सोलर पैनल सब्सिडी योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस | पात्रता | लाभ | ज़रूरी जस्तावेज़

सोलर पैनल सब्सिडी योजना आवेदन ऑनलाइन ।। पात्रता ।।लाभ और विशेषताएं।। ज़रूरी जस्तावेज़।। सब्सिडी Amount ।। Application Form Status Check Online

भारत के कई राज्यों में बड़ी संख्या में ऐसे परिवार हैं जो बिना बिजली के अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इन परिवारों की या तो बिजली तक पहुंच नहीं है या फिर इनके घरों में सीमित समय के लिए बिजली दी जाती है। ऐसे में जिन लोगों की पहुंच बिजली तक नहीं है उनका जीवन बहुत मुश्किलों में बीत रहा है। हरियाणा सरकार की ओर से ऐसे ही परिवारों के लिए मनोहर ज्योति योजना 2024 (Manohar Jyoti Yojana)की शुरुआत की गई है। आज कोई भी काम बिना बिजली के बिना करना संभव नहीं है जिसके चलते देश में बिजली की खपत बढ़ रही है। बिजली की अधिक खपत के चलते घरों में दी जाने वाली बिजली की कीमत भी बढ़ रही है। इसी समस्या को दूर करने के लिए हरियाणा की राज्य सरकार ने सोलर पैनल सब्सिडी योजना (Solar Panel Subsidy Yojana) की शुरुआत की है जिसके तहत लोगों को अपने घरों में सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जाएगी।

Solar Panel Subsidy haryana

Manohar Jyoti Scheme 2024 Short Details:
Name of Program Manohar Jyoti Yojana
Topic Haryana Solar Panel Subsidy Yojana
Details About Scheme, Eligibility Criteria, Required Documents, Benefits, Features, Application Form Status
Issued by State Government
Benefits मनोहर ज्योति योजना के तहत लोगों को अपने घरों में सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जाएगी। इस पर लोगों को राज्य सरकार 15000 रूपये की सब्सिडी देगी।

मनोहर ज्योति सोलर पैनल सब्सिडी योजना 2024

Solar Panel में सूरज की किरणों के माध्यम से बिजली बनती है इस बिजली का प्रयोग कई साधनों को चलाने में किया जा सकता है। देश में खासकर खेतों में सिंचाई के दौरान खर्च होने वाली Light की खपत ज़्यादा है। ऐसे में सरकार ने Solar  पंप योजना और किसानों को सोलर पैनल subsidy Yojana/ Manohar Jyoti Scheme के वितरण पर अपना फोकस बढ़ाया है।

कैसा होगा घरों की छतों पर लगने वाला सोलर पैनल

हरियाणा की मनोहर ज्योति योजना (Manohar Jyoti Yoajana) के अंतर्गत जो सोलर पैनल लगाए जाएंगे उनमें लिथियम 80 AH की बैटरी का प्रयोग किया जाएगा। यह Panel 150 वोट का होगा जिसे घरों की छतों पर लगाया जाएगा। योजना के तहत लगाए जाने वाले सोलर पैनल से तीन एलइडी बल्ब/ लाइट एक पंखा और एक मोबाइल चार्जिंग आसानी से चलाया जा सकेगा।

Haryana Solar Panel Subsidy Yojana

हरियाणा सोलर पेनल सिस्टम सब्सिडी योजना 2024 के उद्देश्य

Objective of Solar Panel Subsidy Yojana Haryana
  • हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई योजना का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा को बढ़ावा देना है ताकि अधिक से अधिक लोग घरों में सौर ऊर्जा का प्रयोग करें।
  • Yojana शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य हर घर तक बिजली पहुंचाने का है।
  • Solar panel subsidy scheme के तहत सौर पैनल लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है जिससे लोग सोलर पैनल लगवाने की ओर आकर्षित होंगे।
  • घर में सोलर पैनल लगाने से बिजली की कमी पूरी होगी और हर घर बिजली क्षेत्र के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा।
  • योजना के तहत लोगों को बिजली का कम बिल अदा करना पड़ेगा।
  • राज्य सरकार का कहना है कि 1 Kilowatt का सोलर पैनल लगाने पर लोग साल में 6000 रूपये बिजली के खर्च में बचा पाएंगे।

Also Check- प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना 2024

मनोहर ज्योति योजना 2024 के लाभ और विशेषताएं

Benefits & Features of Haryana Solar Panel Subsidy Yojana
  • सौर पैनल Subsidy योजना का लाभ यह है कि इसके तहत घरों में सोलर पैनल लगवाने पर लोगों को सब्सिडी दी जाएगी।
  • इस Solar पैनल को लगवाने के लिए केवल 1 बार भुगतान करना होगा इसके बाद पैनल पर कोई खर्चा नहीं देना होगा।
  • इस सोलर Panel से उत्पादित बिजली से तीन एलईडी लाइट, एक पंखा और मोबाइल चार्जर जैसे उपकरण चलाए जा सकेंगे।
  • पैनल से पैदा हुई बिजली का प्रयोग कई साधनों को चलाने में किया जा सकता है।
  • इससे बिजली के बिल में कमी आएगी।

 हरियाणा सोलर पैनल पर मिलने वाली सब्सिडी

Haryana Solar Panel Subsidy
Manohar Jyoti Yojana के तहत सोलर पैनल लगवाने का खर्चा 22500 रूपये का होगा। इस पर लोगों को State Government 15000 रूपये की Subsidy देगी। इसका अर्थ यह है कि लाभार्थियों (Beneficiaries) को सिर्फ 7500 रूपये ही अपनी और से देने होंगे और बाकी राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। Subsidy के तहत मिलने वाली राशि लाभार्थियों के Bank Accounts में सीधी भेज दी जाएगी। योजना के तहत लोग सूचीबद्ध की गई कंपनियों से सोलर पैनल लगवा सकते हैं। इस पर लोगों को 3 Kilowatt का Panel लगवाने पर 40% और 3 Kilowatt से लेकर 10 Kilowatt तक का Solar Panel लगवाने पर 20% की सब्सिडी दी जाएगी।

मनोहर ज्योति योजना की प्राथमिकता

Haryana Solar Panel Scheme priority
ज्यादातर गरीब लोग बिजली (Light/Current) तक पहुंच नहीं बना सकते हैं। यह लोग घरों में मीटर जैसी सुविधा नहीं ले सकते। ऐसे में सरकार ने Haryana Solar Panel Subsidy Yojana में इन लोगों को प्राथमिकता (Priority) दी है। इस योजना की प्राथमिकता गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले, अनुसूचित जाति परिवार, बिजली रहित क्षेत्रों में रहने वाले परिवार और ग्रामीण परिवार होंगे हालांकि कोई भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

सोलर पैनल सब्सिडी योजना हरियाणा के लिए ज़रूरी दस्तावेज

Required Documents for Solar Panel Subsidy Scheme
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • गरीबी रेखा राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

 मनोहर ज्योति योजना हरियाणा के लिए पात्रता

Eligibility For Manohar Jyoti Scheme (Solar Panel Subsidy)
  • योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का हरियाणा का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  •  एक परिवार केवल एक बार ही इस योजना का फायदा उठाया जा सकता है।

सरल हरियाणा पोर्टल पर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 

  • योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Saral Hariyana Portal Home Page

  • सबसे पहले योजना कीआधिकारिकवेबसाइट पर जाएं। Click Here (official website)

Registration Form

  • यहां होम पेज पर आपको new user registration के बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक registration form खुल जाएगा।
  • इसमें नाम, पता, ईमेल आईडी, पासवर्ड और मोबाइल नंबर भरे। फिर कैप्चा कोड भरकर वैलिडेट के बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

हरियाणा सोलर पैनल सब्सिडी योजना के  लिए आवेदन प्रक्रिया (ऑनलाइन आवेदन कैसे करें)

  • सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद –
  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here (official website)

Haryana Solar Panel Yojana Login form

  • रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको लॉगइन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर साइन इन करना है।
  • इसके बाद आपको Apply for Manohar Jyoti Yojna 2024 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जहां आपको पूछी गई सभी जानकारियां भरनी है और जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ जोड़ने हैं।
  • इसके बाद सबमिट बटन दबा दें और आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

योजना के लिए अपना आवेदन स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here (official website)

Solar Panel Subsidy Manohar Jyoti Yojana Application Form Status

  • यहां होम पेज पर आपको track application online के लिंक पर क्लिक करना है।

Manohar Jyoti Scheme Application Form Track

  • आपके सामने एक और पेज खुलेगा जहां आपको विभाग और सेवा चुनकर  इसके साथ ही एप्लीकेशन आईडी भी दर्ज करानी होगी।
  • अब चेक स्टेटस के लिंक पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर आवेदन की स्थिति आपके सामने खुल जाएगी।

Helpline

अगर आप Manohar Jyoti 2024 योजना से जुड़ी और विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या योजना से संबंधित किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो निम्नलिखित Phone Number या E-Mail ID पर संपर्क कर सकते हैं।

निशुल्क फोन नंबर-1800-2000-023

ईमेल पता-[email protected]

Also Check- हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *