NCC Admission Form 2022 For School & College Students | Eligibility | Schedule

NCC Admission Form 2022 For School & College Students’ ।। NCC Application Form पात्रता ।। योग्यता ।। Online Apply ।। Selection Process ।। Required Documents For Admission ।। Objective of NCC Admission ।। Application Form Processs 

नैशनल कैडेट कोर यानि NCC को सेना विभाग का यूथ विंग माना जाता है। ये एक voluntary organization  है जिसका उद्देश्य लोगों को अनुशासन और नेतृत्व का प्रशिक्षण देना है। इसकी स्थापना 1948 में हुई और ये दुनिया के सबसे बड़े युवा संगठनों में से एक है। इसका हेड क्वॉरटर दिल्ली में स्थित है। ये संगठन वायु सेना, सेना और नौसेना से मिल कर बना है जिसमें हर साल हाई स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों से कैडेट्स की भर्ती की जाती है। इस संगठन का लक्ष्य नागरिकों को एकता और अनुशासन सिखाना है। मौजूदा समय में स्कूल कॉलेज से चुने गए तीन लाख युवा इस National Cadets Corps के माध्यम से देश की सेवा कर रहे हैं।

NCC-Admission-Form-2022-For-School-and-College

 

NCC Admission Form 2022- 23 Short Details:
Name of Program  NCC 
Full form National Cadets Corps (राष्ट्रीय केडेट्स कोर)
Topic NCC Admission Form
Details About Scheme, Eligibility Criteria, Required Documents, Benefits,  Application Form Date, Type of NCC Certificate
Eligibility भारतीय नागरिकता
Duration 5 साल
Fee paid 0
Employment opportunities रिलायंस सिक्योरिटी, BSF, SSC in the Army, CISF, Air Force Etc.

About एनसीसी एडमिशन फॉर्म 2022

About एनसीसी एडमिशन फॉर्म 2022
शैक्षिक वर्ष 2022-23  के रेगुलर छात्रों के लिए एनसीसी में शामिल होने लिए प्रवेश आरम्भ हो गये है। जो छात्र किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे है और NCC में प्रवेश ले सकते है। NCC ले लिए प्रवेश उन्ही कॉलेज और स्कूलों में मिलेगा जिनमे कॉलेज और स्कूलों में यह NCC की फैकल्टी उपलब्ध है पर अन्य कॉलेज और स्कूलों में एडमिशन नही मिलेगा। इस वर्ष कोरोना की वजह से NCC में प्रवेश की प्रकिया ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से की गई है। जो छात्र NCC में प्रवेश लेना चाहते है वे अपने कॉलेज और स्कूल में सम्पर्क करे और अपना NCC एडमिशन फॉर्म भरकर स्कूल और कॉलेज में जमा करवा दे।

NCC के उद्देश्य

Objective Of NCC Admission
  • National Cadets Corps का उद्देश्य युवाओं को अनुशासन और नेतृत्व करने का प्रशिक्षण देना है।
  • ये संगठन युवाओं के बीच चरित्र, भाईचारा, साहसिक कार्यों की भावना और निस्वार्थ भाव से सेवा की भावना विकसित करता है।
  • NCC का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व करने के गुणों का विकास करना है चाहे वह भविष्य में किसी भी करियर क्षेत्र को चुनें।
  • जीवन में कौशल सीखने और सभी आयामों में राष्ट्र की सेवा करने के लिए NCC अच्छा मंच है। इसका लक्ष्य युवाओं को फौज या फिर दूसरे सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है।

राष्ट्रीय केडेट कोर के लिए पात्रता

Eligibility Criteria for Nationa Cadets Corps Admission
  • केवल वह लोग जो भारतीय नागरिक हैं, एनसीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नेपाल की राष्ट्रीयता प्राप्त लोग भी इसके लिए योग्य हैं।
  • संगठन से जुड़ने के लिए आपको किसी शैक्षणिक संस्थान का छात्र होंना ज़रूरी है।
  • केडेट बनने के लिए कम से कम उम्र 12 साल और अधिकतम उम्र 26 साल होनी चाहिए।
  • National Cadet Corps में जाने के लिए आपको शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट होंना चाहिए।

NCC के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

Required Documents For NCC Admission
  • 10वीं का प्रमाण पत्र
  • 12वीं का प्रमाण पत्र
  • मेडिकल वैरिफिकेशन सर्टिफिकेटड (Medical Verification Certificate)
  • ब्लड ग्रुप प्रूफ
  • Witness of college professor
  • पास्पोर्ट साइज़ फोटो
  • ANO के हस्ताक्षर

 एनसीसी के लिए चयन प्रक्रिया

Selection for NCC
NCC में चयन प्रक्रिया लगभग एक हफ्ते लंबी होती है। इसमें आमतौर पर आपसे फिजिकल गतिविधियां कराई जाती है। संगठन के देशभर के सभी  राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 17 निदेशालय हैं जो एनसीसी में चयन प्रक्रिया निर्धारित करते हैं।

एनसीसी उम्मीदवार को चुनने के लिए निम्न परिक्षण कराती है। ऐसा हो सकता है आपको किसी एक परिक्षण से गुज़रना पड़े या फिर आपको सभी टेस्ट देने पड़ सकते हैं।

  • Physical test
  • Written test
  • Interview test
  • Medical test

Also Check: बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म (3500/Month)

NCC प्रमाण-पत्र के प्रकार

Type of NCC Certificate

एनसीसी में छात्रों के प्रशिक्षण पूरा करने पर तीन प्रमाण पत्र दिए जाते हैं। जो इस प्रकार है

  1. NCC ‘A’ certificate
  2. NCC ‘B’ certificate
  3. NCC ‘C’ certificate
  • NCC A Certificate- ये सर्टिफिकेट कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए होता है. NCC ‘A’ certificate जूनियर डिविजन या विंग के केडेट को दिया जाता है। सबसे निचले दर्जे का प्रमाण पत्र है जिसके साथ सी ग्रेड जुड़ा होता है। इसके योग्य बनने के लिए छात्रों को दो साल JW/ JD के रूप में पूरा करना होता है।
  • NCC ‘B’ Certificate- ये सर्टिफिकेट हाईस्कूल से ऊपर और कॉलेज के छात्रों के लिए होता है। NCC ‘B’ certificate सीनियर डिविजन या विंग के छात्रों को दिया जाता है। इसके लिए दो साल SW/ SD के रूप में पूरा करना होता है।
  • NCC ‘C’ Certificate- ये प्रमाण पत्र भी हाईस्कूल से ऊपर और कॉलेज के छात्रों के लिए होता है. NCC ‘C’ certificate सबसे उच्च स्तर का सर्टिफिकेट है जिसके साथ ए ग्रेड जुड़ा होता है। इसके योगय बनने के लिए आपको तीन साल SW/ SD के रूप में पूरा करना होता है। पहले दो साल बी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए तथा तीसरा साल ‘C’ प्रमाण पत्र के लिए होता है।
  • A, B और C सर्टिफिकेट राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा लिखित और परेड परीक्षा पास करने के बाद कैडेट को दिया जाता है।
  • अगर आप स्कूल के समय एनसीसी केडेट नहीं थे और आपके पास ‘A’ सर्टिफिकेट नहीं है तब भी आप एनसीसी के बी प्रमाण पत्र के योग्य बन सकते हैं।
  • अगप आपके पास ‘B’ और ‘C’ प्रमाण पत्र हैं तो आपको ए प्रमाण पत्र की ज़रूरत नहीं है।

NCC Certificate के फायदे

Benefits of NCC Certificate
  • NCC certificate के जरिए जल सेना, नौ सेना और सेना में प्रवेश पाने में मदद मिलती है। इस प्रमाण पत्र के जरिए आप सेना में बिना प्रवेश परीक्षा के ही एंट्री ले सकते हैं जो कि सेना में प्रवेश पाने के लिए मुश्किल पड़ाव होता है।
  • बहुत से कॉलेज और युनिवर्सिटी एनसीसी केडेट को एडमिशन में छूट देते हैं।
  • ये सर्टिफिके आपको उच्च स्तर की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दिला सकता है।
  • NCC कैडेर के लिए armed forces में सीट रिज़र्व होती है। ऐसे में आपको सिर्फ मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू पास करना होता है।
  • NCC certificate के जरिए आपको भारत और राज्य सरकार में सरकारी नौकरी खासकर पुलिस विभाग में नौकरी पाने में आसानी होती है।

Application Form Process for NCC Admission

  • सीनियर डिवीजन में नामांकित होने के लिए छात्रों निकटतम एनसीसी यूनिट के ऑफिसर कमांडिंग को आवेदन देना होगा।
  • जूनियर डिवीजन में नामांकित होने के इच्छुक छात्र को स्कूल के हेडमास्टर / प्रधानाचार्य को आवेदन करना होगा।
  • ऐसे छात्र जिनके शैक्षणिक संस्थान एनसीसी की सब-युनिट में शामिल नहीं हैं, उनके लिए भी संगठन में प्रवेश पाने के लिए नियम है। ऐसे छात्र ‘open category ’ के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्र निकटतम NCC युनिट के officer commanding को आवेदन दे सकते हैं।
  • वह छात्र जो साल 2022 के लिए NCC में प्रवेश पाना चाहते हैं। वह इस फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

NCC Admission Form 2022 for School & College Students

Download NCC Enrollment Form/Junior Division Enrollment Form PDF

Online Admission form Process for NCC 2022

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट www.nccner.nic.in पर जाना होगा Click Here to Website
  • वेबसाइट को होम पेज ओपन होगा।

NCC Admission Form 2021-22

  • अब आपको मेनू बार में जाना है और Enrollment पर क्लिक करना  है।

NCC Admission Form For School & College

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा।
  • उस फॉर्म को अच्छे से भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।

Also Check – मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना 2022

6 thoughts on “NCC Admission Form 2022 For School & College Students | Eligibility | Schedule”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *