महाराष्ट्र शिव भोजन थाली योजना Apply Online | Menu | Location Near me, पार्सेल | Maharashtra Shiv Bhojan Thali Yojana

महाराष्ट्र शिव भोजन थाली योजना ।। Maharashtra Shiv Bhojan Thali Yojana ।। Apply Online।। Thali Menu।। थाली पार्सेल ।।  भोजन थाली किमत (Price), शिव भोजन थाली स्कीम फॉर्म रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, थाली पार्सेल प्रोसेस

महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र शिव भोजन थाली योजना (Maharashtra Shiv Bhojan Thali Yojana ) की शुरूआत की है. ये योजना उन लोगों के लिए है जिनके लॉकडाउन लगने के कारण सभी आय के साधन बंद हो गए और उन्हें अपने भोजन (Bhojan) का बंदोबस्त करने में मुश्किल हो रही है. इस योजना के अंतर्गत ज़रूरतमंदो लोगों के लिए बहुत ही कम कीमत (Low Price) पर खाने की थाली (Bojan Thali) उपलब्ध कराई जा रही है.राज्य सरकार ने योजना देश में पहली बार लॉकडाउन Lockdown लगाने के दौरान 2020 में ही शुरू कर दी थी. अब इस योजना को एक साल भी पूरा हो गया है. इस एक साल में राज्य सरकार (State Govt) ने लोगों को 992 सेंटरों में 3 करोड़ थाली उपलब्ध कराई हैं. इस योजना पर सरकार ने 86 करोड़ रूपये खर्च किए हैं हालांकि सरकार ने इस पिछली योजना में कुछ बदलाव किए हैं.

Shiv Bhojan Yojana

Maharashtra Shiv Bhojan Thali Yojana 2022 Short Details:
Name of Program Maharashtra Shiv Bhojan Thali Scheme
Topic महाराष्ट्र शिव भोजन थाली योजना 2022
Details About Scheme, Benefits, Features, Application Form Date, Registration Process
Issued by State Government
Benefits इस योजना के अंतर्गत ज़रूरतमंदो लोगों के लिए बहुत ही कम कीमत पर खाने की थाली उपलब्ध कराई जा रही है
लाभार्थी महाराष्ट्र के नागरिक

About महाराष्ट्र शिव भोजन थाली योजना

About Maharashtra Shiv Bhojan Thali Scheme
पहले Maharashtra Shiv Bhojan Thali योजना के तहत एक थाली 10 रूपये में मिल रही थी लेकिन अब यही थाली (Thali) सिर्फ 5 रूपये में उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा food security scheme के तहत 7 करोड़ लाभार्थियों को एक महीने के लिए तीन किलो गेहूं और सात किलो चावल भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ज़रूरतमंद लोग इस Shiv Bhojan Thali योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply) कर सकते हैं. इसके बाद वह अपने नज़दीकी सेंटर में जा कर बहुत ही कम पैसे दे कर इस थाली को खरीद पाएंगे.

भोजन थाली की कीमत

Shiv Bhojan Thali Price
साल 2020 में चलाई गई शिव भोजना थाली योजना की कीमत पहले 10 रूपये थी लेकिन अब इसकी कीमत आधी कर सिर्फ पांच रूपये कर दी गई है. अब वह थाली जो शहरों में 45 रूपये और ग्रामीण इलाकों में 35 रूपये में बेची जा रही है, योजना के तहत यही थाली पांच रूपये में दी जाएगी. शिव भोजना योजना के तहत इन थालियों को ठाकरे अन्न-रथ वैन के जरिए सभी सेंटरों में भेजी जा रही है.

शिव भोजन थाली योजना मेनू

Shiv Bhojan Thali Scheme Menu
शिव भोजन थाली योजना के अंतर्गत एक थाली में निम्न भोजन दिया जाएगा.

  • दो चपाती
  • सब्ज़ीं
  • चावल
  • दाल या कड़ी

इस योजना के तहत थाली मेन्यू रोज़ बदलता रहता है और बिना किसी भेदभाव के सभी ज़रूरतमंद लोगों को थाली दी जाएगी.

कैसे बांटी जाएंगी शिव भोजन थाली

Shiv Bhojan (Food) Plate Distributed
शिव भोजना थाली योजना के तहत प्रत्येक जिला मुख्यालय में कम से कम एक सेंटर खोला गया है. यहां पहले रोज़ दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक थाली परोसी जा रही थी लेकिन अब इस समय को बढ़ा दिया है. अह सेंटरों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक भोजन लिया जा सकेगा. इसके अलावा कुछ चुनी हुई जगहों पर अन्न-रथ वैन के जरिए भी थाली बांटी जाएंगी. सरकार की ये योजना 125 सेंटरों में शुरू हो चुकी है. फिलहाल मुंबई के नायर, KEM, सायन अस्पातल, धारावी महिला बचत गेट में योजना चल रही है.

केंद्र सूची & Near By Location शिव भोजन थाली स्कीम

Centre List Under Shiv Bhojan Thali Scheme & Nearby Location
महाराष्ट़्र सरकार की शुरू की गई शिव थाली योजना के तहत सरकार ने कम से कम एक महीनें के लिए थाली बिल्कुल मुफ्त कर दी है. लोगों को ये थाली   पार्सेल के रूप में दी जाएगी जबकि इसके बाद लोगों को पांच रूपये प्रत्येक थाली पर चुकाने होंगे. सरकार ने इसके लिए राज्य में 893 सेंटर स्थापित किए हैं. इस सेंटरों की सूची इस प्रकार है-

District name Taluk Category Centre name
अहमदनगर नगर सिटी Urbun होटल सर्वनाम प्राइड
अहमदनगर नगर Rural होटल अंबिका
अहमदनगर रहाता rural होटल कृश्णई
अहमदनगर शिवगांव urban बलीराजा भोजनालय शिवगांव
अकोला अकोट urban इच्छापूर्ति शिभोजन
अकोला अकोला सिटी urbun निदाल शैशनिक संस्था
अकोला बालापुर urbun शिवभोजन केंद्र बालापुर
अमरावती दरियापुर urbun प्रसाद रेस्टोरेंट
अमरावती मोरशी urbun यशवंत महिला केटर्स
अमरावती अमरावती urbun महालाक्ष्मी उपहारग्रह
ओरंगाबाद वाजीपुर urbun दादा फरसान
औरंगाबाद कन्नड़ urbun महाराज फैमिली रेस्टोरेंट
औरंगाबाद गंगापुर Rural शिवकृपा केटर्स
बीड़ बीड़ urbun होटल सौरभ
बीड़ परली (V) urbun होटल पंचवटी
चंद्रपुर गोंडपीपरी Rural फालके भोजनालय
चंद्रपुर चंद्रपुर सिटी urbun साइकृपा भोजनालय
धुले सकरी Rural भारती कांतिलाल माली
धुले धुले urbun कस्तूरबा खानावल
धुले सिंदखेड़ा Rural होटल अनमोल स्वागत
F region ठाणे 36F thane urbun लक्ष्मी केटर्स
F region ठाणे 37f bhiwandi urbun चामुंडा महिला मंडल
F region ठाणे 41f vashi urbun फूड फार्मा इंडिया लिमिटेड
गोंडिया गोरेगांव urbun जनता होटल
गोंडिया सड़क अर्जुनी urbun संस्कृति महिला बचत गट
गोंडया गोंडिया urbun प्रताप क्लब कैंटीन
हिंगोली अनुधा urbun जय मल्हार अनुधा
हिंगोली हिंगोली urbun साई भोजनालय
हिंगोली बसमठ urbun राधा मेस
जलगांव रावेर urbun होटल न्यू सिमरन
जलगांव पचोरा urbun ललित नथ्थु पुजारी
जलगांव भुसावल urbun अष्ठविनायक महिला बचत गट
कोल्हापुर अजारा Rural होटल कोकरत्ना
कोल्हापुर चांदगढ़ Rural कस्तूरी शिवथाली सेंटर
लातूर अहमदपुर urbun क्रुशी उत्पना समीति
लातूर उदगीर urbun अजंता होटल
लातूर लातूर urbun संगमेश्वर भोजनालय
नांदेड़ नांदेड़ urbun Famous bhojnalay
नांदेड़ बिलोली Rural बालाजी कैंटीन
नांदेड़ हदगांव Rural शिवपार्वती भोजनालय

शिव भोजन थाली योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • Shiv Bhojan Thali के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको योजना का एप डाउनलोड करना होगा.
  • ये एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. Click Here to Download App
  • इसके बाद आपको योजना का आवेदन फॉर्म भरना है. इसमें सभी ज़रूरी जानकारी भरें और सबमिट बटन दबा दें.
  • आप इस एप के जरिए अपने सबसे पास के थाली सेंटर का भी पता सकते हैं.

शिव भोजन थाली योजना पार्सेल प्रोसेस 

Parcel Process for Shiv Bhojan Thali Schme
Shiv Bhojan Thali Yojna के तहत पार्सेल भी की जा रही है. सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए लोगों के लिए थाली पार्सेल कर रही है. कोई भी व्यक्ति जिसने योजना के लिए आवेदन किया है. वह अपने नज़दीकी eatery से थाली पार्सेल ले सकते हैं.

FAQs

Q. शिव भोजन थाली योजना की कीमत क्या है?

Ans. महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई गई शिव भोजन थाली की कीमत सिर्फ पांच रूपये है हालांकि सरकार की तरफ से फिलहाल एक महीने के लिए थाली बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है.

Q. योजना का उद्देश्य क्या है?

Ans. योजना का उद्देश्य लॉकडाउन के चलते भोजन जुटाने में परेशानियों का सामना कर रहे लोगों को सस्ता एवं गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराना है.

Q. योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं

Ans. योजना का लाभ लेने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा लॉन्च किए गए एप के जरिए भोजन थाली योजना के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद लोग अपने नज़दीकी सेंटर से जा कर थाली पार्सेल ले सकते हैं.

Also Check – Post Office Double Money Scheme 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *