निक्षय पोषण योजना 2022: ID Registration | Login (Rs 500) Status | पात्रता | दस्तावेज | लाभार्थी सूची PM Nikshay Poshan Yojana

पीएम निक्षय पोषण योजना – 2022 Nikshay Poshan Yojana ऑनलाइन आवेदन ID Registration | Login|  पात्रता | जरुरी दस्तावेज | Money (Rs 500) | Status  लाभार्थी सूची  PM Nikshay Poshan Yojana ID Search by Name,  

निक्षय पोषण योजना( Nikshay Poshan Yojana) केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं में से एक है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीबी से ग्रसित लोगों के लिए ( Nikshay Poshan Yojana) की शुरुवात की थी। योजना के तहत टीबी से पीड़ित लोगों को मोदी सरकार द्रारा 500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक मदद दी जाएगी। खासकर यह योजना देश के ऐसे गरीब लोगों के लिए है, जिन पर टीबी जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए तो दूर चिकित्सक द्रारा बताए गए परहेज के भी पैसे नहीं होते। दरअसल डाक्टर टीबी जैसी गंभीर बीमारी में मरीज के लिए पोष्टिक आहार व अन्य सेहत संबंधी खान-पान की सलाह देते हैं। (Nikshay Poshan Yojana) की पात्रता सहित अन्य तमाम जानकारी के लिए आपको आर्टीकल को अंत तक पढ़ना जरुरी है।

Nikshy Poshan Yojana

 Nikshay Poshan Yojana Short Details:
Name of Program Nikshay Poshan Yojana
Topic पीएम निक्षय पोषण योजना
Details About Scheme, Eligibility Criteria, Required Documents, Apply for Online, Benefits Money
Issued by Central Government
Benefits योजना के तहत टीबी से पीड़ित लोगों को मोदी सरकार द्रारा 500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक मदद दी जाएगी।

About निक्षय पोषण योजना 2022

About Nikshay Poshan Yojana
दरअसल, टीबी एक गंभीर बीमारी है। बीमारी में चिकित्सक दवाइयों के साथ खान-पान का ध्यान रखने की सलाह देता है। यदि बीमारी में टीबी का मरीज पोष्टिक आहार न ले तो उसकी मृत्यु तक हो जाती है। चिकित्सकों के अनुसार टीबी में जितनी जरुरी दवाई होती है, उससे भी ज्यादा जरुरी पोष्टिक आहार होता है। देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो दवाई तो सरकारी संस्थानों से ले लेते हैं, लेकिन उन्हे संतुलित आहार नहीं मिल पाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसे लोगों के स्वास्थय की चिंता के लिए ही निक्षय पोषण योजना की शुरुवात की है। देश के लगभग 13 लाख टीबी के मरीज़ो को योजना के तहत शामिल करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। जिससे काफी हद तक टीबी के मरीजों की होने वाली मृत्युदर पर लगाम लग जाएगी।  आइये जानते हैं योजना का लाभ कैसे लें।

योजना का उद्देश्य

Objective of Nikshay Poshan
जैसा की सर्वविदित है कि टीबी एक जानलेवा बीमारी है। देश में आज भी ज्यादातर लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन कर रहे हैं। टीबी की बीमारी के लिए सरकार ने सरकारी चिकित्सालयों में उपचार की व्यवस्था की हुई थी, लेकिन टीबी की बीमारी दवाई के साथ पोष्टिक खाना बहुत जरुरी है। गरीब तबके लोग सिर्फ दवाई खाते हैं, जिससे रिकवरी रेट बहुत कम होता है। क्योंकि टीबी के मरीजों को अछ्छा खाना भी जरुरी है। अच्छे वे पोष्टिक खाने के अभाव में बहुत से मरीज दम तोड़ देते थे। ऐसे मरीजों की चिंता देश के प्रधानमंत्री मोदी ने की और निक्षय पोषण योजना की शुरुवात की। Nikshay Poshan Yojana के तहत ऐसे टीबी के मरीजों को 500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। जिससे मरीज पोष्टिक खाना खा लेगा। यह सरकारी अनुदान मरीज को पूरी तरह ठीक होने तक मिलता रहेगा। सरकार ने देशभर से ऐसे 13 लाख पात्र लोगों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। 2020 में पात्र मरीजों ने Nikshay Poshan Yojana के तहत लाभ लेकर पोष्टिक खाना खाया है। योजना का मुख्य उद्देश्य टीबी के गरीब मरीजों की जिंदगी बचाना है।

निक्षय पोषण योजना की पात्रता

Eligibility For Nikshay Poshan Scheme 
  • योजना का लाभ केवल टीबी के मरीज ही उठा सकते हैं।
  • योजना का लाभ लेने के लिए मरीज को भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • जो लोग पहले से टीबी का उपचार करा रहें है वे भी योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • योजना का लाभ लेने के ले निक्षय पोर्टल पर पंजिकरण जरुरी है।
  • आवेदक बीपीएल की श्रेणी में आता हो।

Also Check- इंदिरा गांधी आवास योजना 2022

योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

Required Documents for Nikshay Poshan Scheme 
  • विशेषज्ञ चिकित्सक द्रारा प्रमाणित किया हुआ प्रमाणपत्र
  • बैंक एकाउंट की डिटेल (पासबुक)
  • आवेदन पत्र का नंबर
  • चिकित्सक का डाइट चार्ट

Nikshay Poshan Yojana के लिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आपको हेल्थ मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा(www.nikshay.in) पर जाना होगा। Click Here ऑफिसियल वेबसाइट लिंक
  • अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करने पर होम पेज खुल जाएगा।

Nikshay Poshan Yojana Home page

  • होम पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा।
  • अगर आप पहले से ही रजिस्टर है तो आपको सीधे लॉगिन करना होगा।
  • यदि आपका पहले से पंजिकरण नहीं है तो आपको लॉगिन फॉर्म के नीचे New Health Facility Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Nikshy Poshan Yojana New User Registration Form

  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी सावधानी पूर्वक भरनी होंगी।
  • Form में अपने प्रदेश का नाम, जिले का नाम, तहसील का नाम सहित अन्य जानकारी फिलअप करनी होती हैं।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपको एक यूनिक आईडी कोड प्रदर्शित होगा।
  • यूनिक आईडी कोड को आप सुरक्षित रखें।
  • सफल पंजीकरण के बाद आपको लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के लिए आपको होम पेज पर जाना होगा।

Nikshay Poshan Yojana Login page

  • आपको लॉगिन फॉर्म में अपना username और paasword आदि डालना होगा और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपका सफल पंजिकरण हो जाएगा।
  • यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1800116666 है।

डाउनलोड निक्षय पोषण योजना पीडीऍफ़ | निक्षय यूजर गाइड (PDF) | डाउनलोड मोबाइल App | निक्षय रिपोर्ट्स

निक्षय ID Search by Name, Forget Paasword हेल्प

Nikshay ID Search by Name, Forgot Password Help

यदि आप अपनी निक्षय ID Number , Password, भूल गए है। तो ऑफिसियल वेब साईट पर इन्हें प्राप्त करने के लिए कोई आप्शन नही है. लेकिन आपको बिल्कुल घबराने की जरूरत नही है। वेबसाइट पर हेल्प नंबर दिए हुए है। जिन पर आप बात  करे के अपने रजिस्ट्रेशन नंबर आईडी , फॉर Forgot Password प्राप्त कर सकते है पर इसके लिए आपको उनके दवारा पूछी गई सारी डिटेल्स बतानी होगी। और आप ask for help वाले आप्शन पर जाकर भी अपनी डिटेल्स देख सकते है।

CALL 1800116666 FOR HELP | Ask For Help

हाइलाइट्स for Nikshay Poshan योजना

Highlights for Nikshay Poshan
  • योजना का नाम निक्षय पोषण योजना(Nikshay Poshan Yojana)
  • ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट https://nikshay.in/
  • पात्र टीबी के मरीज को हर माह 500 रुपए का अनुदान की सुविधा
  • मुख्य उद्देश्य टीबी के गरीब मरीजों की जिंदगी बचाना
  • योजना का लाभ लेने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक का प्रमाणित लेटर
  • आवेदक को भारतीय होना जरुरी
  • देशभर से 13 लाख पात्र मरीजों को Nikshay Poshan Yojana से जोड़ने का लक्ष्य
  • किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1800116666
  • मरीज के पूरी तरह ठीक होने तक अनुदान की सुविधा
  • मरीज के पास बैंक एकाउंट होना जरुरी
  • योजना के तहत नामांकन करने वाले सभी रोगियों के डेटा को रिकॉर्ड करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
  • यदि किसी मरीज का बैंक में खुद के नाम से खाता नहीं है, तो ऐसी स्थिति में वह किसी दूसरे व्यक्ति के खाता नंबर का उपयोग कर पैसे प्राप्त कर सकता हैं।
  • इसके लिए लाभार्थी को खुद का प्रमाणित एक शपथपत्र देना अनिवार्य है।
  • यदि नया मरीज हैं या औपचारिक रूप से मरीज का ईलाज हो रहाहैं सभी को 2 महीने के लिए अतिरिक्त उपचार एवं थेरेपी पर 1000 रूपये मिलने का प्रावधानभुगतान अनुसूची मरीजों की श्रेणी पहला प्रोत्साहन दूसरा प्रोत्साहन तीसरा प्रोत्साहन चौथा प्रोत्साहन नये मरीजनामांकन के साथआईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 2 महीने के लिएफॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 6 महीने के लिएNAऔपचारिक रूप से रोगियों का ईलाजनामांकन के साथआईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 3 महीने के लिएईलाज के बाद 5 महीने के लिएफॉलो – अप क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 8 महीने के लिएटीबी से पीड़ित व्यक्तिनामांकन के साथफॉलो – अप एग्जामिनेशन के 2 महीने के लिएक्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 4 महीने के लिएफॉलो – अप सेशन के दौरान 6 महीने के लिए।

निक्षय पोषण योजना लाभार्थी सूची

Beneficiary List for Nikshay Poshan Yojana
  • उसी दिन, प्रत्येक टीवी मरीज की बैंक अकाउंट और आधार कार्ड के आधार पर निक्षय पोषण योजना में एंट्री
  • प्रत्येक माह की 3 तारीख को लाभार्थी सूची की जांच करने का दिन
  • प्रत्येक माह की 5 तारीख को लाभार्थी सूची अप्रुव होने का दिन
  • प्रत्येक माह की 1 तारीख को लाभार्थी सूची प्रोपर करने का दिन
  • प्रत्येक माह की 7 तारीख को भुगतान करने का दिन

Also Check- PM Free Silai Machine Yojana 2022 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *