फास्टैग रिचार्ज कैसे करे (सभी बैंक/एप्प के द्वारा) | Fastag Recharge & Montly Pass

Fastag Recharge Online By All Banks and Phone App।। फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ।। रिचार्ज डिटेल्स कैसे चेक करें।। फास्टैग रिचार्ज Validity & Expiry Date।। Fastag Recharge Centre Near Me।। 

भारत में अब गाड़ियों पर फास्टैग (Fastag) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। फास्टैग के प्रयोग से आपको टोल प्लाजा Toll Plaza पर रूकने की ज़रूरत नहीं होती बस बूथ से निकलना होता है। और आपकी गाड़ी पर लगे फास्टैग Fastag के जरिए टोल फी (Toll Fee) अपने आप आपके fastag account से कट जाएगी। आप चुने गए बैंकों के ज़रिए अपने फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज Fastag Account Recharge कर सकते हैं।

Fastag-Recharge-Online-with-Bank-app

Short Details of Fastag Recharge Online 2022 :
Name of Program Fastag Recharge
Topic फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन with All Bank
Details About Fastag Online Recharge कैसे करे,  Recharge With All Bank,  Fastag रिचार्ज With फ़ोन एप्प , रिचार्ज कूपन, Monthly पास,  Expiry Date, Recharge Center Near Me Other Details
Issued by Central Government
Benefits इसकी मदद से आप टोल प्लाजा पर बिना रूके अपना टोल प्लाजा टैक्स चुका सकते हैं। इसके लिए आपको अपने वाहन पर फास्टैग लगाना होगा।

Table of Contents

About फास्टैग रिचार्ज

About Fastag Recharge
आप बैंकों के वेबपोर्टल Webportal पर जा कर फास्टैग रिचार्ज (Fastag Recharge) कर सकते हैं। इसके अलावा फोन एप्लीकेशन (Phone Application/App) जैसे फोनपे Phonepe, गूगलपे GooglePay या फिर यूपीआई आईडी UPI ID के माध्यम से भी आसानी से फास्टैग अकाउंट Fastage Account में पैसे भेजे जा सकते हैं। बैंक और मोबाईल एप्लीकेशन के जरिए फास्टैग रिचार्ज Fastage Recharge करने की प्रक्रिया Process इस तरह है।

Paytm से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें

Fastag Recharge Through Paytm
  • पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज के लिए सबसे पहले पेटीएम के फास्टैग पेज पर जाएं। Click on Fastag Recharge

Fastag Recharge by Paytm

  • यहां उस बैंक को चुनें जिसके साथ अपने फास्टैग अकाउंट लिंक किया है।
  • अब अपना व्हीकल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद ‘proceed’ के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपनी इच्छानुसार रिचार्ज कर सकते हैं।

भीम यूपीआई (Bhim UPI) के ज़रिए फास्टैग रिचार्ज कैसे करें

Fastag Recharge by Bhim UPI ID
  • भीम एप के ज़रिए फास्टैग रिचार्ज करने के लिए एप में लॉगिन करें। Login (Bhim UPI)
  • इसके बाद ‘send’ के विकल्प को चुनें।
  • अब अपनी NETC फास्टैग आईडी दर्ज करें।
  • अपनी यूपीआई आईडी को सत्यापित करने के लिए ‘verify ID’ के विकल्प को दबाएं।
  • अब अपनी इच्छानुसार रिचार्ज राशि दर्ज करें।
  • ट्रांसेस्शन के लिए यूपीआई पिन लिखें।
  • आपके पास फास्टैग रिचार्ज करने के लिए एक कनफर्मेशन पिन आएगा।

Phonepe एप पर फास्टैग रिचार्ज कैसे करें

Fastag Recharge Through Phonepe
  • अपने फोन पर फोन पे एप को खोलें। Phonepe App Download Link
  • होमपेज पर ‘recharge and pay all bills’ के विकल्प में ‘see all’ के टैब पर क्लिक करें।

Fastag Recharge through Phonepe

  • अब यहां पर फास्टैग रिचार्ज पर क्लिक करें।
  • आप अब फोनपे पर उपलब्ध बैंकों में से अपने बैंक को चुन सकते हैं।
  • अपना बैंक चुन कर आपको व्हीकल नंबर लिखना होगा।
  • इसके बाद कनफर्म के बटन को क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर आपके सामने अपने फास्टैग अकाउंट की सारी जानकारी आ जाएगी।
  • अब आप उस बैंक को चुन सकते हैं जिससे आप फास्टैग रिचार्ज करना चाहते हैं।
  • बैंक चुनने के बाद ‘pay bill’ पर क्लिक करें. रिचार्ज राशि दर्ज कराएं।
  • पेमेंट करने के लिए आपको अपना पिन नंबर लिखना होगा।

गूगलपे (Googlepay) से फास्टैग रिचार्ज

Fastag Recharge By Googlepay

Fastag Recharge by Phonepay

  • ‘Pay through UPI ID’ के विकल्प को चुनें।
  • अब आपको अपनी गांड़ी नंबर और बैंक का नाम लिखना हैं।
  • अब आप अपने फास्टैग अकाउंट में राशि डाल सकते हैं।

Wallet ID से फास्टैग रिचार्ज   

Fastag Recharge By Wallet ID
  • इसके लिए आपको अपने बैंक के नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना हैं।
  • यहां ‘pay’ के ऑपशन में फास्टैग को चुनना है।
  • अब आपको वॉलेट आईडी दर्ज कर ‘pay’ के टैब पर क्लिक करना है।
  • अब ‘पेमेंट अमाउंट’ में आपको रिचार्ज की जाने वाली राशि लिखनी है और राशि का भुगतान करना है।
  • याद रखें आप एक सीमा तक ही राशि चुन सकते हैं।

Airtel App के जरिए फास्टैग रिचार्ज कैसे करें

Fastag Recharge By Airtel App
  • उपभोक्ता आसानी से एयरेल एप के जरिए भी फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं। login Link (Airtel) 
  • आपको myairtel एप के वेबपोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • अप फास्टैग रिचार्ज अमाउंट दर्ज करें और सबमिट का बटन दबाएं।
  • अब आप अपनी पसंद से इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-वॉलेट / यूपीआई से भुगतान कर सकते हैं।

Amazon Pay से फास्टैग रिचार्ज

Fastag Recharge By Amazon Pay
  • अपने फोन पर अमेजन एप को खोलें। Click Here to Recharge 
  • यहां डैशबोर्ड पर फास्टैग रिचार्ज के विकल्प को क्लिक करें।
  • अब अपनी गाड़ी संख्या लिखें और उस बैंक को चुनें जिसके साथ आपने फास्टैग अकाउंट बनाया था।
  • अब रिचार्ज राशि लिखें और अमेजनपे की यूपीआई आईडी से राशि का भुगतान करें।

SBI Bank से फास्टैग रिचार्ज

Fastag Recharge With SBI Bank
  • SBI के आधिकारिक FASTag पोर्टल onlinesbi.com पर जाएँ। Recharge Link
  • अपना registered मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • वह राशि लिखें जिसे आप अपने FASTag से रिचार्ज करना चाहते हैं।
  • आपको अपनी इच्छानुसार इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-वॉलेट / यूपीआई से भुगतान को चुनना हैं।
  • पेमेंट करने पर राशि आपके FASTag खाते में सफलतापूर्वक आ जाएगी।

ICICI बैंक से फास्टैग रिचार्ज

Fastag Recharge With ICICI Bank
  • ICICI बैंक के फास्टैग पेज पर जाएं। Login Link
  • Concessionaire log in या customer login में से एक विकल्प चुनें।
  • अब proceed के बटन पर क्लिक करें।
  • अब individual या फिर corporate log in में से एक को चुनें।
  • आप यूजरनेम या फिर मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन कर सकते हैं।
  • अगर आपने यूजरनेम के जरिए लॉगिन किया है तो आपको पासवर्ड दर्ज कराना होगा।
  • अगर आपने मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन किया है तो आप वन टाइम पासवर्ड के जरिए लॉगिन सफलतापूर्वक लॉगिन कर पाएंगे।
  • आपको अपने फास्टैग अकाउंट मं लॉगिन करना है और अपनी इच्छानुसार फास्टैग रिचार्ज राशि लिखनी है।
  • अब आप अपनी इच्छानुसार इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-वॉलेट / यूपीआई से भुगतान कर सकते हैं।

HDFC बैंक के जरिए फास्टैग रिचार्ज

Fastag Recharge By HDFC Bank
  • एचडीएफसी बैंक के फास्टैग पेज पर जाएं। Click Here to Recharge
  • आपको retail login, corporate login या फिर concessionaire login में से एक विकल्प को चुनना है।
  • अब proceed के बटन पर क्लिक करें।
  •  अपना  registered मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • आपको कितनी राशि अपने फास्टैग अकाउंट में डालनी है, इसे दर्ज कराएं।
  • अब आप अपनी पसंद से इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-वॉलेट / यूपीआई से भुगतान कर सकते हैं।

AXIS Bank से रिचार्ज कैसे करें

Fastag Recharge By Axis Bank
  • इसके लिए आपको इंटरनेट बैकिंग अकाउंट या फिर मोबाइल एप में लॉगिन करना होगा। Click Here to Login
  • यहां आपको वॉलेट आईडी या फिर व्हीकल नंबर लिख कर अपनी गाड़ी को ‘beneficiary’ के रूप में ऐड करना होगा।
  • इसके बाद बैंक का आईएफएसी कोड डालें।
  • एक बार गाड़ी के बेनिफिशियरी के रूप में ऐड होने के बाद आप फास्टैग रिचार्ज करा पाएंगे।

Bank of Baroda से फास्टैग रिचार्ज

Fastag Recharge By BOB
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के वेब पोर्टल पर जाएं। Click to Fastag Recharge
  • होम पेज पर ‘login’ के टैब को क्लिक करें।
  • अब रिचार्ज के टैब को दबाएं।
  • अपनी इस्छानुसार रिचार्ज अमाउंट दर्ज करें।
  • अब इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-वॉलेट / यूपीआई से भुगतान कर सकते हैं।

कैनरा बैंक से फास्टैग रिचार्ज

Fastag Recharge By Canara Bank
  • सबसे पहले canara bank के फास्टैग वेबपोर्टल पर जाएं। Click here to Login
  • अब यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए अकाउंट में लॉगिन करें।
  • अगर आपने अभी पंजीकरण नहीं कराया है तो आपको पहले indivisual या फिर corporate उपभोक्ता के रूप में पंजीकरण कराना होगा।
  • अपने अकाउंट में लॉगिन करने के बाद रिचार्ज के टैब को क्लिक करें और वह राशि दर्ज करें जितना आप रिचार्ज कराना चाहते हैं.।
  • अब अपनी पेमेंट मोड चुनें और राशि का भुगतान करें।

Also Check – Fastag login With All Bank

Federal Bank के जरिए फास्टैग रिचार्ज कैसे करें

Fastag Recharge By Federa Bank
  • उपभोक्ताओं को इसके लिए फेडरेल फास्टैग पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here to Login
  • अब अपनी लॉगिन आईडी या फिर मोबाइल नंबर लिखना है।
  • कैप्चा कोड भर कर आपको ओटीपी बनाना होगा।
  • इस ओटीपी के जरिए आप अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे।
  • अह रिचार्ज के ऑपशन को क्लिक कर आपको पेमेंट और टॉपअप का विकल्प चुनना है।
  • आप अधिकतम 1 लाख तक रिचार्ज करा सकते हैं।
  • इसके बाद आपको पेमेंट मोड चुन कर मांगी गई जानकारी भरनी है और ‘make payment’ ऑपशन के जरिए राशि का भुगतान करना होगा।

IndusInd Bank से फास्टैग रिचार्ज

Fastag Recharge By Induind Bank
  • सबसे पहले आपको indusind bank के कस्टमर पोर्टल fastag.indusind.com पर जाना है। Click Here Login
  • आपको ‘customer login’ के जरिए अपने अकाउंट में लॉगिन करना है. इसके लिए आपको यूजरनेम और पासवर्ड की ज़रूरत होगी।
  • अब आपको पेमेंट के ऑपशन में रिचार्ज अकाउंट पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको वह फास्टैग अकाउंट चुनना होगा जिसे आप रिचार्ज करना चाहते हैं।
  • साथ ही रिचार्ज की जाने वाली राशि भी लिखें।
  • अब आपको ‘pay online’ को पेमेंट मोड चुनना होगा और ‘continue’ के टैब को क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको बैंक का चुनाव करना है।
  • इसके साथ ही आप मांगी गई जानकारी भरकर फास्टैग रिचार्ज करा पाएंगे।

IDBI Bank से फास्टैग रिचार्ज

Fastag Recharge By IDBI Bank
  • इसके लिए बैंक की फास्टैग वेबसाइट  पर जाएं। Click Here Login
  • यहां अकाउंट रिचार्ज करने के लिए पेमेंट ऑपशन को क्लिक करें।
  • फिर टैग/ सीयूजी वॉलेट और रिचार्ज की जाने वाली राशि भर कर भुगतान करें।

IDFC Bank से फास्टैग रिचार्ज

Fastag Recharge By IDFC Bank
  • सबसे पहले बैंक के फास्टैग वेबपोर्टल पर जाएं। Click Here login
  • यहां ‘retail and corporate customers’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब यूजर आईडी और पासवर्ड लिख कर कैप्चा कोड भरें और sign in के टैब को क्लिक करें।
  • अब इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-वॉलेट / यूपीआई से भुगतान कर सकते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक से fastag रिचार्ज कैसे करें

Fastag Recharge By Kotak Mahindra Bank
  • आपको पहले कोटक महिंद्रा के fastag वेबपोर्टल पर जाना होगा। Click Here to Recharge
  • यहां आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना हैं।
  • लॉगिन करने के बाद रिचार्ज के विकल्प को चुनें।
  • फिर ‘add money’ पर जाएं।
  • अपनी इच्छानुसार रिचार्ज राशि भरें और सबमिट का बटन दबाएं।
  • इसके बाद पेमेंट मोड चुन कर राशि का भुगतान करें।

सिंडिकेट बैंक से Fastag recharge

Fastag Recharge By Syndicate Bank
  • Syndicate Bank के फास्टैग वेबपोर्टल पर जाएं। Click Here login
  • अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से फास्टैग अकाउंट में लॉगिन करें।
  • अब यहां रिचार्ज राशि लिखें और पेमेंट ऑपशन चुनें।
  • इसके बाद आपको राशि का भुगतान करना है। ऐसा करने पर पैसे आपके फास्टैग वॉलेट में आ जाएंगे।

यूनियन बैंक से फास्टैग रिचार्ज

Fastag Recharge By Union Bank
  • अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए UBI के फास्टैग वेबपोर्टल में लॉगिन करें। Click Here to Login
  • ऐसा करने पर आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमें आपके फास्टैग अकाउंट का करेंट बेलेंस दिखेगा।
  • आपको यहां रोड लिंक पर क्लिक करना है। ये आपको नए पेज पर ले जाएगा।
  • यहां आपको रिचार्ज की जाने वाली राशि लिखनी है।
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां आपको पेमेंट मोड जैसे क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का चुनाव कर राशि का भुगतान करना होगा।

Yes bank सें फास्टैग रिचार्ज  

Fastag Recharge By Yes Bank
  • इसके लिए आपको यस बैंक फास्टैग को अपने बैंक अकाउंट में बेनिफिशियरी के रूप में ऐड करना होगा। Click Here to Login
  • आपको इसके बाद बेनिफिशियरी को वैरिफाई करना है।
  • अब आप IMPS या NEFT के जरिए बैंक अकाउंट से राशि फास्टैग अकाउंट में भेज पाएंगे।

फास्टैग रिचार्ज कूपन & कमीशन

Fastag Recharge Coupons & Commission 
अलग अलग बैंकों और ऐप्लिकेशन के जरिए फास्टैग रिचार्ज करने पर उपभोक्ताओं को कई ऑफर्स भी दिए जाते हैं। आप रिटर्न जर्नी पर छूट, फ्यूल पर पैसों की बचत जैसी डील पा सकते हैं।

Fastag recharge commission

मोबाइल से फास्टैग रिचार्ज करने पर 0.5% से 3% तक फास्टैग एजेंट कमिशन मिलता है। इसका अर्थ ये है कि फास्टैग एजेंट हर ट्रांसेक्शन पर 50 पैसे ले कर 3 रूपये तक पा सकते हैं। जितने अधिक ट्रांसेक्शन होंगे उतनी ही अधिक राशि कमिशन के रूप में मिलेगी।

Fastag Monthly पास 

Fastag Montly Pass 
उपभोक्ता टोल प्लाज़ा पर टोल का भुगतान करने के लिए फास्टैग के monthly pass बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको जॉइनिंग फी, सिक्योरिटी फी और थ्रेशहोल्ड फीस देनी होगी। Threshold fees वह राशि है जो टैग एक्टिवेशन करते समय ली जाएगी।
अलग अलग वाहनों के लिए fastag monthly pass फीस इस तरह है-

वाहन का प्रकार Security Deposit Threshold Amount
कार, जीप , वैन, टाटा ऐस और इस तरह के कमर्शियल वाहन 200 0
लाइट कमर्शियल वाहन-2 एक्सेल 300 200
बस-3 एक्सेल 400 500
ट्रक-3 एक्सेल 500 500
बस-2 एक्सेल, मिनी बस, ट्रक, 2 एक्सेल 400 500
ट्रेक्टर, ट्रेलर, ट्रक-4,5,6 एक्सेल, 500 500
ट्रक- 7 एक्सेल 500 500
Heavy construction machinery 500 500

बैलेंस डिटेल्स कैसे चेक करें

Check Fastag Balance Details
आप NHAI वॉलेट के जरिए अपना फास्टैग बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको प्ले स्टोर से ‘my fastag app’ डाउनलोड करना होगा।Click here to Download My Fastag App Link
  • फिर अपनी लॉगिन डिटेल्स लिख कर आप बेलेंस देख पाएंगे।

इसके अलावा आप 8884333331 पर मिस्ड कॉल दे कर भी अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं।

फास्टैग रिचार्ज एक्सपायरी डेट  & नज़दीकी सेन्टर

Fastag Rechage Expiry Date & Near Me Centre
फास्टैग अकाउंट में डाली गई राशि की कोई expiry date नहीं है। आप इसे अपने फास्टैग इशुएंस की डेट खत्म होने तक इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी Fastag की वेलिडिटी issue होने की तारीख से लेकर पांच साल तक होती है।

Fastag Recharge Centre Near Me

आप किसी भी नज़दीकी authorized physical point या फिर sales of location जैसे fee plazas, RTOs, common service centre, petrol pump और transport hubs से फास्टैग रिचार्ज करा सकते हैं।

Fastag issues

कभी कभी उपभोक्ताओं को फास्टैग रिचार्ज में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे आपने फास्टैग रिचार्ज कराया लेकिन ये राशि आपके fastag wallet में दिखाई नहीं दे रही हैं। इस समस्या के समाधान के लिए आपने जिस बैंक से रिचार्ज कराया है। उसके कस्टमर केयर नंबर से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप अकाउंट से भेजी गई राशि के लिए ‘chargeback’ की शिकायत कर सकते हैं।

ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए MoRTH, NHAI, IHMCL ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर 1033 पर संपर्क कर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Also Check – All India Tourist Permit 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *