यहां आपको बहुत सारे चैनल दिखाई देंगे जिसमें आप डीडीए फ्लैट के लाइव रिजल्ट देख सकते हैं.

हाउसिंग ड्रॉ लिस्ट कैसे डाउनलोड करें 

  • After Release सबसे पहले DDA housing scheme 2021 की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां आपको DD HOUSING SCHEME 2021 WINNER LIST पर क्लिक करना हैं.
  • इसके बाद आप पीडीएफ डाउनलोड कर रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं.

आवेदक शुल्क रिफंड कैसे प्राप्त करें

How To Get DDA Flat Applicant Fee Refund 
DDA housing scheme 2021 के तहत 16 फरवरी तक योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए आपको फॉर्म भरने के साथ आवेदन शुल्क भी देना होगा. यह शुल्क सभी आवेदकों को देना होता है लेकिन फ्लैट सीमित संख्या में आवंटित किए जाते हैं इसलिए सभी का नाम लिस्ट में नहीं आ सकता हालाँकि जिन लोगों का नाम ड्रॉ लिस्ट में नहीं आया उन्हें पंजीकरण राशि वापस मिल जाएगी. इसके लिए आवेदकों को ड्रॉ खुलने तक इंतजार करना पड़ेगा. HOUSING SCHEME 2021 का रिजल्ट आने के 30 दिनों के अंदर असफल आवेदकों को उनकी पंजीकरण राशि वापस दे दी जाए

2 thoughts on “DDA Housing Scheme 2021 Draw Result | डीडीए हाउसिंग स्कीम Allotment List PDF | Payment Procedure | Fee Refund”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *