[epass.jantasamvad.org] दिल्ली ई-पास आवेदन Delhi Weekend Curfew E-Pass Apply Online for Travel, Marriage गाइडलाइन

Delhi Weekend Curfew E-pass Apply Online Registration for Travel & Marriage।। जन संवाद पास ऑनलाइन अप्लाई ।। कोविड गाइडलाइन।। नाईट कर्फ़ु पास Check Status ।। E-Pass for Night Curfew Delhi Inter State Rules

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना Corona Pandemic  संक्रमण से बचने के लिए रविबार के complete curfew का एलान किया है। इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को अनुमति दी गई है। अन्य लोग जैसे मीडियाकर्मी, मेडिकल अधिकारी अपनी वैलिड आईडी (Valid ID) के ज़रिए यात्रा कर सकते हैं। आम लोग भी कर्फ्यू के दौरान यात्रा कर सकते हैं लेकिन उन्हें इसके लिए ई-पास E-Pass Apply Online (Weekend Curfew & Night Curfew) & Jansamvad Pass  की ज़रूरत होगी। https://epassdocs.epass.jantasamvad.org /epass/application/english/

delhi lockdown Curfew E Pass

Delhi Weekend Curfew E-Pass 2022 Short Details:
Name of Program Delhi Weekend Curfew E-Pass/ Jansamvad Pass
Name of State Delhi State
Epidemic Corona Virus (COVID-19) Second Wave
Issued by State Government
Article Category  Curfew E-Pass
Timing Of Lockdown  Saturday Sunday
Pass Essential for  Emergency
Official Website epass.jantasamvad.org, delhipolice.nic.in

About दिल्ली Weekend Curfew ई-पास

Delhi Weeked Curfew E-Pass 
दिल्ली की राज्य सरकार किराना दुकानें और डेरी उत्पादों की बीक्री करने वाले लोगों को राज्य में यात्रा करने या फिर शादी समारोह आदि में शामिल होंने के लिए  Curfew पास (E-Pass) जा कर रही है। केजरीवाल सरकार ने जनता संवाद (Janta Samvad E Pass)) नाम से ई-पास की शुरूआत की है जिसे सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (Official Websit) पर जाकर प्राप्त किया जा सकता है। इस पास का फायदा ये है कि आपको ये पास सिर्फ एक बार लेना होगा। सरकार वीकेंड कर्फ्यू का एलान किया है और अब इस लॉकडाउन कर्फ्यू  को सिर्फ सन्डे  के दिन हि रहेगा। और एक बार Iissue किया गया Pass अगले तक मान्य होगा।

 

सरकार की ओर से जारी की गई कोविड गाइडलाइन

Covid Guideline Issue By The Delhi Government 
  • दिल्ली सरकार द्वारा लगाया गया हफ्ते भर के कर्फयू Curfew की गाइडलाइन Guideline काफी हद तक वीकेंड कर्फ्यू के जैसी ही हैं।
  • इस एक हफ्ते के लिए groceries, medical,फल और सब्ज़ी की दुकानें और डेयरी उत्पाद बेचने वाले और इनकी दुकानें चलाने वाले लोगों को ई-पास इशु किया जा रहा है।
  • बैंक, टेलीकॉम या इंटरनेट सेवा देने वाले और ज़रूरी वस्तुएं एवं सेवा देने वाले लोगों को ई-पास जारी किया जाएगा।
  • इसके अलावा कोविड टीकाकरण के लिए जा रहे लोगों को भी पास दिया जाएगा।
  • शादी या फिर अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे लोगों को भी पास दिया जाएगा. शादी में सिर्फ 50 लोग और अंतिम यात्रा में 20 लोगों को जाने की अनुमति होगी।
  • प्राइवेट ऑफिस में काम करने वाले लोग जिनकी कंपनी रात 9 बजे तक बंद हो जाती है, उन्हें ई-पास की ज़रूरत नहीं है।
  • आप Medical Emergency में यात्रा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास डॉक्टर की prescription होंनी चाहिए।
  • एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन की ओर आ या फिर जा रहे लोगों, सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी और परीक्षा में बैठ रहे छात्रों को पास की आवश्यक्ता होगी।

Download Latest Delhi Covid-19 Guidelines PDFnew-gif

NOTE: Rules are the Same but the date extended till 3rd May 2021

Delhi Weeked Curfew Pass/जन संवाद पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसें दें

  • दिल्ली सरकार के जारी E-pass जन संवाद के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट – epass.jantasamvad.org पर जाना होगा। Click for Apply Pass
  • इसके बाद आपको होम पेज पर अपनी सुविधानुसार हिंदी या फिर अंग्रेज़ी के विकल्प को चुनना है।

Delhi Curfew E-pass Home Page

  • इसके बाद आपको ‘E-pass for travel in curfew’ के विकल्प को चुनना है।

Delhi Curfew Registration Form

  • आपके सामने एक एप्लाकेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको नाम, जिला, किसलिए पास बनवा रहे हैं और इससे ज़रूरी दस्तावेज़ जैसे विजिटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजनेस कार्ड एवं आईडी प्रूफ उपलब्ध कराना होगा।
  • सभी ज़रूरी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट का बटन दबाना है।
  • ऐसा करने पर आप जन संवाद पास के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे।
  • अब आपको पास के approve होंने का इंतज़ार करना है।
  • अगर सरकार आपके ई-पास की अर्ज़ी स्वीकार कर लेती है तो आपको आवेदन फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर confirmation message आ जाएगा।

Also Check: Download Covid-19 Vaccine Certificate

Weekend Curfew E-pass Delhi स्टेटस चैक कैसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले दिल्ली जनता के जन संवाद पोर्टल पर जाएं। Check Status Link

Delhi Curfew E-pass Home Page

https://epassdocs.epass.jantasamvad.org/epass/status/

  • यहां check status link पर क्लिक करें।

Delhi Curfew Pass Check Status

  • आपको ई-पास के आवेदन के समय एक 7 नंबर की आईडी मिली होगी जिसे आपको यहां दर्ज कराना है।
  • आपको अब सबमिट बटन दबाना है।
  • अब आप जान पाएंगे कि आपका ई-पास किस श्रेणी जैसे approve, pending या फिर cancel में हैं।

Also Check- बिग बॉस सीजन 15 ऑडिशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *