Jio Electric and patrol scooty।। जियो इलेक्ट्रिक एंड पेट्रोल स्कूटी।। कीमत।। विशेषताएँ।। online booking and registration “Fact & Check
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया खासकर यूट्यूब पर इस तरह की खबरें वायरल की जा रही है कि रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी जियो की ओर से जियो इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉन्च की गई है। कई सोशल मीडिया साइट पर ऐसी भी खबरें हैं कि जिओ कंपनी की ओर से जिओ फोन 3 और जिओ की स्कूटी लॉन्च की जा रही है। इन्हें खरीदने के इच्छुक लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर जिओ स्कूटी और जिओ फोन 3 एक साथ खरीद सकते हैं या दोनों में से कोई एक भी खरीदा जा सकता है।
कई जगह ऐसी पोस्ट शेयर की गई है जिसमें बताया गया है कि जियो कि यह स्कूटी लोगों को काफी कम दामों में उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही लोग स्कूटी की कीमत किश्तों में भी चुका पाएंगे और कई पोस्ट में इस जिओ इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत, लॉन्च डेट, इसके फीचर्स और स्कूटी के लिए कैसे ऑनलाइन बुकिंग करनी है जैसी जानकारियां दी गई है।
जिओ इलेक्ट्रिक स्कूटी ऑनलाइन बुकिंग Viral News
Jio Scooty (Electric & Patrol) Online Booking (Viral News)
|
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में कहा गया है कि Jio स्कूटी के लिए इच्छुक लोगों को online registration कराना होगा।सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने पर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर कूपन नंबर दिया जाएगा। इस कूपन को नंबर को आपको अपने नजदीकी जिओ स्टोर पर दिखाकर जिओ स्कूटी की डिलीवरी करा सकते हैं। |
जिओ का 4G लैपटॉप – Jio 4G Laptop Booking Online, Launch Date
जियो स्कूटी की लॉन्च डेट
Jio Electric Scooty Launch Date (Viral News) |
जैसा कि कई वायरल पोस्ट में कहा गया है जियो स्कूटी के लिए ऑनलाइन बुकिंग या रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर 2020 से शुरू हो चुका है। जिओ स्कूटी के लिए ऑनलाइन बुकिंग बिल्कुल मुफ्त है। इस पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। साथ ही कि स्कूटी की आपके घर डिलीवरी भी मुफ्त मुफ्त की जाएगी। |
इलेक्ट्रिक एंड पैट्रोल जिओ स्कूटी की कीमत
Electic & Patrol Scooty Price (According to Viral News) |
वेबसाइट पर शेयर की गई पोस्ट के अनुसार जियो इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत मार्केट में उपलब्ध किसी भी और कंपनी के स्कूटर से कम है। स्कूटी की कीमत Rs 14999 बताई जा रही है साथ ही कुछ खबरों में जियो इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत Rs 17000 तक की बताई जा रही है। इन पोस्ट में बताया गया है कि जिओ कंपनी की ओर से लांच की गई स्कूटी में यह खासियत है कि यह चार्जिंग और पेट्रोल दोनों से चलाई जा सकेगी। एक बार चार्ज कर लेने पर यह स्कूटी 200 किलोमीटर लगातार चलेगी। किसी इमरजेंसी सिचुएशन के लिए भी स्कूटी में 5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। अगर स्कूटी की चार्जिंग बीच रास्ते में ही खत्म हो गई है तो आप इस 5 लीटर के टैंक में पेट्रोल डलाकर स्कूटी चला पाएंगे। |
स्कूटी की विशेषताएँ’
FEATURES of JIO Scooty |
- जिओ कंपनी की स्कूटी के बारे में कहा जा रहा है कि यह अब तक मार्केट में आई सबसे सस्ती स्कूटी है। इस स्कूटी की कीमत सिर्फ Rs 14999 है। स्कूटी को पाने के लिए लोगों को ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी जोकि बिल्कुल मुफ्त है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर 2020 से शुरू हो चुका है।
- जियो इलेक्ट्रिक स्कूटी के खरीदारों को ये सुविधा दी गई है कि वह स्कूटी की cash on delivery भी करा सकते हैं जिससे उनके साथ धोखाधड़ी की संभावना खत्म हो गई है। लोगों को ऑनलाइन बुकिंग कराने पर उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर या कूपन नंबर दिया जाएगा इसको उन्हें अपने नजदीकी जिओ स्टोर पर दिखाना होगा। फिर स्कूटी की कीमत चुकाने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटी उनके घर डिलीवर कर दी जाएगी और खरीदारों से डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जाएगा।
- स्कूटी को खरीदने के इच्छुक लोगों को किश्तों में स्कूटी की कीमत चुकाने का भी विकल्प दिया गया है। खरीददार सिर्फ Rs 500 महीने की एमआई पर स्कूटी घर ले जा सकते हैं।
- जिओ कंपनी की ओर से लांच की गई स्कूटी में यह खासियत है कि यह चार्जिंग और पेट्रोल दोनों से चलाई जा सकेगी। एक बार चार्ज कर लेने पर यह स्कूटी 200 किलोमीटर लगातार चलेगी। किसी इमरजेंसी सिचुएशन के लिए भी स्कूटी में 5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। अगर स्कूटी की चार्जिंग बीच रास्ते में ही खत्म हो गई है तो आप इस 5 लीटर के टैंक में पेट्रोल डलाकर स्कूटी चला पाएंगे।
- जियो इलेक्ट्रिक स्कूटी को खरीदने के इच्छुक लोगों को स्कूटी के रंग का भी विकल्प दिया गया है। जियो इलेक्ट्रिक स्कूटी नीले, काले और व्हाइट रंग में उपलब्ध है। खरीददारों को जिओ स्कूटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय ही अपने मर्जी के रंग का चुनाव करना है।
|
स्कूटी के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ (As per Viral Post)
Required Documents
|
- जिओ इलेक्ट्रिक स्कूटी की बुकिंग के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी।
- स्कूटी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है।
- स्कूटी के लिए आवेदन करते समय आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
|
FACT CHECK |
जियो इलेक्ट्रिक स्कूटी से जुड़ी कई जानकारियाँ सोशल मीडिया वेबसाइट पर साझा की जा रही हैं। कई पोस्ट में स्कूटी कि लॉन्च डेट, इसकी ऑनलाइन बुकिंग, स्कूटी की कीमत और जियो इलेक्ट्रिक स्कूटी के फीचर्स के बारे में बताया जा रहा है हालाँकि अभी तक ऐसी कोई भी स्कूटी मार्केट में लॉन्च नहीं की गई है। ऐसी कोई भी स्कूटी मार्केट में उपलब्ध होते ही आपको इसके बारे में इस वेबसाइट के माध्यम से अपडेट कर दिया जाएगा। |
thanks for fact check
Welcome
Jiyo Scooty Public is better
फेक न्यूज़ फैलाने वाले को जेल में भेजना चाहिए
Hii Mujhe yah scooty chahie lene ke liye kya karna chahie aur blue colour scooty pasand hai
Osm
Mujhe yah scooty chahie lene ke liye kya karna chahie aur blue colour scooty pasand hai
you can check other company electric scooty.
Bhai koi link ya koi option nhi hai ki koi person scooty booking kr paye.
you guys still not get the point. there is no jio scooty.
Jio scooty
Interested
Nice scooty jio
Hello,
Sir good morning
Please can I book jio scooter