प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन (PMAY-GRAMIN) | PM Gramin Awas Yojana Online Application Form Registration पात्रता | जरुरी दस्तावेज | लाभ | Features | Beneficiary List
आज हम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। पूरी जानकारी के लिए आर्टीकल को अंत कत पढ़ना जरुरी है। सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि आखिर PM Gramin Awas Yojana (प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना)(PMAY-G) है क्या? जी हां प्रधानमंत्री आवास योजना ग्राणीण एनडीए सरकार के पिछले कार्यकाल में शुरु की गई थी। यह केन्द्र सरकार की महत्वकांशी योजनाओं में से एक है। (PMAY-Gramin) योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 2022 तक ज्यादा से ज्यादा पक्के मकान उपल्बध कराना सरकार का लक्ष्य है। ऐसे सभी परिवास जिनके पास ग्रामीण क्षेत्रों में घर नहीं है या उनके घर जर्जर हो चुके हैं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण(PMAY-G) में आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी अपना घर बनाना चाहते हैं और जरूरी पैसे की दिक्कत से जूझ रहे हैं तो आप पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए मिलने वाली सरकारी मदद ले सकते हैं। पूरी जानकारी आपको इस आर्टीकल के माध्यम से मिल जाएगी।
PM Gramin Awas Yojana 2022 Short Details: | |
Name of Program | PM Gramin Awas Yojana |
Topic | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 (PMAY-Gramin) |
Details About | Scheme, Eligibility Criteria, Required Documents, Benefits, Features, Beneficiary List |
Issued by | Central Government |
Benefits | अगर आप भी अपना घर बनाना चाहते हैं और जरूरी पैसे की दिक्कत से जूझ रहे हैं तो आप पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए मिलने वाली सरकारी मदद ले सकते हैं। |
Table of Contents
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 का उद्देश्य
Objective of PM Gramin Awas Yojana |
|
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana (PMAY-G) द्रारा सरकार देश के हर व्यक्ति के पास पक्का घर होना है। कई बार गरीबी और मुफलिसी के के चलते देश करोड़ों आदमी बिना पक्के घर के ही अपनी जिंदगी खत्म कर लेते हैं। उनके जाने के बाद उनके बच्चे भी बिना घर के ही फुटपाथ या कच्चे घरों जैसे झोपड पट्टी या अन्य जगहों पर गुजारा करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पहले PM Awas Yoajan शहरी और उसके बाद आवास योजना Gramin (PMAY-G) शुरु की है। योजना की शुरुवात एनडीए सीजन वन में ही हो गया था। Yojana में सन 2022 तक ज्यादा से ज्यादा लोगों को पक्की छत देने का उद्देशय है। यह सरकार की महत्वकांशी योजना है। प्रधानमंत्री स्वयं समय- समय पर इसकी मानिटरिंग भी करते हैं। साथ ही संबधित प्रदेश से फीडबैक भी लेते हैं। |
Also Check – डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022
पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
Required Documents For Gramin Awas Yojana |
|
योजना के लिए पात्रता
Eligibility of Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana |
|
Also Check – इंदिरा गांधी आवास योजना ऑनलाइन 2022
PMAY-Gramin योजना के लाभ
Benefits of PMAY Gramin |
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण(PMAY-G) स्कीम के तहत आप 6 लाख रुपए का लोन सालाना 6.5 फीसदी तक की ब्याज दर पर ले सकते हैं। घर का न्यूनतम आकार 25 वर्ग मीटर होना चाहिए। जिसमें बिजली आपूर्ती व स्वच्छ खाना पकाने की रसोई व शोचालय हो योजना के अंतर्गत 6.5 फीसदी सब्सिडी आवेदक को दी जाती है। टेबल के माध्यम से कैसे मिलेगा लाभ और कितना मिलेगा आप यूं समझ सकते हैं।
|
ग्रामीण आवास योजना की विशेषता
Features of PM Gramin Awas Yojana |
|
|
डाउनलोड >>>> प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना विवरणिका हिन्दी में
PM Gramin Awas Yojana के लिए कैसे करें online आवेदन
- सबसे पहले ऑफिसियल वेब साईट पर जाना होगा Click Here Official website
- होम पेज खुलने के बाद आपको मेनू बार में Awaasoft पर जाना है और वहा Date Entry पर क्लिक करना है
- एक नया पेज ओपन होगा वहा आपको लास्ट में तीसरे नंबर के लॉग इन पर क्लिक करना है
- अगर आपके पास लॉग इन आई डी है तो लॉग इन कर सकते है नही तो आपको खण्ड विकास अधिकारी से बात करनी होगी
- बाद में लॉग इन आईडी के दवारा लॉग इन करना होगा
- login करने के बाद एक नया वेब पेज ओपन होगा फिर आपको PMAY G Registration link क्लिक करना है
- उसेक बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
- फॉर्म की सारी डिटेल्स भरनी होगी और बाद में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एक मेसेज दिखाई देगा
- फॉर्म भरने के बाद लाभार्थी निचे दिए गये दी गई प्रकिया के अनुसार लाभार्थी सूचि में अपना नाम देख सकता है
Gramin Awas Yojana Apply Online By Mobile App (मोबाइल एप से आवेदन कैसे करे)
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) योजना के तहत ग्रामीणों को आवेदन करने के लिए सरकार ने मोबाइल आधारित ऐप बनाया है।
- एप को आप Google के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Click Here for App Download | Iphone User
- डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से इसमें लॉगिन बनाएं।
- इसके के बाद यह ऐप आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजेगा।
- इसकी मदद से लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारियां भरें।
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण(PMAY-G) के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती करेगी। इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट (PMAY-G) की वेबसाइट पर डाल दी जाती है।
ग्रामीण आवास योजना लाभार्थी कैसे देखे लिस्ट में अपना नाम
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है। चुनाव के बाद लिस्ट (PMAY-G) की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाती है। आवदेक को लिस्ट में उनका नाम है या नहीं ये जानने के लिए यह नियम फालो करने होंगे।
- सबसे पहले आप (PMAY-G) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं Click Here official Website
- इसके बाद ऊपर के टैब में सर्च बेनिफिशियरी टैब पर माउस लेजायें.यहां आपको नाम से लाभार्थी खोजें (सर्च बाय नेम) दिख जायेगा।
- अगर रजिस्ट्रेशन नंबर है तो इसे डालें और क्लिक करें, जिसके बाद विवरण सामने आ जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो ‘एडवांस सर्च’ पर क्लिक करें इसके बाद जो फॉर्म आए उसे भरें।
- सर्च विकल्प पर क्लिक करें, यदि आपका नाम है पूरा ब्योरा दिख जाएगा।
PMAY Gramin योजना के लिए महत्वपूर्ण सूचना
Important Details for PMAY Gramin |
|
Also Check – प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना 2022