राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2024 आवेदन ऑनलाइन ।। Rajasthan Social Security Pension Scheme 2024 एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ ।।लाभ।। ऑनलाइन आवेदन।। ।। Status।। beneficiary list | Samajik Suraksha Pension Yojana
राजस्थान की राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2024 (Rajasthan Social Security Pension Scheme) के नाम से एक स्कीम शुरू की है जिसके अंतर्गत बुजुर्ग, विधवा, विकलांग जनों और तलाकशुदा महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाएगी। इन सभी वर्गों को अलग-अलग Pension Yojana के तहत हर महीने कुछ राशि के रूप में मदद दी जाएगी। राज्य में वृद्ध जनों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना विधवा महिलाओं अथवा तलाकशुदा औरतों के लिए एकल नारी सम्मान योजना विकलांगों के लिए मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना और लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना शुरू की गई है।
Samajik Suraksha Pension Yojana 2024 Short Details: | |
Name of Program | Samajik Suraksha Pension Yojana |
Topic | राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (RajSSP) |
Details About | Scheme, Eligibility Criteria, Required Documents, Benefits, Features, Beneficiary List, Application Form PDF |
Issued by | State Government |
Benefits | इस राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (RajSSP) के अंतर्गत बुजुर्ग, विधवा, विकलांग जनों और तलाकशुदा महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाएगी। |
Table of Contents राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2024 |
|
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Rajasthan Social Security Pension Yojana) के अंतर्गत राज्य में सभी जाति जनरल, एससी, एसटी और ओबीसी (General, SC, ST, OBC) के लोगों को शामिल किया गया है। पुरुषों और महिलाओं को आयु के अनुसार धनराशि दी जाएगी। यह पैसे लाभार्थियों (Beneficiary) के बैंक अकाउंट (Bank Accounts) में सीधे दिए जाएंगे।
|
लघु और सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना
Laghu & Seemaant Krshak Vrddhajan Penshan Yojana |
राजस्थान सरकार ने लघु और सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना के तहत राज्य के छोटे और सीमांत किसानों के लिए प्रतिमाह पेंशन की घोषणा की है। इसके अंतर्गत 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला किसान और 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष किसानों को हर महीने 750 रूपये और 75वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरुष किसानों को हर महीने 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। पात्रता
|
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
Chief Minister Special Qualified Person’s Pension Scheme |
इस योजना के अंतर्गत राज्य के उन लोगों को शामिल किया गया है जो 40% निशक्तता से ग्रस्त है। निशक्त लोग वह लोग हैं जो लंबी अवधि से शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक रूप से कमजोर है। इस योजना के तहत 55 साल से कम आयु की महिला और 58 साल से कम आयु के पुरुषों को हर महीने 750 रूपये दिए जाएंगे. इसके अलावा 55 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं और 58 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों को 1000 रुपये और 75 वर्ष से अधिक उम्र के महिला और पुरुषों को 1500 रूपये हर महीने दिए जाएंगे। पात्रता
|
एकल नारी सम्मान पेंशन योजना
Ekal Nari Samman Pension Scheme |
इस योजना के तहत राज्य की निराश्रित विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को Rs 500 हर महीने, 55 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को 750 रूपये हर महीने और 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने की आर्थिक मदद की जाएगी। पात्रता
|
Also Check – राजस्थान तारबंदी योजना 2024
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना राजस्थान
Chief Minister Old Age Samman Pension Scheme 2024 |
इस योजना के अंतर्गत 55 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए और 58 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पुरुषों के लिए राज्य सरकार की ओर से 750 रूपये हर महीने पेंशन के रूप में देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही 75 वर्ष से अधिक उम्र के महिला और पुरुषों को हर महीने हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। पात्रता
|
वृद्धा पेंशन योजना राजस्थान के लिए ज़रूरी दस्तावेज
Required Documents for Rajasthan Social Security Pension Scheme |
|
RajSSP Pension Status Check 2024
Eligibility For RajSSP Yojana |
आप राजस्थान सामाजिक पेंशन योजना की पात्रता इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भामाशाह आईडी की सहायता से या फिर जनाधार माध्यम से कर सकते हैं। |
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2024 के लिए आवेदन
योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लोग ऑनलाइन माध्यम से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर नजदीकी ई-मित्र तथा पब्लिक केंद्र SSO में जाकर ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।
Rajasthan सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सर्वप्रथम राजस्थान सोशल सिक्योरिटी पेंशन स्कीम 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here official website
- यहां होम पेज पर आपको Application form पर क्लिक करना है।
- आपके यूज़र इंटरफेस पर आवेदन पत्र खुलेगा। आपको इसमें मांगी गई सभी जानकारियां जैसे नाम, पता, पिता या पति का नाम आदि भरना है और जरूरी दस्तावेज जोड़ने हैं।
- इसके बाद submit का बटन दबा दें. आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
- अगर आप ऑफिसियल वेब साईट से पेंशन योजना फॉर्म नहीं भर पा रहे है तो नजदीकी ई-मित्र पर जाकर फॉर्म भरवा सकते है।
आप यहां से भी राजस्थान पेंशन योजना 2024 का PDF फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं- Rajasthan Social Security Pension Scheme 2024 PDF form
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले नजदीकी सब डिविजनल ऑफिस या ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस में जाएं।
- यहां से राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म लेना है।
- इसे भरकर जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करना है और फिर फॉर्म को एसडीओ या बीडीओ अधिकारी को जमा करा दें।
Also Check- अटल पेंशन योजना 2024
Rajasthan Social Security Pension Scheme 2024 ऑनलाइन स्टेटस
- इसके लिए सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। Click Here (official website) | Status Check Link
- यहां होम पेज पर report के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक और पेज खुलेगा यहां आपको pensioner online status के विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद आपको application number भरना होगा और फिर कैप्चा कोड डालकर show status पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने pension statusखुल जाएगा।
योजना की लाभार्थी सूची (beneficiary report) कैसे देखें-
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.यहां होम पेज पर report के लिंक पर क्लिक करें। Click Here (Beneficiary Report Link) | Beneficiry List Link
- इसके बाद beneficiary report के लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी. इसमें सभी जिलों के नाम होंगे।
- इसमें से अपने जिले का चयन करें और फिर लोकेशन को चुने। अब ग्राम पंचायत चुने और वार्ड नंबर का चयन करें।
- ऐसा करने पर लाभार्थी सूची कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगी।
हेल्पलाइन नंबर |
|
अगर आप इस योजना से जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर आपके पास योजना से जुड़ा कोई सवाल है तो आप नीचे दिए टोल फ्री नंबर या इमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर- 0141-5111007, 51110101, 2740637 इमेल आईडी- ssprj[at]nic.in For pensioner yearly verification- [email protected] |
Also Check- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म 2024
mere dadaji 60 saal ke ho gye, kse milegi pension unko?
pura process upr diya hua h, aap dekh sakte h