Jio mobile और jio DTH के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी की टेलीकम्युनिकेशन कंपनी jio की ओर से 4g जिओ लैपटॉप लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी पहले 4G सिम, मोबाइल, ब्रॉडबैंड और डीटीएच लांच कर चुकी है और अब जिओ की तरफ से एडवांस लेवल का लैपटॉप लांच किया जाएगा। जियो यह लैपटॉप अपनी साथी कंपनी चिपमेंकर qualcomm के साथ मिलकर लॉन्च करने वाली है। दोनों कंपनियां मिलकर यह लैपटॉप लांच करेंगे, जिसमें पहले से ही 4G सिम इंसर्ट होगी और बिल्ट इन सेल्यूलर कनेक्टिविटी की भी सुविधा होगी।
Reliance Jio 4G laptop Short Details:
Display
3 inch
Camera
HD Camera Video calling
Resolution
1920*1080 pixel full HD with 16:9 aspect ratio
Storage
128जीबी एसएसडी स्टोरेज, 64जीबी ईएमएमसी स्टोरेज
Processor
Intel quad core processor
Thickness
2mm
Ram
4जीबी RAM
Weight
2 kg
Official Web Site
www.jio.com
Table of Contents
About जियो 4जी लैपटॉप
Reliance Jio 4G Laptop
जिओ कंपनी द्वारा लांच किए जा रहे इस लैपटॉप की खासियत यह है कि इसमें पहले से ही 4G सिम फिट होगा जिससे यूजर को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। 4G नेटवर्क लैपटॉप में built-in होने से उपभोक्ताओं को वायर या डोंगल के जरिए नेट इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी। जियो कंपनी द्वारा लांच किए जाने वाले लैपटॉप में वह सभी एप्लीकेशन प्रयोग की जा सकेंगी जो एक एंड्राइड मोबाइल में चलती है। इस लैपटॉप में chrome system काम करेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि लैपटॉप में नवीनतम इंटेल प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है और इसमें बेहतर क्वालिटी की वीडियो कॉल्स के लिए एचडी कैमरा लगाया गया है।
Jio 4G लैपटॉप के Specification
Jio 4G laptop Specification
लैपटॉप में 1920 x 1080 पीएक्स एचडी डिस्प्ले है।
इसमें 13.3 इंच की चौड़ी स्क्रीन है।
लैपटॉप में अपने एचडी कैमरे के साथ वीडियो कॉलिंग की सुविधा है।
इसमें 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की ईएमएमसी स्टोरेज है।
लैपटॉप में इंटेल पेंटियम का क्वाड-कोर प्रोसेसर है।
लैपटॉप में 128 जीबी का एसएसडी स्टोरेज है।
4G Jio लैपटॉप में एक अनोखा और अद्भुत कीबोर्ड है. इसमें बहुत स्टाइलिश नंबर पैड है।
यह सिर्फ 1.2 किलोग्राम वजन का है। इसे कैरी करना बहुत आसान है।
लैपटॉप की मोटाई 12.2 मिमी है।
इसमें मेमोरी कार्ड के लिए लचीले स्लॉट भी हैं।
लैपटॉप में jio सिम पहले से ही इनबिल्ट है।
यह ब्लूटूथ के 4.0 latest version का समर्थन करता है, जो file transferकी गति को बढ़ाता है।
यह 1 साल की वारंटी के साथ आता है।
लैपटॉप में इनबिल्ट ग्राफिक कार्ड है।
Reliance Jio laptop ऑनलाइन बुकिंग
Online Booking For Reliance Jio 4G laptop
जिओ कंपनी की ओर से फिलहाल लैपटॉप लॉन्च नहीं किया गया है। एक बार लांच होने के बाद जो लोग इस लैपटॉप को खरीदने के इच्छुक हैं वह जिओ लैपटॉप के लॉन्च होने के बाद इसकी ऑनलाइन बुकिंग करा पाएंगे। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें हैं कि जियो अपने लैपटॉप के लिए ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के साथ भी हाथ मिला सकता है। अगर ऐसा होता है तो 4G जिओ लैपटॉप खरीदने के इच्छुक वेबसाइट पर भी अपने लिए लैपटॉप की बुकिंग करा पाएंगे जिओ 4G लैपटॉप बुकिंग इन शोपिंग पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग करा पाएंगे।
लैपटॉप खरीदने के इच्छुक लोग इस तरह इसकी ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं-
Note – 4G लैपटॉप की Booking अभी चालू नहीं हुई है। ये सभी स्टेप बुकिंग चालू होने के बाद ही लागू होगे।
जिओ 4G लैपटॉप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। www.jio.com
वहां जिओ लैपटॉप के मॉडल नंबर पर क्लिक करें जो आपको खरीदना है।
आप RAM, processor, साइज़ आदि के हिसाब से लैपटॉप चुन सकते हैं।
इसके बाद आप नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए लैपटॉप का भुगतान कर पाएंगे।
लैपटॉप लिए सफलतापूर्वक कीमत का भुगतान करने के बाद लैपटॉप आपके दिए पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा।
लैपटॉप के Features
FEATURES
लैपटॉप एक साल की वारंटी के साथ आता है।
इसमें 64 जीबी या 128 जीबी आकार की एक हार्ड डिस्क है।
यह 4G LTE के फीचर को सपोर्ट करता है।
विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करें।
यह ग्राफिक्स का सपोर्ट करता है।
यह वजन में लगभग 1.2 किलोग्राम होगा।
यह 4G Jio सिम के लिए स्लॉट के साथ आता है।
इसमें ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी भी है।
USB 3.0 के लिए 2 पोर्ट हैं।
माइक्रो एचडीएमआई के लिए 1 पोर्ट।
माइक्रो एसडी के लिए एक स्लॉट।
लैपटॉप Jio के ऐप्स से भी लैस है।
जिओ लैपटॉप Price
Laptop Price
जिओ 4G लैपटॉप के लॉन्च होने के साथ ही इसकी कीमत का अंदाजा लगाना शुरु हो गया था। जियो लैपटॉप की कीमत Rs 5000 बताई जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लैपटॉप की बुकिंग कराने के दौरान ही चुकाना होगा। कई वेबसाइट पर ऐसा भी कहा जा रहा है कि जिओ द्वारा लांच किए जाने वाले लैपटॉप की कीमत 15000 तक भी हो सकती है।
Jio 4 G लैपटॉप लॉन्च डेट
Jio Laptop Lauch Date
जियो रिलायंस जियो की ओर से 2018 में पहली बार लैपटॉप लांच करने की घोषणा की गई थी। उसके बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि 2018 के अंत तक यह लैपटॉप मार्केट में आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कंपनी की ओर से फिलहाल लैपटॉप की आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। लैपटॉप की लॉन्च डेट आते ही आपको इस वेबसाइट के माध्यम से अपडेट कर दिया जाएगा।
जिओ लैपटॉप पर मिलने वाले ऑफर
Offers
जिओ कंपनी की ओर से लॉन्च किए जाने वाले 4G लैपटॉप के साथ कंपनी कई रोमांचक ऑफर भी देने वाली है। जिनका फायदा लैपटॉप खरीदने के इच्छुक लोग उठा सकते हैं। कंपनी लैपटॉप के साथ उपभोक्ताओं को डाटा ऑफर के साथ-साथ और कई ऑफर का ऐलान कर सकती है।