राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र Rajasthan Birth Certificate Online Registration 2024 Apply, Required Documents, Benfits, Check Status, Download Birth Certificate Online with Registration Number
राजस्थान ही क्या देश के किसी भी राज्य में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जन्म प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है। राजस्थान
जन्म प्रमाणपत्र ( Rajasthan Birth Certificate) राज्य के हर नागरिक के लिए जरुरी है। बच्चे के स्कूल एडमिशन से लेकर हर सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए जन्म प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है। पहले जन्म प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर पटवारी से लेकर ग्राम सचिव तक पैसे लेते थे, सिस्टम को पार्दर्शी बनाने के लिए सरकार ने अब (Rajasthan Birth Certificate Online 2024) की सुविधा official website पर www.pehchan.raj.nic.in दी है। जिससे बिचोलिया गिरी पर लगाम लग जाएगी। राजस्थान में Online Apply Birth Certificate कैसे बनवाएं इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी दे रहें हैं। जन्म प्रमाणपत्र की पूरी जानकारी जानने के लिए आपको इस आर्टीकल को अंत तक बिना रुके पढ़ना होगा।
Birth Certificate Rajasthan Short Details: | |
Name of Program | Rajasthan Birth Certificate |
Topic | Birth Certificate Rajasthan Apply Online |
Details About | What is Birth Certificate, Required Documents, Apply Online, Registration, Track Online, Befits, Check Status, Download Certificate |
Issued by | Govt of Rajasthan |
Benefits | इस प्रमाणपत्र की जरुरत बच्चे के स्कूल में दाखिले से लेकर बहुत सारी सरकारी सेवाओं में पड़ती है। |
Official Website | www.pehchan.raj.nic.in |
Table of Contents Rajasthan Birth Certificate Online
|
|
राजस्थान राज्य सरकार अपने स्टेट में जन्म (Birth) लेने वाले हर नागरिक के लिए जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate) प्रदान करती है। जन्म प्रमाणपत्र में संबंधित व्यक्ति के जन्म की जानकारी (Birth Details) जैसे माता-पिता का नाम व जन्म स्थान के साथ जन्म लेने की तिथि अंकित रहती है। इस प्रमाणपत्र की जरुरत बच्चे के स्कूल में दाखिले से लेकर बहुत सारी सरकारी सेवाओं में पड़ती है। Act.1969 के अनुसार व्यक्ति के जन्म के 21 दिन के भीतर इसका रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण (Registration) करवाना अनिवार्य है। अब राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने इसे घर बैठे online registration पंजीकरण की सुविधा प्रदान की है। हालाकि अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र कुछ अस्पताल भी बनवाकर देते हैं। |
आखिर क्यों जरुरी है जन्म प्रमाणपत्र
Birth Certificate Important |
|
जरुरी दस्तावेज for बर्थ सर्टिफिकेट राजस्थान
Required Document for Apply Birth Certificate |
|
How to Apply for Rajasthan Birth Certificate Online Registration (पंजिकरण)
- सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेब साईट वेबसाइट पर जाये Click Here
डाउनलोड पीडीऍफ़ फॉर्म – राजस्थान बर्थ सर्टिफिकेट फॉर्म
- इसके बाद नीले रंग में आमजन आवेदन प्रपत्र पर क्लिक करना होगा
- अब आपको जन्म प्रमाणपत्र का आप्शन खुलकर आ जाएगा
- जन्म प्रमाणपत्र आवेदन पत्र पर क्लिक करना होगा
- नया पंजीकरण और फॉर्म भरने के लिए कोड दर्ज करें
- इसके बाद बच्चे का जन्म, दिनांक दर्ज करें
- लिंग चुनें और हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में माता और पिता का नाम दर्ज करें
- इसके बाद माँ और पिता की यूआईडी दर्ज करनी होगी
- जन्म के समय स्थायी पते का पता भरें
- माँ और पिता की शैक्षिक योग्यता और व्यवसाय के बारे में जानकारी भरें
- इसके बाद शादी और बच्चे जन्म के समय माँ की उम्र और मां के पास कुल कितने बच्चे हैं उनकी संख्या भी भरनी होगी
- बच्चे के जन्म के समय का वजन भरें
- अंत में जानकारी को भली-भांती पढ़कर form को submit कर दें
Rajasthan Birth Certificate Download Pdf कैसे करें
- अधिकारिक वेबसाइट pehchan.raj.nic.in पर जाएं Click Here
- Download Certificate पर क्लिक करें
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर & वर्ष और कोड डालकर अपना जन्म प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं
- प्रमाणपत्र रजिस्टर्ड़ मोबाइल नंबर से भी डाउनलोड किया जा सकता है
- किसी भी समस्या के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-6785 पर फोन कर सकते हैं
Birth Certificate (जन्म प्रमाणपत्र) के लाभ
Benefits of Birth Certificate (Rajasthan) |
राजस्थान जन्म प्रमाणपत्र के माध्यम से आप कई तरह के सरकारी लाभ उठा सकते हैं। जैसे किसी भी सीबीएसई के स्कूल में बच्चे के एडमिशन के लिए जन्म प्रमाणपत्र की मांग की जाती है। इसके अलावा वोट बनवाना या वोट जुडवाने के लिए भी जन्मप्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। इसके अलावा sso कार्ड बनवाना, भामाशाह कार्ड बनवाना, पैंशन योजना का लाभ लेना, बेरोजगार योजना का लाभ लेना, कोई भी चुनाव लड़ना, नोकरी के लिए आवेदन करने जैसे मुख्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राजस्थान जन्म प्रमाणपत्र की आपको आवश्यकता पड़ेगी। |
Also Check – Post Office Double Money Scheme
गाइडलाइन for राजस्थान बर्थ सर्टिफिकेट
Highlights For Rajasthan Birth Certificate | |
|
FAQs for Birth Certificate |
प्रश्न 1. राजस्थान जन्म प्रमाणपत्र क्या है। उत्तरः ऐसा दस्तावेज जिससे राज्य में जन्म लेने वाले बच्चे का आइडेंटिफिकेशन हो सके।प्रश्न.2 जन्म प्रमाणपत्र की क्या आवश्यकता है। उत्तरः स्कूल में दाखिले से लेकर राज्य या देश में मिलने वाली हर सरकारी सेवा का लाभ लेने में जन्म प्रमाणपत्र की आवश्कता होती है।प्रश्न.3 राजस्थान जन्म प्रमाणपत्र के आवेदन की परिक्रिया क्या है। उत्तरः राजस्थान जन्म प्रमाणपत्र के लिए online पंजिकरण करने की सुविधा है, साथ ही पंजिकरण के बाद इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है।प्रश्न4. यदि जन्म के तत्काल बाद जन्म प्रमाणपत्र न बनवाया गया हो तो क्या करें। उत्तरः यदि किसी वजह से जन्म के समय आपके बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र नहीं बना है तो अगले एक साल तक भी आप विलंब शुल्क भरकर इसे बनवा सकते हैं। |
Also Check – राजस्थान तारबंदी योजना 2024 ऑनलाइन फॉर्म