[Rs. 5000] दिल्ली निर्माण मजदूर योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन  | चेक पेमेंट स्टेटस | Delhi Construction Worker Scheme

Rs 5000 दिल्ली निर्माण मजदूर योजना 2022 ।।  उद्देश्य ।। लाभ ।। जरूरी दस्तावेज ।। दिल्ली  कंस्ट्रक्शन वर्कर स्कीम ऑनलाइन अप्लाई ।। चेक पेमेंट स्टेटस ।। Delhi Construction Worker Scheme Apply Online Application Form (Relief Fund- Rs. 5000/-) ।। How to Check Payment Transfer

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बीते दिनों एक हफ्ते के लॉकडाउन का एलान किया था। इस लॉकडाउन को एक बार फिर एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है जिसके चलते राज्य में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूर Migrant & Daily Wags Workers अपने घरों को लौट रहे हैं। ये मजदूर दिल्ली से पलायन न करे इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार कंस्ट्रक्शन वर्कर  5,000 योजना (Delhi Government Construction Worker 5,000 scheme) की शुरूआत की है। लॉकडाउन Lockdown  लगने के कारण इन Labours/ मजदूरों का काम रूक गया है जिस कारण ये लोग अपने मकान का किराया भी चुकाने में असमर्थ हैं। ऐसे में सरकार ने इनके लिए रहने की जगह देने का भी एलान किया है। कंस्ट्रक्शन वर्कर इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म  ऑफिसियल वेबसाईट edistrict.delhigovt.nic.in पर अप्लाई करना होगा या निचे दिए गये डायरेक्ट लिंक पर।

delhi construction-worker 5000 Scheme

Delhi Construction Worker Yojana 2022 Short Details:
Name of Program दिल्ली मजदूर 5000 योजना 2022
Topic Delhi Construction Worker Yojana 2022
Details About Scheme, Eligibility Criteria, Required Documents, Benefits, Features, Application Form Date, Registration Process
Issued by State Government
Benefits दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक सहयोग
लाभार्थी राज्य के construction worker
उद्देश्य मजदूरों को आर्थिक सहायता देना
ऑफिशियल वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in

Delhi Construction Worker Scheme tweet

About दिल्ली निर्माण मजदूर योजना 2022

Delhi Nirman Majdor Yojana (Delhi Construction Worker Scheme) 2022
दिल्ली सरकार Delhi Government ने शुक्रवार को घोषणा की है की दिल्ली भवन और अन्य निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड (Delhi Building and Other Construction Workers Welfare Board) में जितने भी मजदूर पंजीकृत  Labor Registered है उन सभी मजदूरों को के रूप में पांच हजार  (5000) रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।  फिलहाल दिल्ली सरकार के साथ 1,72,000 मजदूर पंजीकृत हैं। कई मजदूरों ने सरकार की वेबसाइट Website पर पंजीकरण नहीं कराया है लेकिन इन्हें भी आर्थिक मदद मिलेगी। इस योजना के माध्यम से दिल्ली सरकार का कुल 2,10,684 दिहाड़ी मजदूरों Migrant & Daily Wags Workers को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। अभी तक सरकार ने इस योजना के तहत 1 लाख से ज़्यादा मजदूरों में 52 करोड़ से ज़्यादा रूपये बांटे हैं। राज्य सरकार इसके अलावा दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक हेल्पलाइन की भी शुरूआत करने वाली है। इसके जरिए मजदूर दिल्ली के अस्पतालों में बेड आदि की उपलब्धता पता कर पाएंगे।

Delhi Majdur Sahayata Yojana

कौन – कौन करा सकता है पंजीकरण

Who Can Register Under Delhi Construction Worker Scheme
ऐसे मजदूर जो Delhi Government construction 5,000 scheme 2022 का फायदा लेने चाहते हैं उन्हें पहले दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर जा कर पंजीकरण कराना होगा। बढ़ई, तार बांधने वाले, निर्माण स्थलों पर तैनात चौकीदार, मिक्सर, crane operator, electrician, blacksmith , pump operator, bell smiths, builders, laborers and porter आदि योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

निर्माण मजदूर योजना दिल्ली के लाभ

Benefits of Delhi Nirman Majdur Yojana 
  • दिल्ली सरकार के ऑफिशियल वेबपोर्टल पर पंजीकरण कराने पर मजदूरों को 5,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • अगर योजना के तहत राशि मिलने से पहले लाभार्थी की मौत हो जाती है तो उसके नामांकित किए गए व्यक्ति को योजना का लाभ मिलेगा।
  • मृत व्यक्ति के अधिकतम दो बच्चों की पढ़ाई का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।
  • योजना के तहत लाभार्थियों को राज्य में खाना और शेल्टर दिया जाएगा।

दिल्ली कंस्ट्रक्शन वर्कर 5,000 योजना 2022 की पात्रता

Eligibility Criteria for Delhi Daily Wage Workers Scheme
  • योजना के लिए आवेदन करने लिए आवेदक को दिल्ली के लेबर डिपार्टमेंट के साथ मजदूर के रूप में पंजीकृत होंना चाहिए।
  • ये योजना सिर्फ निर्माण मजदूरों के लिए है।
  • योजना के तहत सिर्फ एक बार ही 5,000 रूपये का आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ लेने के लिए सत्यापित construction worker के दस्तावेज़ होंना ज़रूरी है।
  • दूसरे राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों के मजदूर इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।
  • आपके द्वारा दी गई पूरी जानकारी सत्यापित होने के बाद ही योजना की राशि आपके खाते में भेजी जाएगी।

योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

Required Documents of Building and Other Construction Workers Scheme
  • रोजगार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पता प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • DOB certificate
  • आवेदक की फोटो

दिल्ली निर्माण मजदूर/कंस्ट्रक्शन वर्कर 5000 योजना के लिए आवेदन कैसे करे

  • दिल्ली सरकार मजदूर 5000 योजना  के लिए सरकार की अपनी वेबसाइट है।
  • आपको सबसे पहले edistrict.delhigovt.nic.in पर जाना है। Click Here to Website

Delhi Construction Worker Yoajana Home Page

  • आपके सामने होम पेज पर दिल्ली सरकार का ई-डिस्ट्रक्ट पोर्टल खुलेगा।
  • यहां आपको पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना है।

Delhi Nirman Majdur Registration

  • आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा. आपको यहां मांगी गई सभी जानकारियां भरनी है।

Delhi Construction Worker Login

  • पंजीकरण करने पर आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा. इसका प्रयोग कर आप लॉगिन कर ‘apply online service’ पर जाना है।
  • इसके बाद Building and Other Construction Workers and Welfare Board Online Services पर क्लिक करें।
  • अब register as a construction worker के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां भरें और ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट बटन दबा दें।
  • आप सफलतापूर्वक योजना के लिए पंजीकरण करा पाएंगे. आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं।

पंजीकरण फॉर्म का सत्यापन कैसे करें

  • आपके द्वारा पंजीकरण कराने के बाद जानकारी का सत्यापन होगा. इस पंजीकरण फॉर्म पर ही लिखा होगा कि आपको कब और कहां अपने प्रमाण पत्रों को लेकर जाना होगा।
  • Documents की verification के बाद आपको पंजीकृत मोबाईल नंबर पर SMS के जरिए ये सूचना दी जाएगी।
  • एक बार सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आपको एक कार्ड दिया जाएगा और आपके बैंक अकाउंट में योजना राशि भेज दी जाएगी।

How to Check Payment Transfer  For Registered Labour/Majdur

  • दिल्ली मजदूर 5000 योजना का ट्रास्फंर स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए योजना के ऑफिशियल वेब पोर्टल पर जाएं।
  • यहां register login के ऑप्शन पर क्लिक करें। Click Here to login 

Delhi Construction Worker Login

  • अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कराएं और लॉगिन करें।
  • अब आप चेक कर पाएंगे कि आपका आवेदन अप्रूव हो चुका है, पेंडिंग है या रिजेक्ट हो चुका है।
  • आप आप EDISTDL <space> APPLICATION NO से 7738299899 पर SMS भेजकर अपनी आवेदन स्थिति को ट्रैक या चेक कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

अगर आप Delhi Government construction 5,000 scheme से जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या योजना से जुड़े किसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आप दिल्ली सरकार के उपलब्ध कराए फोन नंबर या फिर इमेल आईडी के जरिए अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर-1076, 1031

E-mail ID- [email protected]

FAQs

Q. इस दिल्ली निर्माण मजदुर योजना का फायदा किन्हें मिलेगा।

Ans. दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ सिर्फ वह मजदूर ले  सकेंगे जिन्होंने दिल्ली सरकार के labor department के साथ पंजीकरण कराया है।

Q. दिल्ली कंस्ट्रक्शन वर्कर स्कीम के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है।

Ans. योजना का आवेदन दिल्ली सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन किया जा सकता है। एक बार आवेदक की दी गई जानकारी के सत्यापित होंने के बाद योजना के तहत लाभार्थी राशि बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।

Q. दिल्ली लेबर/मजदूर योजना के तहत कितना आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।

Ans. इस योजना के तहत सिर्फ एक बार 5000 रूपये का आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।

Also Check –Delhi Curfew E -Pass Apply 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *