एयर इंडिया फ्लाइंग रिटर्न प्रोग्राम।। How to Redeem FR Points in Air India Flying Return Program।। एयर इंडिया, स्टार भागीदार, कोड शेयर अथवा टॉप अप एफआऱ प्वाइंट्स पर redeem कैसे प्राप्त करें।। नियम और शर्तें 
एयर इंडिया फ्लाइंग रिटर्न्स प्रोग्राम देश का पहला फ्रिक्वेंट प्रोग्राम है। इसका सदस्य बनकर एयर इंडिया और 27 भागीदार उड़ानों में सफर कर आप एफ आऱ प्वॉइंट कमा सकते हैं। आपके द्वारा इन पॉइंट्स का प्रयोग अपने अथवा दूसरों के लिए अवार्ड टिकट खरीदने में किया जा सकता है। इस एफआर पॉइंट्स का redeem प्राप्त करने के नियम और शर्ते अलग अलग हैं। एयर इंडिया, भागीदार उड़ान और कोड शेयर उड़ानों एवं टॉप अप पॉइंट के तहत यह शर्तें इस प्रकार हैं।
There are four-way to Redeem Points-
- On Air India Flights
- On Partner Flights
- On Codeshare Flights
- Top up FR Points
| Program Short Details: | 
| Name of Program | Air India Flying Return Program | 
| Topic | FR Points Redeem | 
| Details About | Redeem Process, Conditions, Rules | 
| Issued by | Air India | 
| Benefits | Reduce Cost, Get Points, New Offers | 
एयर इंडिया पर एफआऱ पॉइंट्स का Redeem प्राप्त करने के लिए नियम और शर्तें 
| Term  & Conditions for FR Points Redeem (For Air India Flights) | 
| 
अपग्रेड की मांग उड़ान कम से कम 2 घंटे पहले की जानी चाहिए तभी यह अपग्रेड घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर मान्य होंगे।फ्लाइंग रिटर्न प्वाइंट अपग्रेड किए हुए केबिन के आधार पर नहीं बल्कि खरीदी गई बुकिंग श्रेणी तथा केबिन पर आधारित होगी।इकोनामी से प्रथम श्रेणी से दोहरे अपग्रेड की अनुमति नहीं है।पति और पत्नी के प्रोग्राम का सदस्य होने की स्थिति में दोनों के एफआर पॉइंट मिलाए जा सकते हैं।टिकट रद्दीकरण और विमान परिवर्तन के कारण अवार्ड टिकट की केबिन श्रेणी में परिवर्तन होने पर दोनों के अप्वॉइंट के अंतर को एटीएम अथवा आरएम द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर फिर से बहाल कर दिया जाएगा।एयर इंडिया एक्सप्रेस कोड के तहत प्रचलित उड़ानों पर और एआई मार्केटेड उड़ाने जो अन्य द्वारा प्रचलित उड़ान है पर अपग्रेड की अनुमति नहीं है।अपग्रेड श्रेणी के लिए लागू कर वसूली तथा उसके भुगतान का जिम्मेदार सदस्य है।इन अवॉर्ड टिकटों का प्रयोग वहन के नियम और शर्तों के आधार पर किया जाएगा। इनकी जानकारी एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।एयर प्वाइंट्स से अपग्रेड एयर इंडिया बुकिंग ऑफिस से उड़ान भरने के 2 घंटे पहले कराया जा सकता है।फ्लाइंग रिटर्न सदस्य के पास मूल बुकिंग श्रेणी की वैध राजस्व टिकट होनी चाहिए।यात्रा उद्योगी और अन्य किसी छूट के आधार पर जारी टिकटे पात्र नहीं है।अपनी इच्छा से टिकट रद्द कराने की स्थिति में उड़ान के प्रस्थान से 3 दिन से अधिक समय से पहले रद्द कराने की स्थिति में अपग्रेड के लिए प्रयोग किए गए 20% एफआर पॉइंट घटाएं जाएंगे।उड़ान के शेड्यूल प्रस्थान से 3 दिनों से कम समय पहले रद्द कराने पर इसे नो शो के तहत 100 प्रतिशत रद्दकरण प्रभार वसूला जाएगा। साथ ही प्रभार तथा कोई एफआर पॉइंट फिर से क्रेडिट नहीं किए जाएंगे। | 
 एयर इंडिया में एफआर पॉइंट Redeem 
- प्रथम श्रेणीः इकोनॉमि ‘X’ श्रेणी में एफआर पॉइंट का 2.5 गुना
- बिजनेस श्रेणीः इकोनॉमि इकोनॉमि ‘X’ श्रेणी में एफआर पॉइंट का 2 गुना
- अवार्ड टिकट और अपग्रेड के लिए एफआर पॉइंट का प्रयोग विनिर्दिष्ट श्रेणी में सीट की उपलब्धता के अधीन है।
- एफआर प्वाइंट्स के उपयोग की बुकिंग श्रेणी एयर इंडिया उड़ानें आरबीडी/ श्रेणी
- प्रथम श्रेणी- ‘O’
- बिज़िनेस क्लास- ‘I’
- इकॉनामी क्लास- ‘X’
एयर इंडिया पर मिलने वाले अपग्रेड अवार्ड
| Upgrade Awards on Air India | 
| 
सदस्यों द्वारा एयर इंडिया की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर पात्र राजस्व को अपग्रेड कराने के लिए एफआर प्वाइंट्स का प्रयोग किया जा सकता है।इकोनामी से बिजनेस श्रेणी में अपग्रेड कराने के लिए अपेक्षित एफआऱ प्वॉइंट अपग्रेड किए जाने वाले इकोनॉमी श्रेणी टिकट की आरबीडी अथवा बुकिंग श्रेणी पर आधारित है। और इस क्लास के लिए सामान्य श्रेणी के 60 प्रतिशत से 190% तक की रेंज में एफआर प्वाइंट्स का प्रयोग किया जा सकता है।एफआर प्वाइंट्स का प्रयोग कर अपग्रेड करने की प्रक्रियासदस्य एयर इंडिया के कॉल सेंटर नंबर- 1860-233-1407 (जब भारत में हो) पर संपर्क कर या फिर नजदीकी एयर इंडिया बुकिंग कार्यालय या फिर एयरपोर्ट जाकर भी राजस्व टिकट को अपग्रेड करा सकते हैं।इकॉनामी और बिज़नेस केबिन में सभी आरबीडी अथवा बुकिंग श्रेणी की राजस्व टिकट भी अब बुक कराई जा सकती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि विनिर्दिष्ट पॉइंट उपयोग के लिए निर्धारित बुकिंग श्रेणी में सीट उपलब्ध हो। इसके साथ ही अपग्रेड की उड़ान के प्रस्थान कम से कम 2 घंटे पूर्व किया जाए। | 
Also Check – Air India Flying Return Registration, Eligibility Required Document
Redeem Points For Partner Flights
| Air India Partner Flights | 
| 
एयर न्यूजीलैंडएयर कनाडा एयर चाइनाएशिया एयरलाइंसएवियांकाएनाईएशियाना एयरलाइंस ऑस्ट्रियनइजेप्टर ब्रूसेल्स एयरलिंसकॉपर एयरलाइनक्रूएशिया एयरलाइंसलुफथांसालॉट पॉलिश एयरलाइंससाउथ अफ्रीकन एयरवेजस्कैंडिनेवियन एयरलाइंसशेह्नज़ेन एयरलाइंससिंगापुर एयरलाइंसटर्किश एयरलाइंसस्विसएयर पुर्तगाल थाई यूनाइटेड | 
| FR Points नियम और शर्तें For Partner Flights | 
| 
पात्र बुकिंग श्रेणियों में केवल वैध और पुष्टिकृत बुक की गई टिकटें ही अपग्रेड की पात्र होगी। अपग्रेड सदस्य स्वयं के लिए और दूसरों के लिए ले सकते हैं। अपग्रेड भुगतान किए गए निर्धारित किरायों की संगत बुकिंग श्रेणी पर मान्य है।Y, b बुकिंग श्रेणियों में इकोनामिक बिजनेस श्रेणीC, D बुकिंग श्रेणियों में बिजनेस से प्रथम श्रेणी एक समय में यात्रा के केवल एक सेगमेंट को अपडेट किया जा पाएगा अपग्रेड की मांग उड़ान के प्रस्थान से 24 घंटे से कम समय से बाद ना की जाए। अपग्रेड उपलब्धता के अधीन है।अपग्रेड संबंधी सभी पुष्टि आपके आरक्षण के साथ इलेक्ट्रॉनिक रुप से की जा सकती है तथा उड़ान चेक-इन के समय स्वीकार की जाती है। आप अपग्रेड की हुई मान्य व खरीदी टिकटों को रद्द करते हैं तो समाप्त एफआर को घटाकर सभी एफआऱ प्वाइंट्स को स्वयं ही आपके अकाउंट में लौटा दिए जाएंगे। | 
Also Check – About Air India Flying Return Program
| STAR ALLIANCE UPGRADE AWARDS for Partner Flight | 
| 
स्टार एलाइंस उड़ानों पर अवॉड और अपग्रेड कराने पर ज़रूरी एफआऱ प्वाइट्स की संख्या देखने के लिए आप एफआर कैलकुलेटर अथवा स्टार एलाइंस अवार्ड चार्ट का उपयोग कर सकते हैं।अवॉर्ड टिकटों की प्राप्ति विनिर्दिष्ट बुकिंग श्रेणी में सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करती है।स्टार एलायंस पर अपग्रेड अवॉर्ड स्टार एलायंस पर अपग्रेड अवॉर्ड के लिए पात्रता बुक की गई आरबीडी तथा किस फ्लाइट में यात्रा कर रहे हैं इस पर आधारित होगी।स्टार भागीदार में स्टार एलाइंस अपग्रेड अवार्ड का उपयोग करने के लिए पात्र श्रेणी में पुष्टिकृ बुकिंग अपेक्षित है।अपग्रेड की प्राप्ति विनिर्दिष्ट बुकिंग श्रेणी में सीटों की उपलब्धता के अधीन है। | 
| For Codeshare Flights | 
| 
एयर इंडिया का किसी भी भागीदार एयरलाइन से प्रतिदानके लिए कोई भी कोर्ड शेयर समझौता नहीं है।किसी भी एयर इंडिया मार्केटेड कोडशेयर फ्लाइट्स पर अवार्ड नहीं प्राप्त किए जा सकेंगे।सिंगापुर और लुफथांसा मार्केटेड कोड शेयर इयरलाइंस पर भी अवार्ड टिकट प्राप्त नहीं की जा सकेगी। | 
| TOP-UP For FR Points  | 
| 
अगर आपके पास अवार्ड टिकट खरीदने के लिए एफआर पॉइंट कम पड़ रहे हैं तो आप फैमिली पूल में पति-पत्नी, बच्चों, अपने माता-पिता, रिश्तेदारों अथवा मित्रों के एफआर पॉइंट्स का प्रयोग कर अपने अथवा अन्य के लिए अवार्ड टिकट खरीद सकते हैं।इसके अलावा आप 1।25 भारतीय रुपयों की दर पर एफआर पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं।भारत के अलावा और किसी देश में एफआर पॉइंट खरीदने के लिए आपको 0.25 डॉलर प्रति पॉइंट देना होगा।आप प्रतिदान के समय आपके अकाउंट में मौजूद कुल एफआर पॉइंट का 50% तक खरीद सकते हैं।नोट- यह नियम और शर्तें सदस्यों पर बेस एवं अन्य तीनों टियरों पर समान रूप से लागू है।इन रद्दकरण नियमों और शर्तों में एयर इंडिया द्वारा कभी भी बदलाव किया जा सकता है। | 
Also Check – Flying Return FAQ