Baba Khatu Shyam Mela Darshan बाबा खाटूश्याम मेला दर्शन Online Booking & Registration Date News, Guideline

बाबा खाटूश्याम मेला दर्शन।। ONLINE BOOKING।। Registration|| GUIDELINES।। जनरल बुकिंग।। तत्काल बुकिंग।। FORIGNER BOOKING

करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र Sikar के Khatu Shyam बाबा का Mela इस साल भी आयोजित किया जाएगा। Corona महामारी के चलते संभावना थी कि इस साल मेले को रद्द कर दिया जाएगा हालांकि हर साल की तरह बाबा Khatu श्याम का मेला इस साल March में आयोजित किया जाएगा। लेकिन इसका स्वरूप थोड़ा बदल दिया गया है. इस साल आयोजित होने वाले खाटू श्याम बाबा के फाल्गुन मेले में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पहले Online Booking/Registration कराना होगा इसके बाद ही वह मेले के Darshan कर पाएंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा Covid-19 नजर गाइडलाइन जारी की गई है जिसका मेले में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को पालन करना होगा।

Shree Shyam Mela Registration

Baba Khatu Shyam Darshan Mela Short Details:
Authority  श्री श्याम मंदिर कमेटी
Topic खाटू श्याम जी मेला दर्शन ऑनलाइन
Details About ऑनलाइन बुकिंग, , जनरल बुकिंग, तत्काल बुकिंग, फोरेनर बुकिंग & रजिस्ट्रेशन, गाइडलाइन
Issued by अथॉरिटी ऑफ़ श्री श्याम मंदिर कमेटी
Benefits श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए

बाबा खाटू श्याम जी मेला दर्शन

खाटू श्याम जी मेला
हर साल मार्च में आयोजित होता है मेला हर साल मार्च में खाटू श्याम बाबा का वार्षिक लक्की मेला (Lakhi Meala) आयोजित होता है जिसे जिसमें देश और दुनिया भर के करोड़ों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। फाल्गुन महीने के शुक्ल ग्यारस इस मेले का मुख्य दिन होता है। यह मेला षष्टि से द्वादशी तक 8 दिनों के लिए आयोजित किया जाता है कार्तिक ऐसा एकादशी को श्री खाटू श्याम जी Shree Khatu Shyam Ji का जन्मोत्सव मनाया जाता है Falgun Mela फाल्गुन मेला फाल्गुन मेला बाबा खाटू श्याम का मेला है यह फाल्गुन मास यानी March तिथि के आधार पर 8 दिनों के लिए आयोजित किया जाता है। इसमें देश-विदेश से आए हुए सभी श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम का श्रद्धा पूर्ण दर्शन करते हैं और दर्शन के बाद भजन और कीर्तन करते हैं।

निशान यात्रा  (पदयात्रा ध्वज के साथ)

Ringas to Khatu पदयात्रा with Flag 
हर देश से श्रद्धालु खाटू नगरी में बाबा के दर्शन के लिए आते हैं इनमें कुछ श्रद्धालु ऐसे हैं जो रिंग्स से पदयात्रा करते हुए बाबा के धाम जाते हैं। निशान यात्रा करते समय भक्तगण बाबा खाटू श्याम जी के ध्वज के साथ झांकी भी निकालते हैं। कोरोना के चलते इसी सप्ताह बाबा श्याम का मार्च में आयोजित होने वाले लक्खी मेले को स्थगित कर दिया गया था लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर मेले को आयोजित किए जाने की इजाजत दी है।

श्री श्याम मेला दर्शन गाइडलाइन

Guidelines
  • कोरोना महामारी के चलते इस बार भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शन कराए जाएंगे।
  • दर्शन के लिए आने वाले सभी लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव होना जरूरी होगा।
  • दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मेले में आने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • इस बार फाल्गुन मेले में भंडारे, झांकियां, श्याम कुंड और नगर पालिका द्वारा लगाई जाने वाली अस्थाई दुकानें नहीं लगेंगे।
  • मेले के दौरान 11 जगह मेडिकल कैंप और 20 एंबुलेंस लगाई जाएंगी।
  • मेले में ड्यूटी पर तैनात प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका प्रशासन आदि के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के बाद ही ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा ।

बाबा खाटूश्याम मेला Date

Khatu Shyam Mela Schedule (Date)

खाटू श्याम बाबा का मेला इस साल 2021 में 19 मार्च से लेकर 26 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। मेले का आयोजन 8 दिनों तक किया जाएगा जो इस प्रकार है-

  • 19 मार्च 2021 – शुक्रवार (षष्ठी)
  • 20 मार्च 2021 – शनिवार (सप्तमी)
  • 21 मार्च 2021 – रविवार (सप्तमी)
  • 22 मार्च 2021 – सोमवार (अष्टमी)
  • 23 मार्च 2021 – मंगलवार (नवमी)
  • 24 मार्च 2021 – बुधवार (दशमी)
  • 25 मार्च 2021 – गुरूवार (एकादशी)
  • 26 मार्च 2021 – शुक्रवार (द्वादशी)

खाटू श्याम जी मेले में दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन

Registration for Khatu Shyam Mela दर्शन 
कोरोना मारी के चलते खाटू श्याम बाबा दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। श्रद्धालु तीन वर्गों के अंतर्गत मेले में जाने से पहले दर्शन बुक करा सकते हैं- तत्काल बुकिंग, जनरल बुकिंग और foreigner booking के विकल्प दिए गए हैं।

मेले में darshan के लिए इच्छुक श्रद्धालु इस तरह बुकिंग करा सकते हैं-

Khatu Shyam Baba Darshan Booking Category

  • तत्काल बुकिंग-इसके लिए आपको सबसे पहले मेले के ऑफिशल पोर्टल www.shrishyamdarshan.in पर जाना होगा।

Shree Shyam Mela Darshan Site Home Page

  • यहां तत्काल बुकिंग के ऑप्शन को चुने।
  • आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा।

Shyam-Mandir-Khatu-mela-Darshan-Online-Form

  • यहां तारीख में वह दिनांक डालें जिस दिन आप मेले में दर्शन के लिए जाना चाहते हैं. टाइम स्लॉट में वह समय चुने जब आप मेले में जाना चाहेंगे। आपके साथ और कितने लोग जाएंगे यह भी आप को चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको availability का बटन दबाना है. इससे पता चलेगा कि आप के चुने गए दिन और समय में मेले में दर्शन की जगह उपलब्ध है या नहीं.।
  • इसके आगे आपको फॉर्म में अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर आदि भरना है।
  • इसके बाद आपको book darshan पर क्लिक करना है। ऐसे आप सफलतापूर्वक पंजीकरण कर पाएंगे।
  • ग्रुप बुकिंग के अंतर्गत सभी दर्शनार्थियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दर्शन लिंक भेजा जाएगा।
  • Foreigner booking- फॉरेनर बुकिंग का विकल्प उन लोगों के लिए है जो भारत के अलावा दूसरे देशों से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए आने वाले हैं।
  • विदेशियों को भी मेले के दर्शन से पहले पंजीकरण कराने के लिए मेले की ऑफिशियल वेबसाइट पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहां उन्हें उस तारीख का चयन करना होगा ,जिस दिन वह मेले में जाना चाहेंगे।
  • इन लोगों को अपनी ईमेल आईडी और कांटेक्ट नंबर देना जरूरी होगा। साथ ही इस श्रद्धालुओं को अपनी लोकल आईडी या पासपोर्ट की फोटो अपलोड करनी है. इस फोटो का साइज 50MB और फॉर्मेट JPG होना चाहिए इसके बाद सबमिट बटन दबाना है।
  • जनरल बुकिंग- जनरल बुकिंग का विकल्प फिलहाल मेले के ऑफिशल पोर्टल पर उपलब्ध है।

श्रद्धालुओं को मेले में दर्शन के दौरान रखना होगा इन बातों का ध्यान-

Things to Keep In Mind
  • यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है।
  • सभी श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान हर वक्त मास्क पहनना जरूरी है।
  • अपने साथ हमेशा हैंड सैनिटाइजर रखें।
  • यदि आप अपने निजी वाहन से यात्रा करते हैं तो जहां तक संभव हो सके आप अपना वाहन रींगस में ही पार्क करे दें ताकि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
  • मेले के दौरान रिंग्स रोड पर वाहनों का प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा।
  • सभी श्याम भक्त बैग, पानी की बोटल व अन्य कीमती सामान मन्दिर के अन्दर न ले जाएं।

मेले में नहीं होगा वीआईपी सिस्टम

Will Not Be VIP System
खाटू मेले की तैयारियों को लेकर अब प्रशासन गंभीर हो गया है। हर मेले में व्यवस्थाओं को बेपटरी करने वाली वीआईपी पास व्यवस्था को इस बार प्रशासन ने खत्म कर दिया है। मेले की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए पुलिस व प्रशासन ने कई नवाचारों को हरी झंडी दी है। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इस बार खाटू मेला 19 मार्च 2020 से 26 मार्च 2020 तक भरेगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था निशुल्क रखी जाएगी। भंडारे आदि भी पार्किंग क्षेत्र से बाहर ही लगेंगे।

खाटू धाम आने के लिए इन मार्गों का प्रयोग करे

Use these Routes for Khatu Mela
  • बाबा श्याम के दर्शन को खाटूधाम आने के सड़क, रेल और वायु मार्ग है। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट से देश सहित विदेशों की उड़ाने हैं. जहां से 100 किमी दूरी से टेक्सी के जरिए आया जा सकता है।
  • वहीं जयपुर, रींगस और सीकर रेल मार्ग से जुड़े हुए हैं। मेले में रेल प्रशासन की ओर से  अतिरिक्त रेल चलाई जाती हैं। दिल्ली से सड़क मार्ग से गुडग़ाव, कोटपूतली, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर से रींगस होते हुए बस व कार से खाटू आया जा सकता है।

दर्शन बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करेwww.shrishyamdarshan.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *