महाराष्ट्र शिव भोजन थाली योजना ।। Maharashtra Shiv Bhojan Thali Yojana ।। Apply Online।। Thali Menu।। थाली पार्सेल ।। भोजन थाली किमत (Price), शिव भोजन थाली स्कीम फॉर्म रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, थाली पार्सेल प्रोसेस
महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र शिव भोजन थाली योजना (Maharashtra Shiv Bhojan Thali Yojana ) की शुरूआत की है. ये योजना उन लोगों के लिए है जिनके लॉकडाउन लगने के कारण सभी आय के साधन बंद हो गए और उन्हें अपने भोजन (Bhojan) का बंदोबस्त करने में मुश्किल हो रही है. इस योजना के अंतर्गत ज़रूरतमंदो लोगों के लिए बहुत ही कम कीमत (Low Price) पर खाने की थाली (Bojan Thali) उपलब्ध कराई जा रही है.राज्य सरकार ने योजना देश में पहली बार लॉकडाउन Lockdown लगाने के दौरान 2020 में ही शुरू कर दी थी. अब इस योजना को एक साल भी पूरा हो गया है. इस एक साल में राज्य सरकार (State Govt) ने लोगों को 992 सेंटरों में 3 करोड़ थाली उपलब्ध कराई हैं. इस योजना पर सरकार ने 86 करोड़ रूपये खर्च किए हैं हालांकि सरकार ने इस पिछली योजना में कुछ बदलाव किए हैं.
Maharashtra Shiv Bhojan Thali Yojana 2022 Short Details: | |
Name of Program | Maharashtra Shiv Bhojan Thali Scheme |
Topic | महाराष्ट्र शिव भोजन थाली योजना 2022 |
Details About | Scheme, Benefits, Features, Application Form Date, Registration Process |
Issued by | State Government |
Benefits | इस योजना के अंतर्गत ज़रूरतमंदो लोगों के लिए बहुत ही कम कीमत पर खाने की थाली उपलब्ध कराई जा रही है |
लाभार्थी | महाराष्ट्र के नागरिक |
Table of Contents
About महाराष्ट्र शिव भोजन थाली योजना
About Maharashtra Shiv Bhojan Thali Scheme | |
पहले Maharashtra Shiv Bhojan Thali योजना के तहत एक थाली 10 रूपये में मिल रही थी लेकिन अब यही थाली (Thali) सिर्फ 5 रूपये में उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा food security scheme के तहत 7 करोड़ लाभार्थियों को एक महीने के लिए तीन किलो गेहूं और सात किलो चावल भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ज़रूरतमंद लोग इस Shiv Bhojan Thali योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply) कर सकते हैं. इसके बाद वह अपने नज़दीकी सेंटर में जा कर बहुत ही कम पैसे दे कर इस थाली को खरीद पाएंगे. |
भोजन थाली की कीमत
Shiv Bhojan Thali Price |
साल 2020 में चलाई गई शिव भोजना थाली योजना की कीमत पहले 10 रूपये थी लेकिन अब इसकी कीमत आधी कर सिर्फ पांच रूपये कर दी गई है. अब वह थाली जो शहरों में 45 रूपये और ग्रामीण इलाकों में 35 रूपये में बेची जा रही है, योजना के तहत यही थाली पांच रूपये में दी जाएगी. शिव भोजना योजना के तहत इन थालियों को ठाकरे अन्न-रथ वैन के जरिए सभी सेंटरों में भेजी जा रही है. |
शिव भोजन थाली योजना मेनू
Shiv Bhojan Thali Scheme Menu |
शिव भोजन थाली योजना के अंतर्गत एक थाली में निम्न भोजन दिया जाएगा.
इस योजना के तहत थाली मेन्यू रोज़ बदलता रहता है और बिना किसी भेदभाव के सभी ज़रूरतमंद लोगों को थाली दी जाएगी. |
कैसे बांटी जाएंगी शिव भोजन थाली
Shiv Bhojan (Food) Plate Distributed |
शिव भोजना थाली योजना के तहत प्रत्येक जिला मुख्यालय में कम से कम एक सेंटर खोला गया है. यहां पहले रोज़ दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक थाली परोसी जा रही थी लेकिन अब इस समय को बढ़ा दिया है. अह सेंटरों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक भोजन लिया जा सकेगा. इसके अलावा कुछ चुनी हुई जगहों पर अन्न-रथ वैन के जरिए भी थाली बांटी जाएंगी. सरकार की ये योजना 125 सेंटरों में शुरू हो चुकी है. फिलहाल मुंबई के नायर, KEM, सायन अस्पातल, धारावी महिला बचत गेट में योजना चल रही है. |
केंद्र सूची & Near By Location शिव भोजन थाली स्कीम
Centre List Under Shiv Bhojan Thali Scheme & Nearby Location |
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट़्र सरकार की शुरू की गई शिव थाली योजना के तहत सरकार ने कम से कम एक महीनें के लिए थाली बिल्कुल मुफ्त कर दी है. लोगों को ये थाली पार्सेल के रूप में दी जाएगी जबकि इसके बाद लोगों को पांच रूपये प्रत्येक थाली पर चुकाने होंगे. सरकार ने इसके लिए राज्य में 893 सेंटर स्थापित किए हैं. इस सेंटरों की सूची इस प्रकार है-
|
शिव भोजन थाली योजना के लिए आवेदन कैसे करें
- Shiv Bhojan Thali के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको योजना का एप डाउनलोड करना होगा.
- ये एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. Click Here to Download App
- इसके बाद आपको योजना का आवेदन फॉर्म भरना है. इसमें सभी ज़रूरी जानकारी भरें और सबमिट बटन दबा दें.
- आप इस एप के जरिए अपने सबसे पास के थाली सेंटर का भी पता सकते हैं.
शिव भोजन थाली योजना पार्सेल प्रोसेस
Parcel Process for Shiv Bhojan Thali Schme |
Shiv Bhojan Thali Yojna के तहत पार्सेल भी की जा रही है. सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए लोगों के लिए थाली पार्सेल कर रही है. कोई भी व्यक्ति जिसने योजना के लिए आवेदन किया है. वह अपने नज़दीकी eatery से थाली पार्सेल ले सकते हैं. |
FAQs |
Q. शिव भोजन थाली योजना की कीमत क्या है? Ans. महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई गई शिव भोजन थाली की कीमत सिर्फ पांच रूपये है हालांकि सरकार की तरफ से फिलहाल एक महीने के लिए थाली बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है. Q. योजना का उद्देश्य क्या है? Ans. योजना का उद्देश्य लॉकडाउन के चलते भोजन जुटाने में परेशानियों का सामना कर रहे लोगों को सस्ता एवं गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराना है. Q. योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं Ans. योजना का लाभ लेने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा लॉन्च किए गए एप के जरिए भोजन थाली योजना के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद लोग अपने नज़दीकी सेंटर से जा कर थाली पार्सेल ले सकते हैं. |
Also Check – Post Office Double Money Scheme 2022