SBI Air India Platinum Card & Signature Credit Card Review, Elgibility प्लेटिनम और सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड How to Apply

एसबीआई एयर इंडिया प्लेटिनम और सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड।। लाभ।। खामियाँ।। SBI Air India Platinum Card and Signature Credit Card।। Review ।। Elgibility।। how to apply

एसबीआई एयर इंडिया प्लेटिनम और सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड क्या है 

About SBI Air India Platinum Card & Signature Credit Card

Air india ने SBI कार्ड के साथ सह-ब्रांड किया है। इस समझौते के तहत एसबीआई दो प्रकारों में क्रेडिट कार्ड की पेशकश करता है- Air india SBI credit card platinum और Air india SBI signature credit card. विस्तारा एयरलाइंस के विपरीत एयर इंडिया के पास केवल यही दो कार्ड हैं। दोनों कार्ड उन यात्रियों को सीधे लाभ प्रदान करते हैं जो एयर इंडिया के प्रति वफादार हैं और कई अन्य यात्रा पर आधारित विशेषाधिकार भी प्रदान करते हैं।

इस आर्टिकल में दोनो कार्ड के फायदें और नुकसान, इनके लिए क्या योग्यता है और कार्ड को प्राप्त करने के लिए कैसे आवेदन करना है जैसी जानकारी है। इसके साथ आप इस आर्टीकल को पढ़कर समझ सकते हैं कि आपके लिए कौन सा कार्ड ज़्यादा उपयोगी होग।

एयर इंडिया प्लेटिनम क्रेडिट और एयर इंडिया सिग्नेचर कार्ड क्या है

Air india SBI credit card platinum और Air india SBI signature credit card एक यात्रा संबंधित कार्ड है जिन्हे अंतरराष्ट्रीय तौर पर भी स्वीकार किया जाता है। यह कार्ड उन लोगों के लिए ज्यादा यात्रा करते हैं यह कार्ड बाजार में मौजूद यात्रा संबंधित सबसे बेहतर कार्डों में से एक है और यात्रा के दौरान रिवॉर्ड मिलना इन कार्ड के मुख्य लाभों में से एक है।

Also Check – जाने एयरइंडिया फ्लाइंग रिटर्न प्रोग्राम क्या है और इसके क्या फायदे है

Features of Platinum Credit Card V/S Signature Credit Card

एयर इंडिया प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड एयर इंडिया सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
नकदी प्राप्त करें: कार्ड धारक अपनी क्रेडिट लिमिट के बराबर नकदी भी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए उनके घर पर चेक किया ड्राफ्ट आ जाएगा। √ Emergency card replacement: विश्व में कहीं भी कार्ड खोने पर हेल्पलाइन पर संपर्क कर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
धारक को जॉइनिंग फीस देने पर 5000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे और हर साल एनिवर्सरी 2005 प्राप्त होंगे। कार्ड एक्टिव होने पर वेलकम गिफ्ट के तौर पर 20000 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं।
इंडिया एयरपोर्ट पर वीजा मिलेगी कार्ड खोने पर ₹100000 का मिलेगा दुनिया में कहीं भी कार्ड खराब होने पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर कार्ड बनवा सकते हैं। आप कंपलीमेंट प्रायरिटी पास मेंबरशिप पाकर देश और विदेश के 600 एयरपोर्ट प्रीमियम लाउंज प्रवेश की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
कार्ड पर प्रति ₹100 खर्च करने पर दो रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होंगे. एयर इंडिया टिकट बुक करने के लिए कार्ड द्वारा प्रति ₹100 खर्च करने पर 15 प्राप्त होंगे. अपने लिए टिकट बुक करने पर 15 और दूसरों के लिए टिकट बुक करने पर 5 पॉइंट प्राप्त होंगे। कार्ड से एयर टिकट बुक करने पर 10 पॉइंट, कार्ड से ₹100 खर्च करने पर हर बार 4 पॉइंट और हर साल बोनस 100 पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं।
पॉइंट को एयर इंडिया एयर माइल्स में बदल सकते हैं. न्यूनतम 5000 पॉइंट को बदल सकते हैं। एयर इंडिया मोबाइल ऐप से टिकट खरीदने के लिए कार्ड से हर बार ₹100 खर्च करने पर 30 पॉइंट प्राप्त होंगे।

Also Check – एयरइंडिया फ्लाइंग रिटर्न प्रोग्राम Registration Process, Eligibility, Req Documents

Benefits of Air India Platinum Credit Card & Signature Credit Card

एयर इंडिया प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड एयर इंडिया सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
√ Fuel surcharge: कार्ड द्वारा किसी भी पेट्रोल पंप से Rs 500 से 4000 तक का पेट्रोल खरीदने पर 1% फ्यूल सरचार्ज की छूट पाए एक महीने में अधिकतम ढाई Rs 100 की छूट मिलेगी। √ Liability cover इस कार्ड पर आपको कार्ड खोने पर एक लाख काला एबिलिटी कवर है।
√ EMI: कार्ड धारक ढाई हजार से ज्यादा की खरीदारी का भुगतान एमआई द्वारा कर सकते हैं। √ फ्यूल पर छूट: कार्ड से Rs 500 से लेकर 4000 तक का फ्यूल खरीदने पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा आप हर महीने 250 की अधिकतम छूट पा सकते हैं।
√ बिल भुगतान की सुविधा: कार्ड धारक स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन सुविधा का उपयोग कर अपने बिलों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। √ Balance transfer: इस कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान करने पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड का भुगतान सस्ती ब्याज दर के रूप में बाद में कर सकते हैं।
√ Add on card: कार्ड धारक अपने परिवार के किसी भी 18 वर्ष के सदस्य के लिए इसी क्रेडिट कार्ड अकाउंट से एक अतिरिक्त कार्ड ले सकते हैं। √ Globally accepted: इस क्रेडिट कार्ड को विश्व के 20 लाख वीजा आउटलेट और भारत के 185000 आउटलेट में स्वीकार किया जाता है।
√ फ्यूल: द्वारा किसी भी पेट्रोल पंप से Rs 500 से 4000 तक का पेट्रोल खरीदने पर 1% फ्यूल सरचार्ज की छूट पाए एक महीने में अधिकतम 250 की छूट मिलेगी। √ Add on card: कार्ड धारक अपने परिवार के किसी भी 18 वर्ष से उपर के व्यक्ति के लिए अपने अकाउंट पर कार्ड जारी करा सकते हैं।

Credit Card Fees

एयर इंडिया प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड  (Platinum Credit  Card)

Annual fees 1499
Renewal fees 1499
Add on fees 0
Interest free period रिटेल खरीददारी करने पर 20 से 50 दिन साथ ही पिछले सभी बिलों का भुगतान किया गया हो।

Also Check – एयरइंडिया फ्लाइंग रिटर्न प्रोग्राम FR Points पर Redeem कैसे प्राप्त करें

सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Signature Credit Card)

Annual fees 4,999
Renewal fees 4,999
Add on fees 0
Interest free period रिटेल खरीददारी करने पर 20 से 50 दिन साथ ही पिछले सभी बिलों का भुगतान किया गया हो।

Eligibility

एयर इंडिया प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड एयर इंडिया सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
आवेदक की उम्र 21 से 70 वर्ष हो भारत का नागरिक हो
पहचान पत्र और आय प्रमाण पत्र होना चाहिए। 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच उम्र हो
आय प्रमाण पत्र के तौर पर सैलरी स्लिप बैंक स्टेटमेंट आदि दस्तावेज बैंक को दे सकते हैं। आवेदक के पास पहचान पत्र और आय का प्रमाण पत्र

यहाँ देखे-  Air India Flying Return All Clubs के बारे में

How to Apply for SBI Platinum & Signature Credit Card

एयर इंडिया प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड और एयर इंडिया सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया एक ही है जो इस तरह हैः-

▶ सबसे पहले आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
▶ इसके बाद कार्ड के लिए आवेदव के लिए सभी ज़रूरी जानकारी जैसे नाम, पता और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियाँ भरें।
▶ इसके बाद आपके सामने कई क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी. अगर आप इन कार्ड में से किसी के भी योग्य हैं, तो वह कार्ड आपको मिल जाएगा।
▶ इसके बाद आपको बैंक की ओर से आपको संपर्क किया जाएगा. बैंक अधिकारी आपके दस्तावेज लेने के लिए आपके पते पर आएंगे। आपके द्वारा दिए गए दस्तावेज जांच में सही साबित होने पर कुछ दिनों में कार्ड आपके पते पर दे दिया जाएगा।

कमियाँ

▶ आप सिर्फ तभी रिवॉर्ड कमा सकते हैं जब एयर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए ट्रांसफर करेंगे अथवा एयर टिकट बुक करेंगे।
▶ 1 महीने में फ्यूल सरचार्ज पर सिर्फ 250 की छूट पा सकते हैं।
▶ प्लेटिनम कार्ड में लाउंज एक्सेस की सुविधा नहीं है।

Air India SBI Cards Final Review

हालांकि सिगनेचर कार्ड में आपके पास कंपलीमेंट प्रायरिटी पास मेंबरशिप की सुविधा उपलब्ध है लेकिन फिर भी कार्ड की एनुअल फीस ज्यादा है। यह कार्ड सिर्फ उन लोगों के लिए है जो अक्सर यात्रा करते हैं और जिन की पहली पसंद एयर इंडिया है। अगर आप इन लोगों में से हैं तो आपको प्लेटिनम कार्ड खरीदना चाहिए क्योंकि दोनों कार्ड के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं लगभग एक जैसी है लेकिन फिर भी प्लेटिनम कार्ड सिगनेचर कार्ड की लुतना में कम सस्ता है। इसकी वार्षिक फीस लगभग 1,500 रूपये है जबकि सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड में ये 5,000 रूपये के आसपास है।

Full Details Here- Flying Returns FAQ फ्लाइंग रिटर्न प्रोग्राम जानकारी, फायदे और योग्यता

1 thought on “SBI Air India Platinum Card & Signature Credit Card Review, Elgibility प्लेटिनम और सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड How to Apply”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *