इंदिरा गांधी आवास योजना ऑनलाइन आवेदन , Indra Gandhi Awas Yojana Apply Online Form, पात्रता, Application Status, IAY लाभार्थी सूचि, Download Mobile App
इंदिरा गांधी आवास योजना(iay) की शुरुवात केन्द्र सरकार ने गरीबी रेखा(BPL) से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए की थी। इस योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से भी जाना जाता है। योजना के तहत पात्र परिवार को प्लेन ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए और पहाड़ी क्षेत्र में घर बनाने के लिए 1.30 लाख रुपए आवंटित केन्द्र सरकार द्रारा किए जाएंगे। iay.nic.in योजना का लाभ अनुसूचित जाति /बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर- एससी / एसटी वर्गों के BPL कार्ड़ धारक ले सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए क्या परिक्रिया अपनाएं इसके लिए आपको आर्टीकल को पूरा पढ़ना जरुरी है। आर्टीकल के माध्यम से आपको आवेदन से लेकर ONLINE सूची में नाम देखने तक की सारी जानकारी विस्तार से दी गई है।
Government Provided Assistance (Relief fund) for Building Pucca Houses
Table of Contents
About इंदिरा गांधी आवास योजना
Indira Gandhi Yojana 2022 (Objective)
भारत एक विशाल देश है, देश में आज भी करोडों लोग ऐसे है जिनके पास अपना घर नहीं है। घर न होने का कारण आर्थिक स्थिति का ठीक न होना है। गरीब व्यक्ति दिन भर काम करके सिर्फ उतना ही कमा पाता है, जिससे उसका परिवार खाना खा सके। ऐसे में कुछ लोगों की जिंदगी बिना घरों के ही पूरी हो जाती है, और परिवार फूटपाथ या झोपड़ पट्टी में ही गुजारा करने को मजबूर रहता है। ऐसे लोगों को छत देने के लिए ही केन्द्र सरकार ने योजना की शुरुवात की थी। आज इंदिरा गांधी आवास योजना( IAY) या प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत करोडों BPL कार्ड धारक अपने घरों का सपना साकार कर चुके हैं। 2021 में भी देश के लाखों लोगों को अपना घर योजना के तहत कैसे मिले। इसको लेकर सरकार गंभीर है। भारत सरकार 2022 तक “हाउस फॉर ऑल” का लक्ष्य को पूरा करने के लिए वचनबध है। आइये जानते हैं( IAY) योजना की विस्तृत जानकारी।
IAY के लिए पात्रता
Eligibility for Indira Gandhi Awas Yojana
आवेदक भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
आवेदक BPL कार्ड धारक होना आवश्यक है।
आवेदक के पास पूरे भारत में कहीं भी घर या जमीन नहीं होनी चाहिए।
आवेदक इससे पहले किसी सरकारी योजना के तहत घर प्राप्त न कर सका हो।
यह IAY अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी ग्रामीण परिवार के ही iay.nic.in आवेदन कर सकते हैं।
इंदिरा आवास योजना IAY के लाभार्थी
Beneficiary of Indira Gandhi Awas Yojana
समाज के सीमांत क्षेत्र के नागरिक
अनुसूचित जाति श्रेणियां
अनुसूचित जनजाति श्रेणियां
विकलांग नागरिक
पूर्व सेवा कर्मी
मुफ्त बंधुआ मजदूर
विधवा महिलाएं
कार्रवाई में मारे गए रक्षा या सांसदीय कर्मियों के परिजन
आवास योजना के लिए दस्तावेज
Required Doucments For Awas Yojana
आधार कार्ड होना जरुरी है।
आवेदक के पास बीपीएल कार्ड होना आवश्यक है।
पहचान पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंकपासबुक विवरण
जन्म प्रमाणपत्र
मोबाइल नंबर
जॉब कार्ड
इंदिरा गांधी आवास योजना की विशेषताएं
Features of Indira Gandhi Housing Scheme
मैदानी क्षेत्र में इकाई सहायता को 70000 रुपए से बढ़ाकर 1लाखा 20 हजार रुपए किया गया है।
पर्वतीय राज्य दुर्गम क्षेत्र एवं आईपीएल ब्लॉक में 7500 रुपए से बढाकर 1 लाख 30 हजार रुपए किया गया है।
पात्र लाभार्थियों के खाते में डिजिटली पैमेंट भेज दिया जाता है, लाभार्थी का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक अनिवार्य है।
विगत तीन वर्षों से योजना के लाभार्थियों के खाते में तीन किस्तों में धनराशि भेजी जा रही थी।
प्रदानमंत्री आवास योजना या इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत भारत सरकार का 2022 तक हाउस फॉर ऑल का लक्ष्य है।
Iay के तहत अब तक 1,57,70,485 लाभार्ती पंजीकृत हुए हैं, जिसमें से केंद्र सरकार द्वारा 1,42,77,807 मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं, और 1,00,28,984 मकानों का कार्य पूरा हो चुका है।
अब तक इस योजना के अंतर्गत 1,44,745.05 करोड़ की धनराशि लाभार्थी युवक को प्रदान की जा चुकी है।
इस योजना के फायदे
Benfits for Indira Gandhi Awas Yoajna (IAY)
आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को मकान का सपना पूरा हो जाएगा।
जो लोग दिनभर काम करके सिर्फ दो जून की रोटी ही कमा पाते हैं वे भी घर के मालिक बन सकेंगे।
दिव्यांग व विधवा महिला भी योजना की लाभार्थी हो जाएंगी।
बीपीएल कार्ड धारकों को तीन किस्तों में घर बनाने का पैसा मिलेगा।
सरकार सीधे लाभार्थी के खाते में फंड ट्रांसफर करेगी।