हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022 ऑनलाइन फॉर्म | पात्रता | दस्तावेज़ | लाभ | Haryana Pashudhan Bima Yojana @saralharyana.gov.in

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन ।। Haryana Pashudhan Bima Yojana 2022।। पात्रता ।। दस्तावेज़ ।। Benefits ।।Online Application/ Registration Form ।। Contact Details ।। saralharyana.gov.in

हरियाणा की राज्य सरकार ने राज्य के पशुपालकों के लिए एक योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022 (Haryana Pashudhan Bima Yojna 2022) है। इस योजना को खासकर हरियाणा के पशुपालकों के लिए शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत पशुओं की मृत्यु होने पर बीमा कंपनियों द्वारा पशुपालकों को मुआवजा राशि (compensation) दी जाएगी saralharyana.gov.in। किन-किन स्थिति में मिलेगी मुआवजा राशि, योजना के अंतर्गत मुआवज़े की राशि, उद्देश्य, लाभ तथा विशेषताएं, जरुरी दस्तावेज, पात्रता, आवेदन प्रकिया और अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Haryana Pashudhan Bima Yojana

Haryana Pashudhan Bima Yojana 2022 Short Details:
Name of Program Haryana Pashudhan Bima Yojana 2022
Topic हरियाणा पशुधन बीमा योजना
Details About Scheme, Eligibility Criteria, Required Documents, Apply Online, Compensation Amount, Benefits
Issued by State Government
Benefits जिसके अंतर्गत पशुओं की मृत्यु होने पर बीमा कंपनियों द्वारा पशुपालकों को मुआवजा राशि (Compensation Amout) दी जाएगी।

About हरियाणा पशुधन बीमा योजना

About Haryana Pashudhan Bima Scheme
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को अपने पशुओं जैसे गाय,भैंसों, बैलों और ऊंटों का बीमा कराना होगा। बड़े जानवरों पर Rs 100 और छोटे जानवरों पर Rs 25 प्रीमियम देना होगा। Haryana के पशु पालन और दुग्ध विभाग की शुरू की गई इस Yojana का उद्देश्य पशुओं की मृत्यु पर उनके मालिकों को वित्तीय हानि होने से बचाना है। राज्य सरकार ने एक लाखपशुओं को Bima कवर प्रदान करने का निर्णय किया है।

किन स्थितियों में मिलेगी मुआवजा राशि

Compensation Amount in Pashudan Bima Yojana
राज्य सरकार (State Government) द्वारा शुरू की गई पशुधन बीमा योजना हरियाणा (Pashudhan Bima Yojana Haryana) के तहत पशुओं की मृत्यु होने की स्थिति में पशु मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि मुआवजा राशि (Compensation Amout) प्राप्त करने के लिए पशुपालकों को अपने पशुओं का बीमा कवर करवाना होगा। साथ ही इन पशुओं पर प्रीमियम का भुगतान करना होगा। योजना में दुधारू पशु यानी ऐसे जानवर जो दूध देते हैं इन्हें शामिल किया गया है इनमें भेड़ बकरी स्वरूप और भरवा ही पशु शामिल है। गाय, भैंस, बैलों और ऊँट पर पशुपालकों को Rs 100 और भेड़ बकरी आदि पर 25 रूपये प्रिमियम देना होगा। योजना के तहत अगर पशुओं की मृत्यु निम्न परिस्थितियों में होती है तो पशु पालक को मुआवजा राशि दी जाएगीः-

  • नहर में डूबने से
  • बाढ़ के कारण मरने से
  • पशु को करंट लगने से
  • आग लगने की स्थिति में
  • पशुओं की बीमारी के कारण मौत होने से
  • या फिर सड़क दुर्घटना में मारे जाने से
  • योजना के तहत आने वाले पशुओं की संख्या

योजना के अंतर्गत आप पांच बड़े पशु  जैसे गायों, बैल, भैंस, ऊँट, का बीमा करा सकते हैं या फिर आप अधिकतम 50 भेड़ और बकरियों का बीमा करा सकते हैं। इसके अलावा गौशाला भी अपने पांच पशुओं का बीमा कवर ले सकती हैं।

श्रेणी अनुसार पशुओं पर लागू प्रीमियम

Premium Applicable on Animals by  Category
सामान्य पशु

बड़े/ दुधारू पशु 100 रूपये
भेड़/ बकरी / सुअर आदि 25 रूपये

अभिजात वर्ग के पशु

गरीबी रेखा से ऊपर 500 रूपये
गरीबी रेखा से नीचे 250 रूपये
अनुसूचित जाति निशुल्क

अभिजात और सामान्य दोनों वर्गों के लिए 3 साल के लिए प्रीमियम दर 4.28 प्रतिशत होगी।

श्रेणी लाभार्थी द्वारा कुल देय प्रीमियम
गरीबी रेखा से ऊपर 50 प्रतिशत
गरीबी रेखा के नीचे 30 प्रतिशत
अनुसूचित जाति निशुल्क

पशुधन बीमा योजना हरियाणा के अंतर्गत मुआवज़े की राशि

Compensation Amount Under Haryana Pashudan Bima Yojana
पशु मुआवज़े की राशि
भैंस 88,000
गाय 80,000
घोड़ा 40,000
भेड़ 5,000
बकरी 5,000
सूअर/सूकर 5,000

हरियाणा पशुधन बीमा योजना के उद्देश्य

Objective of Pashudhan Bima Yojana Haryana
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुओं को बीमा कवर प्रदान करना है।
  • योजना के तहत बीमा कवर होने वाले पशुओं की मृत्यु होने पर मुआवजा राशि दी जाएगी।
  • इससे पशु मालिकों को वित्तीय हानि से बचाया जाएगा।
  • इस योजना से पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • योजना के कारण मृत्यु होने पर पशुपालकों को अधिक नुकसान नहीं उठाना होगा।

योजना के लाभ तथा विशेषताएं

Benefits & Features for Pashudhan Bima Yojana 
  • हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हरियाणा पशुधन बीमा योजना के तहत प्रीमियम का भुगतान करने पर पशुओं को 3 साल की अवधि के लिए बीमा कवर दिया जाता है।
  • योजना के तहत 100000 पशुओं को बीमा कवर देने का सरकार का लक्ष्य है।
  • सरकार ने यह योजना सभी वर्ग के पशुपालकों के लिए शुरू की है जिसके अंतर्गत छोटे और बड़े दोनों पशुओं को बीमा कवर दिया जाता है।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए पशुपालकों को पशुओं पर तय बीमा प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इसके तहत गाय भैंस जैसे बड़े पशुओं पर Rs 100 और भेड़ बकरी जैसे छोटे पशुओं पर Rs 25 का प्रीमियम देना होगा।
  • योजना के तहत पशु की मौत होने पर उनके मालिक को मुआवजा राशि दी जाएगी।
  • बीमा योजना के अंतर्गत 3 साल के अंदर पशुओं की मौत होती है तो पशुपालकों के नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करेगी।
  • योजना का फायदा अनुसूचित वर्ग के लोग मुफ्त में उठा सकते हैं.।

Also Check- प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना 2022

योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज

Required Documents For Haryana Pashudhan Bima Yojana
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • पैन कार्ड की प्रति
  • रद्द किए गए बैंक चेक की प्रति

पशुधन बिमा योजना 2022 के लिए पात्रता

Eligibility Criteria for Pashudhan Bima Scheme
  • इस योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदक का हरियाणा का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • इस योजना के अंतर्गत सिर्फ ऊंट, गाय, भैंस, बकरी, बैल और सूअर जैसे दुधारू पशुओं को बीमा कवर दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रीमियम का भुगतान किया जाना जरूरी है हालांकि हरियाणा का अनुसूचित वर्ग की सूचना का योजना का लाभ मुफ्त में उठा सकता है।

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया

राज्य के जो लोग पशुधन बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह इस प्रक्रिया के जरिए योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डाउनलोड>>> पशुधन बिमा योजना पीडीऍफ़ 

  • सबसे पहले हरियाणा पशुधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here Official Website Link  और  saralharyana.gov.in
  • यहां होम पेज Pashudhan Bima Yojna Application form के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरें और जरूरी दस्तावेज जोड़ें।
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन दबाना है।

Note-  अगर आपको पशुधन हरियाणा साईट/ और सरल हरियाणा साईट से पशुधन बिमा फॉर्म नही भर पा रहे हो या भरने में कोई भी समस्या आ रही है तो आवेदक स्वयं या फिर कॉमन सर्विस सेण्टर, अन्त्योदय केंद्र ( लिस्ट सरल अन्त्योदय केंद्र ) अटल सेवा केंद्र, ई- दिशा केंद्र के माध्यम से अपना आवेदन जमा करा सकते है

फीडबैक दर्ज कराने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सर्वप्रथम योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।Click Here Official Website Link
  • यहां होम पेज पर नीचे स्क्रोल करें. आपको फीडबैक का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Haryana Pashudhan Bima Yojana Feedback

  • अब सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, पता और मोबाइल नंबर आदि दर्ज कराएं और send का बटन दबा दें।

Contact Details for help

  • अगर आपको पशुधन बिमा योजना हरियाणा से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप अधिकारिक नंबर अथवा इमेल आईडी के माध्यम से अपने सवाल का जवाब पा सकते हैं।
  • इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां नीचे स्क्रोल करने पर बिल्कुल अंत में contact us का विकल्प चुनना है।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें Haryana Pashudhan Bima योजना से संबंधित आधिकारिक मोबाईल नंबर और इमेल आईडी जैसी जानकारियां दी गई होंगी। आप इनका प्रयोग कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
  • Animal Husbandry & Dairying, Haryana Pashudhan Bhawan, Bays No. 9-12, Sector-2, Panchkula, Haryana (INDIA)
  • EPABX: 0172-2574663, 2574664
  • FAX: 0172-2586837
  • Email: [email protected]
  • Website: www.pashudhanharyana.gov.in & saralharyana.gov.in

Also Check- हरियाणा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *